Nojoto: Largest Storytelling Platform
mdarbaz7534
  • 65Stories
  • 153Followers
  • 551Love
    1.1KViews

ارباز ادیب Arbaz ADEEB

Banker By Profession , Writer By Passion .

  • Popular
  • Latest
  • Video
e4be60863223b420a4f71057591f8fef

ارباز ادیب Arbaz ADEEB

#Poetry #urdu #Adab #arbaz_adeeb
#Love #Memories #Shayar #Shayari
e4be60863223b420a4f71057591f8fef

ارباز ادیب Arbaz ADEEB

Baatil

87 Views

e4be60863223b420a4f71057591f8fef

ارباز ادیب Arbaz ADEEB

Dil Mohabbat Se Bhara Hai - Arbaz ADEEB

Dil Mohabbat Se Bhara Hai - Arbaz ADEEB #शायरी

405 Views

e4be60863223b420a4f71057591f8fef

ارباز ادیب Arbaz ADEEB

15 Bookings

e4be60863223b420a4f71057591f8fef

ارباز ادیب Arbaz ADEEB

मैं ज़माने से काफ़ी पीछे हूँ ! - MD Arbaz ADEEB

मैं ज़माने से काफ़ी पीछे हूँ !
अख़लाक़ के मुआशरे में काफ़ी नीचे हूँ ,
पहली नसीहत मुझे समझ नही आती ,
जिस तरह पहली मोहबत समझ न आई थी ।

मैं ज़माने से काफ़ी पीछे हूँ !
मैं अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आता ,
नहीं छूटती मुझसे मेरी आदतें और
नहीं छूटती रदीफ़ - ओ - काफ़िये की ये गंदी लत ।

मैं ज़माने से काफ़ी पीछे हूँ !
मुझे अदाकरी भी अच्छी नहीं आती ,
मैं ज़्यादा देर नहीं कर सकता शराफत का ढोंग ।
मेरी कलम कड़वे हक़ीक़त की आदि है ,
मुझसे नहीं लिखा जाता मीठा झूठ भी ।

मैं ज़माने से काफ़ी पीछे हूँ ,
मैं अच्छा अदाकार भी नहीं ,
लिख देता हूँ बुरी और नंगी बातें भी ,
मैं अच्छा कलमकार भी नहीं ।
मैं काग़ज़ पर उतारता हूँ उसका
हस्ता हुआ चेहरा , मैं नहीं उतार पाता
उस हसी के पीछे का दर्द , मैं अच्छा
मुसव्विर भी नहीं ।

मैं ज़माने से काफ़ी पीछे हूँ ।
मुझपर हावी है मेरी आदतें , मेरी हरकतें !
हावी है मुझपर शराब के कुछ घूँट और
सिगरेट दो कश ! 

मैं ज़माने से काफ़ी पीछे हूँ !
इन सब ख़ामियों के बाद मैं सोंचता हूँ ,
मैं इस ज़माने के लिए हूँ ही नहीं ।
शायद ग़लत जगह आ गया हूँ ,
शायद शदीद ग़लत जगह ।

MD Arbaz ADEEB #shadesoflife
e4be60863223b420a4f71057591f8fef

ارباز ادیب Arbaz ADEEB

किस के हिस्से की मोहब्बत किस पे ख़र्च हो गई ?
ना ! किस के हिस्से की हवस किस पे ख़र्च हो गई .....

किस के सीने पे किस के हाथ है ,
किस के होंटो पे किस की बात है ।

किस के बाहों में कौन है  ....... 
किस के लबों पे किस के लब है ?
वजूद ए जज़्बात कुछ भी नहीं
शायद हवस ही सब है ।

वो रात जिसकी तड़प है ,
वो रात जिसकी तलब है ।
वो गुज़र भी गई , अब भी उस
रात का अंधेरा दूर तलक है ।

कभी सोँच में कमीनापन ,
कभी निगाहों में बरहनापन ।
सारी हदें पार होगई और 
फ़िर जाना शरीफ़ का आवारापन ।

कोई बदन उदास हो जैसे ,
पीने के बाद भी बची कोई
प्यास हो जैसे ।
ज़हीन हो के भी कोई शख़्स
बदहवास हो जैसे ।

MD Arbaz ADEEB

11 Love

e4be60863223b420a4f71057591f8fef

ارباز ادیب Arbaz ADEEB

Dil Hai Lekin Har Kisi Pe Aa Jae 
Itna Aawara Bhi Nahin ,
Ek Mohabbat Kafi Hai , Ek Se Zaaed 
Humein Gawara Bhi Nahin

MD Arbaz ADEEB

11 Love

e4be60863223b420a4f71057591f8fef

ارباز ادیب Arbaz ADEEB

तुझमें क्या नहीं है जो बाहर देखूँ मैं ,
तेरे आँखों के समंदर से लेके 
तेरे गालों के भँवर तक सबकुछ तो देखा है मैने ।

MD Arbaz ADEEB #newday

13 Love

e4be60863223b420a4f71057591f8fef

ارباز ادیب Arbaz ADEEB

बच्चे 

बच्चे जो वाकिफ़ नहीं थे ख़ुद की पहचान से ,
उन्हें मज़हबों में उलझाया गया ,
ख़ुद को समझने से पहले उन्हें मज़हब समझाया गया ।

MD Arbaz ADEEB

7 Love

e4be60863223b420a4f71057591f8fef

ارباز ادیب Arbaz ADEEB

मैंने हर वरक़ को तुम्हारी हथेली समझकर लिखा है..... 
तुमने मेरे हर लफ़्ज़ को सिर्फ पढ़ा ही नही होगा बल्कि महसूस भी किया होगा।
मैंने हर बात तुम्हारी ख्वाहिशो के बाद शुरू की है 
तुम्हे मुझसे झगड़ने के लिए भी बहुत सोचना पड़ा होगा।।

MD Arbaz ADEEB #WatchingSunset
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile