Nojoto: Largest Storytelling Platform
yudhisthiriasaca4910
  • 68Stories
  • 142Followers
  • 1.1KLove
    583Views

alka yadav

writer Instagram- mr.andmrs.yadav1 (alka yadav )

https://youtu.be/ECgiIjWWY8w

  • Popular
  • Latest
  • Video
cc099d0e64454de7007bd39feb98b48d

alka yadav

नारी हूं
नारी ही रहने दो हमे
हममे अपनी शक्ति है
पुरुषों से तुलना मत करो हमे
मत कहो
पुरूषों की तरह काम करती है
हमारा भी अपना अस्तित्व है
हर नारी मे एक रोशनी वास करती है
बहुत बुरा लगता है
जब कोई कहता है
अरे वह(नारी) तो पुरुषों को भी मात दे दी
हम तो खुद मे बेमिसाल है
सिर्फ इतना ही कहो
एक नारी ने कमाल कर दी

Alka yadav

9 Love

cc099d0e64454de7007bd39feb98b48d

alka yadav

दीदार -ए-तलब खत्म होता है जब,
देखती है नजरे मुस्कुराते है लब।।


Alka yadav #follow #nojoto #quotes #lovequotes #love #dil #life #mohabbat #ishq
cc099d0e64454de7007bd39feb98b48d

alka yadav

तेरे शहर कभी आऊंगा, पहले उसका पता  दे...
तेरे दिल के कोने मे ना सही, तेरी यादो मे तो सहारा दे.. 

दिल का सच्चा हु मगर इसमें थोड़ी अपनी गवाही दे 
पूरी जिंदगी मेरे साथ ना सही, थोड़े दिन की वफाई तो दे.. 

हजारों घूमते है तेरे आगे पीछे अब मे कहा बेठू वो बता दे
तेरे साथ को भी तरसते है लोग मगर मुझे तेरे हाथो की सजा तो दे.. 

बता क्या लिखू तेरे बारे मे तू थोड़ी उसकी वजह दे 
लिख दू पूरी ग़ज़ल की ख़िताब मगर अपने दिल मे थोड़ी जगह तो दे....



Alka yadav

9 Love

cc099d0e64454de7007bd39feb98b48d

alka yadav

गुजरते मंजर को फिर से भिगोया हैं,
कुछ चंद लम्हों के लिए फिर से रोया है ।
दासताँ थी कि पतझड़ में सो जाएँगे गिरकर,
कि सूखे मौसम में भी घटाओं ने उसे फिर से भिगोया है ।। 
        

Alka yadav

10 Love

cc099d0e64454de7007bd39feb98b48d

alka yadav

तुझे पाने की आरज़ू में खोने लगा हूं,
शायद मैं भी तेरी तरह किसी का होने लगा हूं,
ओर तुम कहते थे किसी के लायक नहीं तुम,
शायद मैं एक नालायक का होने लगा हूं।



Alka yadav

8 Love

cc099d0e64454de7007bd39feb98b48d

alka yadav

बीते वक़्त ने पैरों के निशा छोड़े हैं क्या
आने वाले वक़्त ने ख़्वाब जोड़े हैं क्या
क्यों फ़िक्र में हैं तू आज और कल की
घर बनाने वाले हाथों ने दिल तोड़े है क्या


Alka yadav

8 Love

cc099d0e64454de7007bd39feb98b48d

alka yadav

मेरा, अम्बर और अनंत का, कुछ ऐसा याराना था,
टूट गयी रस्सी पूरी मगर, बल का न जाना था..!!



Alka yadav

8 Love

cc099d0e64454de7007bd39feb98b48d

alka yadav

दिए जख़्म तूने, मुझे हजार है,
आशिकों की पीछे, तेरे कतार है;
मगर मैं, कैसे कुछ कहता तुझे,
तू तो आखरी, मोहोंब्बत है मेरी..!!

ख़ामोशी में लबों पे, बातें है तेरी,
सोने नहीं देती, वो यादें है तेरी;
तुझे मैं कैसे भुला दु, ए दिलरुबा,
तू तो आखरी, मोहोंब्बत है मेरी..!!

जुल्फे तेरी, पागल मुझे बनाती थी,
निगाहें तेरी घायल मुझे, गहरा करती थी;
कैसे भुला दु में तुझे, ए मेरी मोहोंब्बत,
घाव पे मेरे, तू ही तो मरहम बनकर, 
सवर जाती थी..!!

तेरे संग बितायी, वो शामें याद आती है,
साथ उसके ढेर सारी, फरियाद लाती है;
जो एक पल भी नही रहती थी हमारे बगैर,
न जाने कैसे अब मेरे बिना उसकी जिंदगी, 
दिन-ब-दिन गुजर जाती है..!!


Alka yadav

9 Love

cc099d0e64454de7007bd39feb98b48d

alka yadav

कोई वहशी दरिंदा ये क्या कदम उठा गया,,
लडक़ी की जिंदगी से रंगों को मिटा गया,,
पैदा होने से पहले ही सवालों के कटघरे में आ गयी,,
बिना जुर्म न जाने किस जुर्म की सजा वो पा गयी,,
नौ महीने गर्भ में आराम से रह लेने के बाद,,
एक दिन उसे दुनिया में आखिर आना पड़ा,,
आंखें खुलने से पहले ही करनी पड़ी जदोजहद,,
इंसानी रूप में कसाईयों से खुद को बचाना पड़ा,,
वक़्त का पहिया घूमता रहा वो जवान होने लगी,,
दुनिया के हाव भाव से थोड़ी पहचान होने लगी,,
अपने घर में जीना पड़ गया उसे घुट घुटकर,,
कैसा नसीब है मेरा खुदा अकेले में वो रोने लगी,,
माँ की नजरों में उसके लिए बस प्यार बरसता था,,
बाप-चाचा,ताऊ के लिए जिसका प्यार तरसता था,,
सब उसे अपशब्दों से सारा दिन पुकारते थे,,
हमारे घर पैदा हो गयी कहकर दुत्कारते थे,,
 उस किस्मत की मारी के जीवन में रंग कभी छाए नही,,
फाल्गुन वाली होली के रँग भी हिस्से में आए नही,,
 फ़क़त बस नारी की इतनी सी कहानी है,,
बिना रँगों के ही अपनी जिंदगी बितानी है,,


Alka yadav

9 Love

cc099d0e64454de7007bd39feb98b48d

alka yadav

ज़माने में रहकर ,ज़माने की बात करता हुँ
ख्वाबों में नहीं रहता,हक़ की बात करता हुँ
ज़माने की इन रस्मों से परे है क़िरदार मेरा
मैं मुश्किल सफ़र में हंसी की बात करता हूँ



Alka yadav #poetry #poem #writer #nojoto #inspirationalquotes
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile