Nojoto: Largest Storytelling Platform
hariommishra5304
  • 154Stories
  • 4.4KFollowers
  • 11.0KLove
    2.2KViews

Hariom Mishra

Coauthor 1 : Kashish-ae-alfaaz 2:Thy Fate insta I'd lazy_person124

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
e1ec8c57e57d863abeb908b1e3fd2069

Hariom Mishra

जब से तुम गए तुम्हारे जैसा दोस्त मिलेगा कहाँ 
तब  से अकेला हो गया चले गए तुम उस जहाँ ।
तुम हमेशा मेरी लेखनी की तारीफ करते थे 
धन्यवाद देने के लिए ढूंढूं मैं कहाँ - कहाँ ।
तुम हमसे झगड़ा करते थे मेरे वक़्त के लिए 
नही पता था  तुम छोड़ कर चले जाओगे उस जहाँ ।
सच मे आज तुम्हारी कमी खल गई 
दिल को दिलासा देता रहा जहाँ-तहाँ  ।
आज तुमको बहुत याद किया 
 खोजता रहा पागलों की तरह यहाँ-वहाँ ।
उस जहाँ से भी मुझपर प्यार बनाये रखना 
मैं लापरवाह खोजता हूँ 
 हर चेहरे में तुम्हारे जैसा दोस्त कभी यहाँ कभी वहाँ ।
                                        ओम

©Hariom Mishra
e1ec8c57e57d863abeb908b1e3fd2069

Hariom Mishra

तू खुद को बदल चल ।
जिंदगी रूपी मार्ग पर
 बहुत कठिनाईं आयेगी थोड़ा संभल चल ।
तू मायूस क्यूँ होता है 
खुद का रास्ता बना और आगे बढ़ चल।
लोग करेंगे तेरे अच्छे कार्यों की बुराई
 उनको नजरअंदाज कर ।
तू अपने आप मे तूफान है
तो आगे बढ़ता जा हर मुश्किलों को चीरकर ।
रोज तू कुछ अच्छा कर 
बेहतर होगा तेरा आने वाला कल l
तू खुद का रास्ता बना 
और उन रास्तों में आने वाली समस्याओं से लड़ ।
तू खुद को थोड़ा बदल चल।
                           ओम

©Hariom Mishra #Thoughts

Thoughts

27 Love

e1ec8c57e57d863abeb908b1e3fd2069

Hariom Mishra

वो माँ का आँचल और खिलौनो के लिए रोना 
बेफिक्र वो खुले आसमान के नीचे छत पर सोना 
वो मेरे ईश्वर मेरी इच्छा है फिर से उस बचपन मे खोना ।
                      ओम

©Hariom Mishra #hills

17 Love

e1ec8c57e57d863abeb908b1e3fd2069

Hariom Mishra

तुमसे मिलकर लगा कि जीवन मुकम्मल हुआ
तो सुनो प्रिय अब तुमपर कोई  विश्वास नही ।
तुम्हारे लिए फिर से धड़के ये दिल 
साँसों में वो  एहसास नही ।
तुमको तो अच्छे अच्छे चेहरे पसंद हैं
तो सुनो प्रिय पहले जैसे अब तुम खास नही ।
साथ होकर भी और लोग से मीठी मीठी बाते करते
तो अब हमसे विश्वासघात नही ।
तुम्हारे चरित्र पर ऊँगली कभी न उठाऊंगा
लेकिन मेरे होने और न होने से तुमको कोई आभास नही ।
तुम अपनी जीवन में कुछ भी करो 
लेकिन सुनो प्रिय अब मेरे पर कोई अभ्यास नही ।
बहुत हैं  तुम अच्छे  चेहरे को चाहने वाले 
सच्चे दिल से कदर करने वाले आते तुमको रास नही 
सुनो प्रिय अब तुमपर कोई विश्वास नही ।
                    ओम

©Hariom Mishra

18 Love

e1ec8c57e57d863abeb908b1e3fd2069

Hariom Mishra

बदलते हुए साल के साथ लोगों को बदलते देखा है 
साथ होकर भी अपनो को षड्यंत्र रचते देखा है ।
पीठ पीछे करते बुराई ऐसी इनकी जीवन रेखा है 
बदलते साल के साथ थोड़ा खुद को संभलते देखा है ।
 बदलते साल के साथ अपनो में अपनापन खोते देखा है 
तकदीर को तस्वीर के हवाले(भगवान भरोसे)सोते देखा है ।
जरूरत के समय अपनो को पीछे हटते देखा है 
बदलते वक्त के साथ अपनों को नजरो से उतरते देखा है ।
अपना नुकसान करके दूसरों को नुकसान करते देखा है 
बदलते साल के साथ पैसों के पीछे मरते देखा है ।
                                                ओम

©Hariom Mishra
  #Stars

17 Love

e1ec8c57e57d863abeb908b1e3fd2069

Hariom Mishra

दिमाग से भी तेज 
और वो पढ़ाई तो बहुत करता है ।
लेकिन बेरोजगारी का दौर है 
और लोग समझते हैं कि 
वजह कुछ और है 
       ओम

©Hariom Mishra

18 Love

e1ec8c57e57d863abeb908b1e3fd2069

Hariom Mishra

उनकी मुस्कुराहट भी लाज़वाब है 
वो भी बेहिसाब है 
        ओम

©Hariom Mishra

16 Love

e1ec8c57e57d863abeb908b1e3fd2069

Hariom Mishra

मजबूत है अंदर से वो 
और अमावस्या की काली रात से भी
कदापि न डरता है ।
पूर्णिमा के दिन वो बहुत ज्यादा ही खुश रहता 
क्योंकि सूर्य ,पृथ्वी और चंद्रमा एक सीध में होते 
और चंद्रमा अमृत वर्षा करता है ।

पथिक है वो अपने मार्ग का 
और शनि ग्रह के प्रकोपों को भी कम करता है ।
क्योंकि  वो सुंदर-कांड का पाठ करता है 
वो अपने समस्याओं को बहुत ही तुच्छ समझता है 
क्योंकि उसका विपरीत ग्रह भी 
उसकी समस्याओं से लड़ता है ।

मजबूत है अंदर से वो 
और नक्षत्रों को भी अपने वश में करता है 
राहु ग्रह भी उसपर बरसने के लिए तरसता है 
क्योंकि  वो वैदिक मंत्रों का उच्चारण बेजोड़ करता है ।
लोग करते बुराई उसकी ,और वो दिन पर दिन निखरता है 
                                               ओम

©Hariom Mishra #Sunrise

18 Love

e1ec8c57e57d863abeb908b1e3fd2069

Hariom Mishra

वह जीवन की तमाम कठिनाइयों से लड़ता है 
क्योंकि वह घर से मीलों दूर रहता है ।
जो नौ बजे के पहले कभी नही उठता था 
अब वह छ: बजे के एक अलार्म से उठता है ।
पूरे दिन के क्रिया- कलाप को उसी समय तय करता है ।

जो घर पर चाय तक नही बनाता 
अब वो सारा काम खुद से करता है ।
जिंदगी की गहराई में डूबकर निकलता है 
क्योंकि  वह घर से मीलों दूर रहता है ।

दुनिया के किसी भी कोने में रहने से नही डरता है 
दुनियादारी तो बखूबी समझता है 
फिर भी शांत सा रहता है । 
वह किसी से नही ,खुद से ही लड़ता है ।
क्योंकि  वह घर से मीलों दूर रहता है 

गिरता है औऱ खुद ही सम्भलता है ।
अपनी असफलताओं से भी मंजिल से नही भटकता है ।
नौकरी और पढ़ाई में सामंजस्य बनाये रखता है ।
युवावस्था में भी बचपना कायम रखता है 
क्योंकि वह घर से मीलों दूर रहता है 
                                       हरिओम

©Hariom Mishra #safar

20 Love

e1ec8c57e57d863abeb908b1e3fd2069

Hariom Mishra

हो सके तो यादों में आ जाना 
सपनों में अपनी सूरत दिखा जाना 
एक ही ख्वाहिश है एक बार गले से लगा जाना
हो जाऊं नाराज कभी तो मना जाना 
हो सके तो यादों में आ जाना
सर्द हवाओं में हमदर्द बना जाना ।
अगर टूटने लगे हिम्मत तो 
साहस बढ़ा जाना
                  हरिओम

©Hariom Mishra

18 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile