Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser7774126058
  • 51Stories
  • 638Followers
  • 4.9KLove
    0Views

श्रीवास्तव सूरज

PCS डिप्टी कलेक्टर उत्तर प्रदेश सरकार

www.writersuraj272205.nic.in

  • Popular
  • Latest
  • Video
e5030c77aaabff44ee20f215296b7de9

श्रीवास्तव सूरज

मेरा यक़ीन, हौसला, किरदार देखकर 
मंज़िल क़रीब आ गई रफ़्तार देखकर

जब फ़ासले हुए हैं तो रोई है मां बहुत
बेटों के दिल के दरमियां दीवार देखकर

हर इक ख़बर का जिस्म लहू में है तरबतर 
मैं डर गया हूँ आज का अख़बाऱ देखकर

बरसों के बाद ख़त्म हुआ बेघरी का दर्द 
दिल ख़ुश हुआ है दोस्तो घरबार देखकर

दरिया तो चाहता था कि सबकी बुझा दे प्यास 
घबरा गया वो इतने तलबगार देखकर

वो कौन था जो शाम को रस्ते में मिल गया
वो दे गया है रतजगा एक बार देखकर

चेहरे से आपके भी झलकने लगा है इश्क़ ।
जी ख़ुश हुआ है आपको बीमार देखकर।।

 #ग़ज़ल
e5030c77aaabff44ee20f215296b7de9

श्रीवास्तव सूरज

तुम सोच रहे हो बस बादल की उड़ानों तक,

मेरी तो निगाहें हैं सूरज के ठिकानों तक।। #सूरज #उड़ान
#नोजोटो
e5030c77aaabff44ee20f215296b7de9

श्रीवास्तव सूरज

हमारे घर का पता पूछने से क्या हासिल,,

उदासियों की कोई शहरियत नहीं होती।। उदासियों की कोई शाहरियत नही होती ....!!!!!
#नोजोटो।।।। vinodsaini

उदासियों की कोई शाहरियत नही होती ....!!!!! नोजोटो।।।। vinodsaini #शायरी

8 Love

e5030c77aaabff44ee20f215296b7de9

श्रीवास्तव सूरज

देववाणी की सौम्य सुता है ,शास्त्र सार की भाषा है

भावों का दिग्दर्शन देती , प्रेम - प्यार की भाषा है

सब भाषाएं सम्प्रेषण हैं , संकेतों का विनिमय हैं..

पर हिंदी है माँ मेरी , जो संस्कार की भाषा है विश्व हिंदी दिवस की ढेरों शुभकामनाएं।।
#नोजोटो Siddharth

विश्व हिंदी दिवस की ढेरों शुभकामनाएं।। #नोजोटो Siddharth #कविता

1 Love

e5030c77aaabff44ee20f215296b7de9

श्रीवास्तव सूरज

सूरते हाल न पूछ तू अपना।

ये मोहब्बत है या पागलपन तुम ही जानो।।

इश्क वो आगोश है मिया तुम समझते ही नही।

हो जाये अगर तो खुद को अहसासे जवानी में मदहोश

 ही जानो।। #शायरी श्रीवास्तव सूरज राइटर
स्वरचित

शायरी श्रीवास्तव सूरज राइटर स्वरचित

5 Love

e5030c77aaabff44ee20f215296b7de9

श्रीवास्तव सूरज

मैंने उसे भूलने की खूब कोशिश की, लेकिन एक दिन  उसके हुई इक मुलाकात फिर से वो पुराने ख्यालात जो जेहन में दबे थे हम दोनों के,
फिर से वो तरंगे जो बुझी थी,एकाएक चमकने लगी,
ये मोहब्बत है जनाब जिसे की थी भुलाने की कोशिश कभी,
पर फिर से वो पुराने दिन याद आ गए,
कभी हम कभी वो कभी कॉलेज की पीछे वाली सीट कभी बस का वो पिछला वाला कोना लेकिन उसे एक दिन देखते ही सब पुराने किस्से याद आ गए। #Usey_bhulne_ki_koshish
e5030c77aaabff44ee20f215296b7de9

श्रीवास्तव सूरज

नियहायत ही मोहब्बत का भरम पाला था कूचे में,

उसे परवानिया चढ़ना था और हमे कश्ती से उतरना
 था।। #नोजोटो शायरी

#नोजोटो शायरी

8 Love

e5030c77aaabff44ee20f215296b7de9

श्रीवास्तव सूरज

e5030c77aaabff44ee20f215296b7de9

श्रीवास्तव सूरज

रेत सा मन लिए स्वप्न के द्वार हम इक नदी का पता पूछकर आ गए।

एक भरम सौप कर तुम चले तो गए,हर जन्म वो भरम अब निभाना तो है,

जिस कहानी में हम तुम कही भी न थे उस कहानी को अपना बताना तो है।

जब तुम्हे ढूढ़ते आप ही खो गए,हम तुम्हारा नगर छोड़कर आ गए।

रेत सा मन लिए स्वप्न के द्वार हम....

स्वर्ग को चाहना फिर तुम्हे सोचना क्या है बेहतर क्या है बेहतर

 यही जब कही सोचते स्वर्ग मिल जाएगा इतने काबिल तो है, तुम भी मिल जाओगे हम नही सोचते,

आस होना अलग पास होना अलग सोच कर हम अलग राह पर आ गए।

रेत सा मन लिए स्वर्ग के द्वार हम इक नही का पता पूछ कर आ गए।। कवि अमन अक्षर

कवि अमन अक्षर #कविता

4 Love

e5030c77aaabff44ee20f215296b7de9

श्रीवास्तव सूरज

शोहरत को जेब मे रखिये जनाब ।

वक्त खर्च करना पड़ता है वक्त बदलने के लिए।। #शोहरत #वक़्त
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile