Nojoto: Largest Storytelling Platform
diyashekhawat7065
  • 149Stories
  • 217Followers
  • 1.1KLove
    1.2LacViews

Divya Shekhawat.

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
daf3baa67c50fea5dc3bf8d54699dbdc

Divya Shekhawat.

वो मेरी माँ की माँ भी है जिसे अंजान ये दुनिया है
जो मुस्कुराती हु मै उनकी दुनिया मुस्कुराती है
जब करे कोई करे कोई मुझ पर खुस्सा वो सबको डाट लगती है

©Divya Shekhawat.

230 Views

daf3baa67c50fea5dc3bf8d54699dbdc

Divya Shekhawat.

मन डरता है मेरा तुम मैे से हम हों पाओगे क्या
होंगे जो मंडप पर वादे उसे निभा पओगे क्या
अंजान हु मै उस दुनिया से मुझे झल्कि देखोगे क्या
लेला मजनू के किस्से तो पडे है कही उनसे वाकीब करवाओगे क्या
मन डरता है मेरा तुम मैे से हम हों पाओगे क्या

©Divya Shekhawat.
daf3baa67c50fea5dc3bf8d54699dbdc

Divya Shekhawat.

मुड़ कर भी तो देखो तूम बिन अधूरी सी लगती हु
छोड़ कर गए हो तुम जब से खुद मे ही खोई सी लगती हु

दिन को रात कहती हु और रात को दिन मान बैठी हु
तुम होते तो मै यह कहती मै वो कहती अब यही राघ जपती हु


मुड़ कर भी तो देखो तूम बिन अधूरी सी लगती हु
छोड़ कर गए हो तुम जब से खुद मे ही खोई सी लगती हु

©Divya Shekhawat.

128 Views

daf3baa67c50fea5dc3bf8d54699dbdc

Divya Shekhawat.

यु तोह मुझे पसंद नही वो, पर जाने क्यों अपनासा लगता है
मुस्करा के बुलाह ले तो उसकी ओर खीची चली जाती हू

है तकरार की कहानियां कही भी हमारे बीच पर आये को परेशानी वो साथ लगता है
जब ना हो वो साथ मेरे अधूरी सी मै लगती हू

दूर रही वो मुझसे हर पल यह कहती हू पर दूर जाता है वो जाने क्यों उसकी तलास रही है
ना दिखे वो मुझेे तो हर मै पल गुमसुम रही हु

यु तोह मुझे पसंद नही वो, पर जाने क्यों अपनासा लगता है
मुस्करा के बुलाह ले तो उसकी ओर खीची चली जाती हू

©Divya Shekhawat.
daf3baa67c50fea5dc3bf8d54699dbdc

Divya Shekhawat.

अब कुछ खास करना नए सिरे से शुरुवात करना है
काले अक्षर से लिखी किस्मत अब सुनेरा करना है
देते है जो ताना मुझे अब जवाब उने भी करारा देना है

©Divya Shekhawat.

70,601 Views

daf3baa67c50fea5dc3bf8d54699dbdc

Divya Shekhawat.

हमें क्या मारोगे तुम हम तो आजादी के मस्ताने है 
सिर पर कफ़न बांध चले ज़िंदगी अब वतन के हवाले है

हमारी चिता से आग जलेगी कहा कहा से उसे बुझाओगे 
मिट जाएगी हस्ती तुम्हारी अब वतन में ऐसी लोह जलेंगे

©Divya Shekhawat.

45,238 Views

daf3baa67c50fea5dc3bf8d54699dbdc

Divya Shekhawat.

कभी सोचा नही था कुछ इस कदर बड़ जाएगा 
जो लगता था वो पुरी ज़िंदगी बन जाएग
लगा था युही मिली है नज़र है पलभर का साथ
नहीं पता उसके साथ युही अरसा निकल जाएगा

©Divya Shekhawat.
daf3baa67c50fea5dc3bf8d54699dbdc

Divya Shekhawat.

वो राते वो बाते वो हसीन मुलाकाते अक्सर याद आया करती है

जब हम प्रेम के पंछि को देखते है तो तुमे सोच होठों पर मुस्कुरात और आंखों में आंसु आ जाया करते है

जो पूछे कोई उन आंसु के वजह हम तुम पाते के जगह आंखों में कुछ चला गया है यह कह कर टाल दिया करते है

वो राते वो बाते वो हसीन मुलाकाते अक्सर याद आया करती है

जब हम देखते है प्रेम की कसम खाते हुए आजकल के हीर और रांझे को तो हम अतीत में जा कर लेते है 

तुम्हारे वादों से घंटो सवाल और जब कोई जवाब नही मिलता तो दिल उसे पेशी दे देता है

©Divya Shekhawat. #वो दिन बोहोत याद आए है 
#मिसिंग

#sunkissed

वो दिन बोहोत याद आए है #मिसिंग #sunkissed

10 Love

daf3baa67c50fea5dc3bf8d54699dbdc

Divya Shekhawat.

हमें मारो क्या तुम हम तो आजादी के मस्ताने है 
सिर पर कफ़न बांध चले ज़िंदगी अब वतन के ही नाम है

हमारी चिता से आग जली है कहा कहा से उसे बुझाओगे 
मिट जाएगी हस्ती तुम्हारी अब वतन में ऐसी लोह जलेगी

©Divya Shekhawat. #Darknight

11 Love

daf3baa67c50fea5dc3bf8d54699dbdc

Divya Shekhawat.

कर लू तुम से भी परदा या खुल के बता दू
राज़ कही दफन है मुझमें कहो तो सुना दू

हमसफर से पहले एक दोस्त चाहती हू
साथ दे जो मेरा ऐसा रहनुमा चाहती हू 

वादा में भी करती हु बड़ो जो आगे तुम
साथ तुम्हारा हर कदम पर दुगी 

जो थमो तुम हाथ मेरा छुटने मैं भी न दुगी
बस शर्त इतनी कुछ तुम समझना कुछ मुझे समझने देना

©Divya Shekhawat. #rishte

#Drops
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile