""
"Nojoto ऐप हमारा बहुत ही प्यारा
सब के दिलो का हाल बताता
सुबह शाम हम सब यहां आते
अपने अपने कविता, कहानी और विचार,
अपनी अपनी भाषा में लिखते और कहते
सब एक दूसरे के विचारों को सुनते और समझते
मन भाव को एक दूसरे से साझा करते
एक दूसरे का हौसला हम सब बढ़ाते
बाकी सारे सोशियल मीडिया ऐप्स में हैं
अनेकों प्रकार के ऐब,
कोई चीनी तो कोइ अमरीकन सब विदेशी हैं
कोई डाटा चुराता तो कोई इंफॉर्मेशन चुराता
हमारा प्यारा nojoto है शुद्ध देशी भारतीय
बेखौफ होकर लिखते हम सब अपना लेख
करें हम इस का खूब प्रचार प्रसार
छा जाए पूरी दुनिया में nojoto का नाम
- Azad ताहीर"