Nojoto: Largest Storytelling Platform
shoheabalam6911
  • 1.1KStories
  • 1.6KFollowers
  • 11.9KLove
    28.3KViews

Shoheb alam shayar jaipuri

thokre bhut milegi raho me gir ke uthna seekh par to koi bhi kaat sakta hai hoslo se udna seekh

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
ce2145a6f29bf78e7591bf9b47e73642

Shoheb alam shayar jaipuri

Blue Moon आदाब ए मोहब्बत सिखाना पड़ेगा
मोहब्बत किसे कहते है बताना पड़ेगा

नमाज़ ए मोहब्बत अदा करने के लिए
अपना दिल सजदे में झुकाना पड़ेगा

और दिल के दर्द का अहसास ऐसे नही होगा
दिल का दर्द समझने के लिए किसीसे दिल लगाना पड़ेगा

पहले लोग देख कर समझ लेते थे प्यार आंखों में
अब अगर प्यार है तो जताना पड़ेगा

पहले लोग जान लेते थे बिन बोले तकलीफ़ दिल की
अब अफ़सोस हाल ए दिल सुनाना पड़ेगा
 
गम ए दिल का इलाज कही है ही नही
बताओ ये दिल का दर्द किसको दिखाना पड़ेगा

किसके उदास होंटो की हसीं के लिए
अब खामखा मुस्कुराना पड़ेगा

किसके घर की रौशनी के लिए
आलम अपना दिल जलाना पड़ेगा

©Shoheb alam shayar jaipuri
  #bluemoon
ce2145a6f29bf78e7591bf9b47e73642

Shoheb alam shayar jaipuri

Meri Mati Mera Desh कभी मिलो तो दिल से मिलना मुझसे
मतलबी लोगो को मैं दिल से निकाल देता हु

बिना मतलब के जो मुझपर जान देते है
ऐसे लोगो को मैं झुक कर सलाम कहता हु

जो दौलत बाट कर तुम खुशी से खूब उछलते हो
ऐसी दौलत को मैं बिल्कुल हराम कहता हु

किसिका मार कर हक़ जो तुमने घर सजाया है
ऐसी सजावट पे मैं नालते हज़ार कहता हु

और बड़े नादान हो तुम लोग जो किसिका दिल दुखातो हो
तुम्हारी इस बदसुलूकी को मैं सरेआम कहता हु

जो किसिका खाकर भी कहते है कुछ नही खाया
ऐसे बेहुदा लोगो को मैं नमक हराम कहता हु

©Shoheb alam shayar jaipuri
  #MeriMatiMeraDesh
ce2145a6f29bf78e7591bf9b47e73642

Shoheb alam shayar jaipuri

उनके हिस्से में कभी जन्नत नही होती
के जिनके दिलो में मां की मोहब्बत नही होती

और हम तो कब के बर्बाद हो गए होते
अगर मां की दुआओं में ताक़त नही होती

हमारा घर भी विरान जैसा नज़र आता
अगर घर में मां जैसी नेअमत नही होती

यू तो दौलत ए तमाम है जहां भर में
लेकिन मां जैसी कोई दौलत नही होती

रब अगर बड़ता नही मां की अज़मत को
फिर मां के कदमों में हमारी जन्नत नही होती

ज़रा सोचो फिर हम कहा जाते
मां के क़दमों में अगर जन्नत नही होती

©Shoheb alam shayar jaipuri
  #beautifulhouse
ce2145a6f29bf78e7591bf9b47e73642

Shoheb alam shayar jaipuri

अब तो इश्क से कोई राबता ही नही
फिर ये वादियां क्यू बुलाती है मुझे

जिस शाम हम बिछड़े थे कभी उससे
वो शाम आज भी रुलाती है मुझे

उसकी हर आहट पर कभी दिल झूम उठता था
आज उसकी हर आहट क्यू डराती है मुझे

कभी याद करता था उसे तो सुकून मिलता था
आज फकत उसकी याद क्यू रुलाती है मुझे

कभी सुनता था इस फोन पर उसकी प्यारी बाते
आज इस फोन की रिंगटोन भी डराती है मुझे

अब न लिखना किसी शाम पर कोई ग़ज़ल
ये शाम हर शाम जिंदा जलाती है मुझे

©Shoheb alam shayar jaipuri
  #SunSet
ce2145a6f29bf78e7591bf9b47e73642

Shoheb alam shayar jaipuri

एक कश्ती के सवार थे हम दोनो
यानी प्यार के तलबगार थे हम दोनो

खुशी चेहरे से हमेशा झलकती थी
एक दूसरे का खुमार थे हम दोनो

और किसीकी हमदर्दी नही चाहिए थी हमे
एक दूसरे के गमखार थे हम दोनो

हमारा तआल्लुक जुगनुओ से था
बस फकत रौशनी के तलबगार थे हम दोनो

जब क़रीब आए तब पता चला
एक दूसरे के लिए कितने बेकरार थे हम दोनो

आंखे क्यू ना थकी थकी सी हो हमारी 
ख्वाब में एक दूसरे के दिदार थे हम दोनो

जब जुदा हुए तो सबने देखा
किस क़दर अश्क बार थे हम दोनो

©Shoheb alam shayar jaipuri
  #SunSet
ce2145a6f29bf78e7591bf9b47e73642

Shoheb alam shayar jaipuri

orange string love light दिल की गली में चांद निकलेगा
यानी मेरे दिल का अरमान निकलेगा

कभी खोलना मेरे दिल की तिजोरी तुम
उसमे तुम्हारे लिए खुशियों का सामान निकलेगा

तुम चाहो तो तफ्तीश कर के देखलो
मुझे यक़ीन है मेरा दुश्मन मेरा खानदान निकलेगा

आंख बंद करके जिसपे भरोसा किया था मैंने
क्या ख़बर थी वो आस्तीन का साप निकलेगा

किसीके समझाने से कुछ नही होगा
ये दिल का दर्द है अपने आप निकलेगा

मैने कहा था बहुत पहले तुमसे
ज़ख्म देने वाला कोई ख़ास निकलेगा

बस ये सोच कर आया हूं तसल्ली देने
मुझे यक़ीन था तेरा दिल उदास निकलेगा

यहां तो हर तरफ नफ़रत का गुबार है
देखना दुश्मन यही कही आस पास निकलेगा

©Shoheb alam shayar jaipuri
  #lovelight
ce2145a6f29bf78e7591bf9b47e73642

Shoheb alam shayar jaipuri

हादसा देखा था जो कई बरसों पहले
मेरी आंखों से वो नही मंजर निकले

कोशिशें लाख की और कई जतन भी किए
मगर दिल के ज़ख्म दिल में रहे नही बाहर निकले

बहुत अच्छा समझ कर जिन हाथों को चूमा मैने
आज उन्ही हाथों में मेरे दोस्त खंजर निकले

जो बचाते रहे खुद को इश्क़ की नज़रों से
हा वही मेरे सब दोस्त किस्मत के सिकंदर निकले

हम होते रहे जिनकी सूरत पर निसार
दिल उनके मगर मेरे दोस्त पत्थर निकले

कपड़े ऐसे जिनके के एक सिलवट भी नही
किरदार उनके मगर बद से बत्तर निकले

©Shoheb alam shayar jaipuri #happypromiseday
ce2145a6f29bf78e7591bf9b47e73642

Shoheb alam shayar jaipuri

heart कितनी चाहत हमारे दिल में है
तुमको ऐसे बता नही सकता 

तुम जो आजाओ मेरी किस्मत में
दिल किसीसे लगा नही सकता

मेरे दिल का सुकून तेरा चेहरा
आंख तुझे हटा नही सकता

तुझको देखू नही कसम तेरी
सांस सीने में आ नही सकता

लाख चाहे जलादे खत तू सनम
इश्क़ मेरा मिटा नही सकता

जितने चाहे तू सब जतन करले
मुझको लेकिन भुला नही सकता

तेरी चाहत हमारे दिल में है
दिल को ऐसे रुला नही सकता

कितनी चाहत हमारे दिल में है
तुमको ऐसे बता नही सकता

©Shoheb alam shayar jaipuri #Heart
ce2145a6f29bf78e7591bf9b47e73642

Shoheb alam shayar jaipuri

orange string love light तुम्हारे जिस्म से नही रूह से रिश्ता बना हमारा है
तुम्हारे बाद हमने किसको भला पुकारा है

खून के कतरो और हर एक रग से सनम
तुम्हे निकाल कर देखा तो सब खसारा है

ये मैं हु और ये मेरा वजूद 
तुम जिसपे हांथ रख दो सब तुम्हारा है

ये रंग ये नूर ये रौनक ए ये जाम 
महफ़िल में जो है सब तुम्हारा है

तुम्हारे छूने से दौड़ता है रगो का खून
हमारा तुम्हारे बगैर कब गुजारा है

©Shoheb alam shayar jaipuri #lovelight
ce2145a6f29bf78e7591bf9b47e73642

Shoheb alam shayar jaipuri

heart होश वालों के होश ठिकाने लगा करते है
जब तुम्हारे चेहरे से कई परदे हटा करते है

तुम्हारे जिस्म को छूकर जो हवा आती
उस हवा से फूल बागों में खिला करते है

एक वो है जो चैन की नींद सो रहे है
एक हम है जो तारो को गिन गिन के थका करते है

कभी मिलो तो मैं दिखाऊं तुमको
तुम्हारी याद के आंसू हर वक्त आंखों में रहा करते है

अजियत देने से पहले जरा सोच लेना
दर्द कई मेरे सीने में रहा करते है

हमारी बात पे कुछ तो एतबार करो तुम
हम आशिक़ है सिर्फ वफा करते है

मैं उनसे कोसो दूर चला जाता हु
जो मेरे साथ बेवजाह दगा करते है

तुम्हे तो इस बात का जरा भी अंदाजा नही
गम कितने मेरे दामन में रहा करते है

©Shoheb alam shayar jaipuri
  #Heart
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile