Nojoto: Largest Storytelling Platform
bhavnapindari5926
  • 38Stories
  • 239Followers
  • 1.1KLove
    0Views

bhavna Pindari

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
d03981b9a7a7e175b02b228128d95eb1

bhavna Pindari

याद बहुत आता है दादा का गांव
 घूमते थे लहराते खेतों में हम नंगे पाव
 और जब थक जाते थे घूम कर बहुत 
फिर बैठ जाते फिर नीम की छांव।

 याद बहुत आता है दादा का गांव।।

 पर अब हम शहर में हैं
 गर्मी और धुएं के कहर में हैं
 हर रोज नए पहर में हैं ।
और अब हम शहर में है।।

सुना है दादा का गांव भीअब एक शहर हो गया है।
 लहराता सा जो खेत था वह बंजर हो गया है।
 नंगे पाव अब कोई दौड़ता नहीं उसमें 
क्योंकि दादा का गांव भी शहर हो गया।।



Bhavna pindari #village

51 Love

d03981b9a7a7e175b02b228128d95eb1

bhavna Pindari

वह मकान को अपना घर बना लेती है।
 अनजान लोगों के बीच अपना शहर बसा लेती है।।

 बेटी जब ससुराल जाती है 
बहू बन जाती है।।

 लोग कहते हैं घर की बहू है 
और वो उसे ,
बहू का घर बना देती है।।




 Bhavna pindari
,

42 Love

d03981b9a7a7e175b02b228128d95eb1

bhavna Pindari

यादों का घर ढल जा ए शाम घर जाना चाहता हूं 

मुदतो  हो गए उनसे मिले 
मिलकर उनकी आंखों में उतर जाना चाहता हूं।।

 जब ढल जाती है शाम
 तो रात हो जाती है।
 फिर उसके बाद घर की याद बहुत आती है।।

 निगाहें घर को, पर कदम सफर की तरफ जाते हैं।

 घर के लिए घर से निकलना है,
 मेरी मजबूरियां बताती है।




bhavna pindari #YaadonKaGhar
d03981b9a7a7e175b02b228128d95eb1

bhavna Pindari

Grandparents say  माथा लकीरों से भर आता है 
और चेहरा उम्र बताता है।

 बूढ़ा हो जाए शरीर गर तो
 फिर आराम चाहता है ।।

जैसे सूरज हर शाम ढलता है।
 जीवन में सुख दुख चलता है 

वैसे ही बचपन जवानी में
 और फिर जवानी बुढ़ापे में बदलता है।






Bhavna pindari

34 Love

d03981b9a7a7e175b02b228128d95eb1

bhavna Pindari

सत्य का वचन लिया
 अहिंसा का पाठ दिया

 देश की आजादी के लिए 
तूने गोरो को भगा दिया।।

 तूने गरीबों से प्यार किया।
 मानवता पर उपकार किया।

 सच्चाई की लाठी लेकर
 मेरे देश का उद्धार किया ।


बापू तुझे सत सत नमन।।




bhavna pindari #Gandhi

32 Love

d03981b9a7a7e175b02b228128d95eb1

bhavna Pindari

बापू तेरा कुर्ता था मैला,

हर मौसम एक धोती ओड लाया ।

और तू बेटा था बड़े घर का
 क्यो लाखों का सूट  छोड़ आया।

तेरे सपनों का भारत देख क्या हो गया है ?

लोग भूखे हो गए सियासत के,
 और तू इनके लिए अपनी रोटी छोड़ आया।





 bhavna pindari #GandhiJayanti2020
d03981b9a7a7e175b02b228128d95eb1

bhavna Pindari

खुद को सवारने की कहा उसे फुर्सत है।




 लेकिन  दुनिया में  मेरी मां ही  सबसे खूबसूरत है।।



Bhavna pindari #MothersDay
d03981b9a7a7e175b02b228128d95eb1

bhavna Pindari

मां के बिना एक निवाला नहीं खा पाता हूं।।




 और अब 


हर शाम मैं भूखे ही सो जाता हूं।।



bhavna pindari #MOTHER'SDAYSPECIAL

#Mother'SDAYSPECIAL

27 Love

d03981b9a7a7e175b02b228128d95eb1

bhavna Pindari

हर मुश्किल का हल ढूंढ लेता हू।

 जब छू कर घर से तेरे पैर निकलता हूं ।।


 तेरे कदमों में मेरी जान बसती है 

भूल जाता हूं  गमों को सभी  ,मां जब तू हंसती है।।





bhavna pindari #mothers_day
d03981b9a7a7e175b02b228128d95eb1

bhavna Pindari

तेरा  कर्ज अदा कर सकूं मैं,
 ये मुमकिन तो नहीं ।
पर तुझे खुश रखने का प्रयास करता हूं।

 तू जिए मेरी उम्र तक यहीअब रब से आस करता हूं ।

तू ना होगी जब तो क्या होगा मेरा
 ये मैं हर पल एहसास करता हूं ।

क्योंकि 

तू पहचान लेती है मेरी खामोशी दर्द में भी इसलिए मां तुझे मैं खास कहता हूं।।




Bhavna pindari #MothersDay
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile