Nojoto: Largest Storytelling Platform
dheerajyadav5108
  • 298Stories
  • 129Followers
  • 2.7KLove
    37Views

dheeraj yadav

Sayri writer ##dheerajyadav# #DM for any suggestions 8299027652#

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
c35164b60194171d300173714229f52a

dheeraj yadav

मैं यकीन का चश्मा लगाए हुए हूं।
टूटे ख्वाबों को अपनी तकिए तले छुपाए हुए हूं।

मैं रूठा बैठा हूं खुद से ही।
मैं खुद से ही खुद को मनाए हुए हूं।

हूं ठीक मैं, मुझे कुछ हुआ नहीं है।
मैं उम्मीद खुद से ही एक लगाए हुए हूं।

दौड़ नहीं है जिंदगी, की जितना ही जरूरी है।
मैं खुद को ये बात समझाए हुए हूं।

यकीन है मुझे कि ख्वाब मेरे नजदीक हैं।
बस अब मैं एक कोशिश को गले लगाए हुए हूं।

मैं यकीन का चश्मा लगाए हुए हूं।
मुस्कुराहटों से दोस्ती निभाए हुए हूं।

©dheeraj yadav लव
#adventure
c35164b60194171d300173714229f52a

dheeraj yadav

फट गई जिंदगी की किताब सपने सिलते सिलते,
उनको प्यार भी हमसे सिर्फ मतलब को हुआ।
नहीं उम्मीद बची उनसे अब मुझे कुछ भी,
वो मरते हैं पैसों पर तो अब उस पर ही मरे।

©dheeraj yadav पैसा 

#walkalone
c35164b60194171d300173714229f52a

dheeraj yadav

किसने लगाई अपने ख्वाहिशों के पुलंदे में आग,
फरवरी की शुरुआत में ही मौसम गर्म हो गया।

©dheeraj yadav h

#SunSet
c35164b60194171d300173714229f52a

dheeraj yadav

कुछ दोस्त ऐसे भी होते है, जिनसे न चाह कर भी दूर रहना पड़ता है ।
 कुछ दोस्त ऐसे होते है जिनसे चाह कर ही सही मगर दूर रहना अच्छा होता है।
 *निष्कर्ष* - _सौ बात की एक बात लोगों से दूर रहना ही अच्छा होता है।_ 
 _"ये दुनिया मतलब का मेला है, यहां मिलता हर कोई अकेला है।"_

©dheeraj yadav yo

#walkalone
c35164b60194171d300173714229f52a

dheeraj yadav

हजारों कमियां होंगी मुझमें,
मगर औरों सा मैं झूंठा तो नहीं।

©dheeraj yadav hj

#alone
c35164b60194171d300173714229f52a

dheeraj yadav

वो बोलते रहेंगे ना तुम्हारे बिन जी सकेंगे।
इस बात के मतलब में मतलब कई मिलेंगे।
ये न होंगे उस जगह जहां तुम्हें जरूरत होगी।
अपने मतलब में ये फिर हंस कर गले मिलेंगे।

©dheeraj yadav hu

#Morning
c35164b60194171d300173714229f52a

dheeraj yadav

शायद कोई समझेगा नही।
तकलीफ होती है ,डर लगता है हमें भी।
जब मेहनत हम करें, और हासिल कुछ न हो।
सहन कर लेते है अकेले, सारी तकलीफें हम।
जब सब कहने को साथ हों, मगर कोई साथ न हो।
हर पल फिर भी हम हंस कर गुजारते हैं सामने।
वो जताए और तुम्हें उस पर बोझ होने का एहसास भी हो।
ऐसे ही कट रही है हमारी जिंदगी यहां पर।
काश ऐसा भी हो हम मरें और उन्हे एहसास भी न हो।

©dheeraj yadav hai
#Missing
c35164b60194171d300173714229f52a

dheeraj yadav

जाना कहां था न जाने कहां जा रहा हूं।
करना क्या था न जाने क्या कर रहा हूं।
लिखनी थी किस्मत अपनी खुद से।
अभी तक खुद की लकीरें पढ़ रहा हूं।
नाराज हूं मैं सबसे यहां पर।
फिर भी मैं खुद से लड़ रहा हूं।
हासिल नहीं किया कुछ भी मगर।
सब कुछ ही खोने से डर रहा हूं।
इन धड़कनों पर मत जाओ मेरी।
हूं जिंदा मगर अंदर अंदर से मर रहा हूं।

30-12-2022

©dheeraj yadav yo

#Rose
c35164b60194171d300173714229f52a

dheeraj yadav

तुम सा कोई न शिक्षक, हम सा कोई न शिष्य हुआ।
हे कृष्ण तुम तो परमात्मा हो, मैं धन्य हुआ जो मित्र हुआ।
करना नही था कुछ रण में तुम्हे, पर राह तुम्ही दिखलाते रहे।
भटका मैं जहां भी तनिक राह से, तुम हमको मार्ग दिखाते रहे।
कपटी दुराचारियों की रण भूमि में, तुम धर्म की राह दिखाते रहे।
तुम सा न कोई शिक्षक, हम सा न कोई शिष्य हुआ।
थे मार्ग बहुत जहां भटका मैं, तुम धर्म का पाठ पढ़ाते रहे।
जहां बढ़ा अधर्मों का बल निश्चल, तुम धर्म को वहां जिताते रहे।
ले लिया श्राप खुद के विनाश का, पर अधर्म नही बसने दिया।
हे कृष्ण तुम तो परमात्मा थे, सब जान बूझ कर तुमने किया।
तुम सा न कोई शिक्षक, हम सा न कोई शिष्य हुआ।
हम पांच अकेले सौ पर भारी, ऐसा विश्वास जगाया था।
न होते तुम साथ अगर, तो युद्ध से मन अकुलाया था।
थे सभी तो अपने भाई भाई, इस बात से दिल थर्राया था।
कैसे मारते हम उनको, वो अपने ताऊ के बेटे थे।
अधर्म बस गया था उनमें, तो धर्म की राह दिखाने को।
हे माधव तुम खुद आ बैठे, मेरे रथ को चलाने को।
हे कृष्ण तुम तो परमात्मा हो, मैं धन्य हुआ जो मित्र हुआ।

©dheeraj yadav कृष्ण

#Krishna

कृष्ण #Krishna #कविता

8 Love

c35164b60194171d300173714229f52a

dheeraj yadav

रैना ये रात अच्छी है, सुबह का इंतजार कौन करे,
तुम साथ हो मेरे, किसी और को याद क्यों करें।
ये टिमटिमाते तारे, वो चंद्रमा की उजली किरण,
सहलाते मेरे बालों को, पर नींद से मिलाप कौन करे।
यूं ही गिनते रहें तारों को, हम उंगलियां लड़ाते रहें,
प्यार की हर शर्त को,हम हंस के निभाते रहें।
ये टूटा कोई तारा यहां, या दिल कोई टूटा है,
टूटे हुए से मांग कर कुछ, क्यों उसे रुसवा करें।
ये रात अच्छी है, चलो हम इश्क की बाजी चलें,
आधी चाल तुम चलो, आधी चाल हम चलें।।

©dheeraj yadav रैना

#Raina

0 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile