Nojoto: Largest Storytelling Platform
mickunagar9255
  • 83Stories
  • 3.3KFollowers
  • 8.7KLove
    2.5KViews

Micku Nagar

मैं मुकेश कुमार नागर ( मिक्कू.. ) राजस्थान के झालावाड़ जिले के एक छोटे से गांव #चछलाव से ताल्लुक रखता हूं । गणित विषय से ड्रॉप आउट करने के बाद मनोविज्ञान में स्नातक पूर्ण किया है , वर्तमान में शिक्षा स्नातक (B.Ed) पूर्ण किया है कविताएं मुझे सरल बनाती है । प्रेम पर लिखना और पढ़ना पसंद है। किसी विरान जगह पर जाना पड़े तब भी मैं दो काम करना पसंद करूंगा - किताबें पढ़ना और बागवानी करना #MYSTERIOUS THOUGHTS पहला संकलन है जिसमें मेरी रचनाएं प्रकाशित हुई है । और पढ़ने के लिए बने रहे ......

m9636814359k.com

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
ce99af0090c61a3018b109a398c5fe0a

Micku Nagar

मैं तुम्हारे साथ 
            प्रकृति के सुंदर स्थानों पर घूमना चाहता हूं।
           झरनों का खूबसूरत संगीत सुनना चाहता हूं
             सागर की रेत पर तुम्हारे क़दमों के साथ 
                   पैरों के निशान छोड़ना चाहता हूं।
                   रात आसमान में तारे गिनना,
              कविताएँ बुनते हुए कहानियाँ लिखना 
                और बारिश की लय में नाचते गाते 
        तुम्हारी आँखों की गहराई में डूबना चाहता हूं।
            और अंत में तुम्हारी बाहों के आराम में 
                  सोना चाहता हूं यह सब मुझे
                    एक सपने की तरह लगता हैं
                  हसरत है कि इस सपने की कभी
                               सुबह ना हो ......
                   °°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
                           ----- मुकेश ----- #मैं चाहता हूं

#मैं चाहता हूं #कविता

16 Love

ce99af0090c61a3018b109a398c5fe0a

Micku Nagar

#ला ला ल ला ला

#ला ला ल ला ला

175 Views

ce99af0090c61a3018b109a398c5fe0a

Micku Nagar

#कुछ_नहीं_बदला
-------------------------
     आज सुबह जल्दी उठ गया था 
सूरज को निकलते हुए देखा , ठीक बिल्कुल 
वैसा ही -  जैसा हमेशा से देखता आया हूं
       थोड़ा सुकून मिला .....

मनपसंद किताब से थोड़ी गुफ्तगू कर ली 
देखा अभी तक मेरी किताबों को मैं पसंद हूं 
       कुछ नहीं बदला......

आज भी अपना खाना खुद बना कर खाया
रूम की सफाई की और मन किया तो सो लिया।
       गजब की नींद आयी यार....

कुछ सच्चे दोस्तो से बातें की , वो जानते है मुझे 
मनचाही  फिल्म दुबारा देख ली , दो गाने  भी सुने
        मेरी आदते नहीं बदली .....

थोड़ा समय खुद के साथ बिताया , कुछ बातें हुई खुद से
         दो नए फैसले लिए , खुद के लिए 
और अब कुछ नहीं बचा तो , कुछ लिख रहा हूं......

किसी के ज़िन्दगी में होने ना होने से कुछ नहीं बदलता
मेरे पास खुश होने के हजार विकल्प है ....
______________________________  
©️-----_ मुकेश _----- #कुछ_नहीं_बदला🙃🙃🙃 Vishwa Prakash SAYARI STAR AMIT YADAV सुुमन कवयित्री Meghna kapoor(Rajput) KajalSharawat

#कुछ_नहीं_बदला🙃🙃🙃 Vishwa Prakash SAYARI STAR AMIT YADAV सुुमन कवयित्री Meghna kapoor(Rajput) KajalSharawat #कविता #कुछ_नहीं_बदला🙃🙃🙃

22 Love

ce99af0090c61a3018b109a398c5fe0a

Micku Nagar

vhgfvhufddvvxvyrbvghvffvcccccccu #मृत्यु
ce99af0090c61a3018b109a398c5fe0a

Micku Nagar

--------------------------
वो देर तक देखते है मुझे
थोड़ा रुक कर सोचते है 
मेरी आंखो में झांकने की कोशिश करते है 
फिर संभलकर भविष्यवाणी करते है
मेरे कपड़े बेतरतीब है
मुझमें बालों को संवारने का 
सलीका नहीं हैं।
मेरे शब्द तीखे चुभते है।
मेरे चुनाव किसी के पल्ले न बंधते।
मेरे बहुत कम मित्र है,
मुझसे नाजुक रिश्ते संभाले नहीं जाते।
मुझे अंधेरा पसंद है
मुझे अकेलापन रास आता है।
में खामोशियों में....
खुद से बातें करता हूं।
मानसिक स्तर बदलता रहता है ।
खुद से नाराज़ रहता हूं।
मैं #असामाजिक हूं।
मुझमें बनावटीपन और दिखावा नहीं है
मैं खुद को और 
करीबियों को खुश रखता हूं।
सबको लगता है ....सबने कहा....
हां , मैं #पागल हूं
मुझे #पागलपन पसंद है क्योंकि
....... मैं ......
आसानी से #परिभाषित नहीं होना चाहता।
----------------------
.----- मुकेश ------. #मुझे#खुद#से प्यार #है।
ce99af0090c61a3018b109a398c5fe0a

Micku Nagar

आज आसमान शांत है 
हल्की मद्धम सी हवा बह रही है
चिड़िया चहचहाहट वाली आवाजें 
कोयल की कु.. कु..की कूक...
और उस पर सतरंगी मोर का
सुनहरे और मन को लालायित करने वाले
मौसम का आह्वान।
मानो मन की डाली हवा में झूम रही हो
जैसे टूट कर गिरना चाहती हो 
प्रेयसी की गोद में 
बेसब्र होकर आलिंगन करने के लिए।
भिनी भीनी सी हल्की मीठी 
मिट्ठी की खुशबू
उसकी देह से छूकर गुजरी हो जैसे।
तुम बांध लो अपनी ज़ुल्फ को 
में उलझना नहीं चाहता।
ये काली घटा के बरसने का सही वक़्त नहीं है
पंछी लौट रहे है अपने घर को 
तुम पिंजरे खोल दो
में भी रुक जाऊंगा तब 
जब कोई पिंजरा 
किसी पंछी की तलाश में तो निकले।
--------------------------------------------
 
--- मुकेश --
------------------ #तुम रोक को ना

#तुम रोक को ना #कविता

13 Love

ce99af0090c61a3018b109a398c5fe0a

Micku Nagar

सड़कों पर 
तेज़ दौड़ते भागते लोग
मायूस , उदास , थके और हारे हुए लोग
इनको देखकर 
हंसने , रोने अफसोस मनाने वाले लोग
चाहते हो क्या तुम उनका दुख बांटना
क्या ले सकोगे किसी की मायुसियत या
कर सकते हो उनकी थकान दूर
वो नहीं चाहते ऐसा कुछ भी तुमसे
हां नहीं चाहते
वो चाहते है बस उनके 
मन को तसल्ली देने वाला
मार्मिक आश्वासन की
"सब कुछ ठीक हो जाएगा"
हां बस इतना 
और कह देना तुम ,
                 की मुझे उदास चेहरे
बिल्कुल 
अच्छे नहीं लगते।
----------------------------------------

मुकेश
------- ##अहसास
ce99af0090c61a3018b109a398c5fe0a

Micku Nagar

तुम उजली रातों के चांद जैसी हो
सहसा मुस्कान लिए नज़र आता है जो
जितना पूरा , उतना ही अकेला
मैंने देखा है , हां देखा है मैंने
तुम्हारा अकेलापन, 
मैं तुम्हारे साथ हो जाना चाहता हूं।
**************
सुनो तुम 
बहुत शोर है तुम में ,
तुम्हारी दुनियां में बहुत उतार चढ़ाव है
लोगो ने बस तुम्हारी लहरे देखी है
समंदर सा गहरा है तुम्हारा मन
मैंने तुम्हारे अंतर्मन में झांका है।
पार किया है तुम्हारे
वेदनाओ के किनारों को।
में रुकना चाहता हूं इस बीच भंवर में
जहां खो जाता है सब कुछ 
हां सब कुछ , तुम्हारे साथ
**************
तुम बादलों जैसी हो 
एकदम घनघोर घटा 
जब भी मिलती हो मुझसे
तुम्हारी आंखे बरस जाती है
और में भीग जाता हूं 
गर्मी की तपन से लाल
सुर्ख जमीन पर
पहली बारिश का अहसास
होता है तुम्हारे होने से,
में मिट्ठी कि खुशबू सा महक जाता हूं।
तुमसे मिलकर , हां तुमसे मिलकर।
**************
सुना ना 
कितना कुछ है तुम में
हर बार कुछ अधूरा रह जाता है।
तुमसे मिलकर ही पूरा हो पाता हूं में
सच में बहुत प्रेम है 
सुना ना , बहुत प्रेम है तुमसे 
हां तुमसे।
************** #सुनो ! तुम्हें पता है?

#सुनो ! तुम्हें पता है? #कविता

16 Love

ce99af0090c61a3018b109a398c5fe0a

Micku Nagar

कुछ लोग गांव में  चर्चा कर रहे थे। 
उसे ढूंढ़ लिया गया है ।
हां शहर से बरामद किया गया उसे
जैसे चोरों को किया जाता है।
बहुत मारा गया , कुछ लोगो ने तय किया था 
जान से मार देना चाहिए इसे तो ।
समाज व घर का नाम खराब किया है इसने
ज़िंदा रखना ही पाप है इसे तो
******
फिर क्या 
कई सारी नई क्रियाएं की गई 
उसका आना जाना सीमित कर दिया गया।
उसकी स्वतंत्रता छीन ली गई
छोटी के फोन पर भी नजर रखी जाने लगी ।
जीन्स टी शर्ट और टीवी सीरियल तक
सब पर सेंसरशिप लगा दी गई।
घर ही बना दिया गया कोचिंग सेंटर
अब हर एक रिश्ता संदेहास्पद बन गया था 
गला घोंटा गया परिवार की सारी 
लडकियो के आगे बढ़ने के सपनों का
बना दी गई उनकी जिंदगी - एकदम बेरंग ।
जैसे दाब और बल लगाते है ठीक वैसे ही,
अब बारी थी क्रिया की प्रतिक्रिया होने कि 
***** 
फिर कोई ज़िद्दी लड़की भाग जाती है घर से। #घर से भागी गई लड़कियां

#घर से भागी गई लड़कियां #कविता

15 Love

ce99af0090c61a3018b109a398c5fe0a

Micku Nagar

कई दिनों से 
कलाई की एक नस में तीखा सा दर्द रहा है
डॉक्टर ने कहा - हाथ को सोते वक्त सिर और गाल के नीचे न रखें।अब हर रात सोते वक्त हथेली को गाल से दूर रखना याद रखता हूं पर गालो को लगता है हथेली के सिरहाने की लत लगी हो। पूरी रात मेरे नींद में जाने की ताक में रहती है।
इसे नस का दर्द बर्दाश्त है मगर गालो से दूरी नही।
****
पहले लगता था जिन बातों का मन में दमन हो चुका है वो कभी वापस नहीं उठेगी। लेकिन आज भी रात के तीसरे पहर तक वहीं सब दिमाग में चलता रहता है । सच में बहुत सुकून मिलता है तुम्हें सोच कर ही। जब मेरी कल्पनाएं इतनी उल्लासपूर्ण है तो हकीकत कैसी होगी ? अगर तुम दूर हो मुझसे तो तस्वीरों के सहारे ही तुम्हें जीवंत किया जा सकता है। मेरे पास भी है तुम्हारी एक तस्वीर लेकिन उसमे बहुत कुछ अधूरा है। 
 चलो भेज दो ना कोई अपनी पूरी तस्वीर । #AlvidaJumma
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile