Nojoto: Largest Storytelling Platform
rohitzade2841
  • 115Stories
  • 122Followers
  • 1.2KLove
    119Views

Rohit Zade

“संन्यास” का अर्थ है- “ मृत्यु के प्रति प्रेम ” - सन्यासी लेखक ✍️ साहित्य प्रकाशन - 1. शब्दों का माया जाल ( स्वप्रकाशीत किताब ) 2. गुज़रे लम्हे 3. हुनर जिन्दगी का 4. पथीक का शब्द/ Words of wanderer 5. आखर 6. The first step आदी किताबों मे हमारी रचनाएँ आपको पढ़ने को मिलेंगी।

  • Popular
  • Latest
  • Video
eadfc52f6896ad5298aa8d5cbad69381

Rohit Zade

Love quotes in hindi तुम शायद साँसे हो मेरी....
 लेकिन मै तुम्हारी जान नहीं  हूँ...

तुम मेरा सपना हो शायद...
लेकिन मैं तुम्हारी नींद नहीं  हूँ ....

तुम शायद ताकत हों मेरी...
लेकिन मैं तुम्हारी कमज़ोरी नहीं  हूँ ...

तुम मेरी कमजोरी भी हो शायद...
लेकिन मैं तुम्हारी ताकत नहीं  हूँ ....

क्या पता ? 

कब  मैं तुम्हारी ताकत बनू.... 
कब  मैं तुम्हारी कमजोरी बनू...
 कब मैं तुम्हारा सपना बनू.... 
कब मैं तुम्हारी जान बनू... 
बनना तो बहुत कुछ चाहता हूँ  मैं  तुम्हारा
 लेकिन हकीकत मे  मैं तुम्हारा कुछ भी नहीं हूँ।

©Rohit Zade

6 Love

eadfc52f6896ad5298aa8d5cbad69381

Rohit Zade

प्रकृति का सबसे शानदार तोहफा है
 “जिंदगी” 
और जिन्दगी का सबसे शानदार तोहफा है 
“मौत” 
और मौत का सबसे शानदार तोहफा है 
“सुकून”
और इसी सुकून के लिए हर कोई जी रहा है !

©Rohit Zade तोहफे 

#Mountains

तोहफे #Mountains

10 Love

eadfc52f6896ad5298aa8d5cbad69381

Rohit Zade

जिंदगी जीने की कशमकश मे
 इंसान हर रोज मरता है...
कभी गिरता है, कभी सम्भलता हैं... 
कभी खुशी से खिलखिलाता है, 
तो कभी रोता है.... 
जिंदगी एक जंग हैं, 
जिससे हर कोई तंग है.... 
इसलिए ये रंगीन जिंदगी भी हमेशा बेरंग हैं

चलते चलते कुछ जिंदगी से सीखते रहे 
तभी तो इस जहाँ मे हम टिकते रहे... 

वर्ना गिराने वाले हमारे लिए 
हमेशा कई साज़िशें रचते रहे.... 

जिंदगी जीने की कशमकश मे 
हम हर रोज मरते रहे.... 
फिर भी हर दर्द मे हम ये बेरंग
 जिंदगी को रंगीन बना कर जीते रहे...

©Rohit Zade #Life

Life #Poetry

6 Love

eadfc52f6896ad5298aa8d5cbad69381

Rohit Zade

पानी  की  बूंद  सी  हैं  तु  जिंदगी....
 
जरासी  धूप  क्या  तेज  हुई, तु  तो  भाप  बनकर  ऊड  गयी...

जो  देखे  थे  ख्वाब  मैंने,  उसे  दिखाया  भी  तूने  ही  था  मुझे
 
वह  सारे  ख्वाब  भी  अधूरे  रहे  गए  जरा-सी  नींद  क्या  मेरी  टूट  गयी...

संघर्षों  से   भरा  हुआ  था  मेरा  हर  एक  पल
जो  कल  की  चिंता  कर  आज  मे  ही  जीता  रहा 

अब  हे  जिंदगी ! 
मेरी अब  तुझे  जीने  की  हर  एक  आस  भी  छूट गयीं.... 

 नाजूक  डोर  सी  बन  गयी  है  तू  जिन्दगी 

ना  जाने  किस  घड़ी  मे  किसी  के  हाथ  से  टूट  गयी.... 

बहुत  ही  उदास  रहता  हूँ  मैं  आज  कल 

ना  जाने  मेरी  खुशी  किस  बाजार  मे  अब  छूट  गयी.... 

पानी  की  बूंद  सी  हैं  तु  जिन्दगी.... 

ज़रा-सी  धूप  क्या  तेज  हुई, तू  तो  भाप  बनकर  ऊड़  गयी....

©Rohit Zade Life 

#selflove

1 Love

eadfc52f6896ad5298aa8d5cbad69381

Rohit Zade

मै और मेरी खामोशी 


मेरी खामोशी बोलती है..
अकेले मे, मेरे हमेशा शब्दों को तोलती हैं
मुझे दूसरों से तोड़ कर स्वयं से जोड़ती है
मेरी खामोशी भी बोलती है। 
दूसरों के रास्तो से अलग करके
मुझे स्वयं के रास्तो से जोड़ती है
कभी अकेले मे रुलाती है
कभी अकेले मे ही मुस्कुराने को
कहती हैं।
मेरी खामोशी बोलती है.. 

मेरे टूटे हुए मन को दिलासा देकर
मुझे फिर से खडा रहने मे सक्षम करती है
मेरी खामोशी बोलती है.. 

कभी किसी की यादो को बिना 
किसी पैमाने से तोलती है.. 
मेरे शब्दों को तोड़ कर, मरोड़ कर 
अपने दिल की हर बात को कहती है 
मेरी खामोशी भी बोलती है ।

©Rohit Zade #illuminate
eadfc52f6896ad5298aa8d5cbad69381

Rohit Zade

छोटी सी जिन्दगी हैं, साहब और बहुत सारे ख्वाब
जो पूरा हुआ, वह अपना और जो अधूरा रहा , वह सपना

©Rohit Zade #jail

6 Love

eadfc52f6896ad5298aa8d5cbad69381

Rohit Zade

जिन्दगी का सफ़र बहुत
 तन्हा सा लगता है
और जो कभी मेरा था ही नहीं 
वह ही मुझे हमेशा अपना सा लगता है

किसी साथी की तलाश मे 
ये मन मेरा इधर उधर डोलता हैं
पता नहीं ये सफर ऐसा ही
 तन्हा कब तक चलता है

जिन्दगी जीने के लिए किसी
 साथी की जरूरत होती है 
लेकिन जिन्दगी काटने के लिए 
अकेला इंसान ही काफी होता है 

जिंदगी का सफर बहुत
 तन्हा सा लगता है और
 ये मेरा मन हमेशा किसी इंसान की
 तलाश मे बहका बहका सा लगता है।

©Rohit Zade #AkelaMann
eadfc52f6896ad5298aa8d5cbad69381

Rohit Zade

मेरा हर दर्द बहुत प्यारा है
शायद अब हमे उससे भी
 मोहब्बत हो गयी है।

©Rohit Zade #FadingAway
eadfc52f6896ad5298aa8d5cbad69381

Rohit Zade

Alone  कंधे हमेशा मजबूत रखना, अपने 
क्योंकि अभी भी अधूरे छूटे है, तुम्हारे कुछ सपने

©Rohit Zade #alone
eadfc52f6896ad5298aa8d5cbad69381

Rohit Zade

मैं भुला भटका अपने घर लौट आया... 
वह बोल रहे थे इंग्लिश लेकिन मैं वहाँ पर भी 
अपनी हिंदी का ज्ञान छोड़ आया....

©Rohit Zade हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 

#Books

हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं #Books #Knowledge

8 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile