लेखक ,कवि ,छात्राध्यापक .. ((( मेरा परिचय ))) फैज़ाबाद में मैं रहता हूँ ,राहुल मेरा नाम । लिखना और पढ़ाना बस दो ही मेरे काम ।। ग्रेजुएशन मैंने कर लिया D.EL.ED. की पढ़ाई जारी है । शिक्षा का विस्तार करू अध्यापक बनने की तैयारी है ।। पापा की मैं जान हूँ ,पापा है मेरी जान । मैय्या मेरी ममता की मूर्ति ,भाई मेरी शान ।। जो कुछ मिला है प्रभु से बस हो जाये न अभिमान । सबसे मिल मिला के रहू ,आदत मेरी है देना सबको सम्मान ।। दोस्तों की क्या बात करू जो चुलबुले है नठखट जिनके अंदाज । तराने इनके खुशनुमा है मिलकर दुनिया खुश हो जाती है आज ।। इश्क़ विस्क का कोई चक्कर नहीं अपना तो हर किसी से प्रेम का नाता है । प्रेम की भाषा जो मुझसे बोले वो हर कोई मेरे मन को भाता है ।। ((( " कवि राहुल पाल "))) फ़ैज़ाबादी
Will restore all stories present before deactivation.
It may take sometime to restore your stories.