Nojoto: Largest Storytelling Platform
vaishalishukla5776
  • 17Stories
  • 328Followers
  • 451Love
    0Views

Vaishali Shukla(@ankahi_ink)

कुछ अनकही, कुछ शब्दों में ढली। कुछ फूलों, कुछ काटों में पली। कुछ ऐसी है, अपने जज्बातों से अल्फाजो की कहानी!! ✍️

https://www.instagram.com/ankahi_ink/

  • Popular
  • Latest
  • Video
f0d9b8440da144ae95a90187d888e97c

Vaishali Shukla(@ankahi_ink)

🌿🌺🌿🌺उसकी ना में भी हाँ थी🌿🌺🌿🌺

मैंने इक ऐसे प्यार को मुकम्मल होते देखा है,
जिसमें परवाह, बेकरारी और जुनून को बेहिसाब होते देखा है,
जिसमें उसकी ना में भी हाँ थी, को देखा है।
इक लडकी थी दीवानी सी,
इक लडके पे वो मरती थी,
चोरी चोरी चुपके चुपके प्यार वो उससे करती थी,
कुछ कहना था उसको,
शायद कहने से डरती थी ,
लडका भी दीवाना था,
धर्म, जात की बातों से वो डरता था।
उसकी ना में भी हाँ थी, 
ये बात वो खूब समझता था।।

~Vaishali Shukla
IG- ankahi_ink 🌿🌺🌿🌺उसकी ना में भी हाँ थी🌿🌺🌿🌺

मैंने इक ऐसे प्यार को मुकम्मल होते देखा है,
जिसमें परवाह, बेकरारी और जुनून को बेहिसाब होते देखा है,
जिसमें उसकी ना में भी हाँ थी, को देखा है।
इक लडकी थी दीवानी सी,
इक लडके पे वो मरती थी,
चोरी चोरी चुपके चुपके प्यार वो उससे करती थी,

🌿🌺🌿🌺उसकी ना में भी हाँ थी🌿🌺🌿🌺 मैंने इक ऐसे प्यार को मुकम्मल होते देखा है, जिसमें परवाह, बेकरारी और जुनून को बेहिसाब होते देखा है, जिसमें उसकी ना में भी हाँ थी, को देखा है। इक लडकी थी दीवानी सी, इक लडके पे वो मरती थी, चोरी चोरी चुपके चुपके प्यार वो उससे करती थी, #Pyar #LoveStory #writingcommunity #writer #कविता #poetryoftheday #ankahi_ink

21 Love

f0d9b8440da144ae95a90187d888e97c

Vaishali Shukla(@ankahi_ink)

🌿🌺🌿🌺राजनीति🌿🌺🌿🌺

राजनीति क्या है?  
◆व्यक्तिगत स्तर पर कोई विशेष सिध्दांत या व्यवहार।
◆नीति विशेष  द्वारा शासन करने की प्रवृत्ति।
वर्तमान परिदृश्य में राजनीति एक पुरानी कहावत के समान दिखाई देती है।
 "आया राम गया राम" अर्थात् किसी भी पार्टी का नेता कभी भी अन्य पार्टियों में शामिल हो जाता है।
वर्तमान में हरियाणा, गुजरात और महाराष्ट्र राज्यों में यह जुमला दोहराया गया।
वर्त्तमान पहलुओं को लेकर राजनीति का दृश्य-

"कैसे हो तुम जनता के सेवक,
जो जनता का ही सोशन करते हो!
फटेहाल में हर दूसरी जनता,
और तुम मेर्सेडीज  से चलते हो!
तुम निर्लज्जों के ओछे कर्मों से,
लज्जित हुए हम पछताते है!
अखबारों के पन्ने हरदिन जब,
तुम्हारे काले कर्मों से भरे पाते है!
क्यों देते है वोट तुम्हें हम,
सोंच सोंच जल जाते है!

बाँट बाँट कर धर्म-जात में,
तुम अपना हित बस साधते हो,
टोपी-तिलक और ऊंच नीच में,
जनता को भरमाते हो,
और अभिनव भारत के सपने पर,
मौन मोहन बन जाते हो।
कैसे हो तुम जनता के सेवक,
जो जनता का ही सोशन करते हो!!

~Vaishali Shukla
IG- ankahi_ink 🌿🌺🌿🌺राजनीति🌿🌺🌿🌺

राजनीति क्या है?  
◆व्यक्तिगत स्तर पर कोई विशेष सिध्दांत या व्यवहार।
◆नीति विशेष  द्वारा शासन करने की प्रवृत्ति।
वर्तमान परिदृश्य में राजनीति एक पुरानी कहावत के समान दिखाई देती है।
 "आया राम गया राम" अर्थात् किसी भी पार्टी का नेता कभी भी अन्य पार्टियों में शामिल हो जाता है।
वर्तमान में हरियाणा, गुजरात और महाराष्ट्र राज्यों में यह जुमला दोहराया गया।

🌿🌺🌿🌺राजनीति🌿🌺🌿🌺 राजनीति क्या है? ◆व्यक्तिगत स्तर पर कोई विशेष सिध्दांत या व्यवहार। ◆नीति विशेष द्वारा शासन करने की प्रवृत्ति। वर्तमान परिदृश्य में राजनीति एक पुरानी कहावत के समान दिखाई देती है। "आया राम गया राम" अर्थात् किसी भी पार्टी का नेता कभी भी अन्य पार्टियों में शामिल हो जाता है। वर्तमान में हरियाणा, गुजरात और महाराष्ट्र राज्यों में यह जुमला दोहराया गया। #Thoughts #Politics #writer #poems #Dailychallenge #ankahi_ink #politicalviews

15 Love

f0d9b8440da144ae95a90187d888e97c

Vaishali Shukla(@ankahi_ink)

❤️💙हम तुम और टीवी📺📺

हम तुम और टीवी की भी क्या हमजोली हुई,
मानो जैसे अपनो की अपनो से ही दूरी हुई।

एक जमाना था जब हम दादा-दादी से कहानियाँ सुना करते थे, 
साथ बैठ टीवी में रामायण, महाभारत और रंगोली ही चला करते थे।
अब तो मानो हम तुम और टीवी, हमारी दोस्त हो गई हो।
भाई बहन की नोकझोक अब टीवी के रिमोट तक ही सीमित रह गई हो।
हम तुम और टीवी की भी क्या हमजोली हुई,
मानो जैसे अपनो की अपनो से ही दूरी हुई।।

नाना-नानी, दादा-दादी की अब कहानी हुई पुरानी,
अब तो जो दिल चाहे सब टीवी पर ही मिल जाये,
हम तुम और टीवी ही महफिल में जम जाये!!✍️

~Vaishali Shukla
IG- ankahi_ink #ankahi_ink #writingcommunity #dailychallenge #youmetv #poemsoftheday #poetry #hindipoetry #shayari
f0d9b8440da144ae95a90187d888e97c

Vaishali Shukla(@ankahi_ink)

🇮🇳🇮🇳मै भारत हूँ 🇮🇳🇮🇳

मै भारत हूँ, एक ऐसा देश जो केवल भारत नाम से ही नहीं बल्कि कई अन्य नामों
 जैसे- आर्यावर्त,जम्बूद्वीप, हिन्दुस्तान, इंडिया से भी जाना जाता है।
मैं भारत हूँ, मुझे विविधता में एकता जैसे उध्दरणो से भी पुकारते हैं,
 जहाँ कल कल बहती गंगा यमुना, नदियों का संगम खूब मनमोहता है।
तो कहीं हिन्दू मुस्लिम सिक्ख ईसाई हम सब हैं भाई भाई सा अपनापन, 
कहीं दिवाली ईद क्रिसमस भी लगते हैं अपने।
मैं भारत हूँ, जहाँ एक ओर हिमालय हमारी दुश्मनों से रक्षा करता 
वहीं दूसरी तरफ ठन्डी हवाओं से जीवन संजोता।
मैं भारत हूँ, जहाँ राजनीति के कई स्वरुप,
सत्ता, विपक्ष मिल करते सहयोग।

मैं भारत हूँ,
इतिहास का मैं आइना,
तहजीब का रंग सुनहरा,
गंगा जमुना मेरी आँखें,
मैं कल भी था,मैं आज भी हूँ,
मैं नवयुग का आगाज भी हूँ,
मैं भारत नायाब भी हूँ।।🇮🇳✍️

~Vaishali Shukla
@ankahi_ink 🇮🇳🇮🇳मै भारत हूँ 🇮🇳🇮🇳

मै भारत हूँ, एक ऐसा देश जो केवल भारत नाम से ही नहीं बल्कि कई अन्य नामों जैसे- आर्यावर्त,जम्बूद्वीप, हिन्दुस्तान, इंडिया से भी जाना जाता है।
मैं भारत हूँ, मुझे विविधता में एकता जैसे उध्दरणो से भी पुकारते हैं, जहाँ कल कल बहती गंगा यमुना, नदियों का संगम खूब मनमोहता है।
तो कहीं हिन्दू मुस्लिम सिक्ख ईसाई हम सब हैं भाई भाई सा अपनापन, कहीं दिवाली ईद क्रिसमस भी लगते हैं अपने।
मैं भारत हूँ, जहाँ एक ओर हिमालय हमारी दुश्मनों से रक्षा करता वहीं दूसरी तरफ ठन्डी हवाओं से जीवन संजोता।
मैं

🇮🇳🇮🇳मै भारत हूँ 🇮🇳🇮🇳 मै भारत हूँ, एक ऐसा देश जो केवल भारत नाम से ही नहीं बल्कि कई अन्य नामों जैसे- आर्यावर्त,जम्बूद्वीप, हिन्दुस्तान, इंडिया से भी जाना जाता है। मैं भारत हूँ, मुझे विविधता में एकता जैसे उध्दरणो से भी पुकारते हैं, जहाँ कल कल बहती गंगा यमुना, नदियों का संगम खूब मनमोहता है। तो कहीं हिन्दू मुस्लिम सिक्ख ईसाई हम सब हैं भाई भाई सा अपनापन, कहीं दिवाली ईद क्रिसमस भी लगते हैं अपने। मैं भारत हूँ, जहाँ एक ओर हिमालय हमारी दुश्मनों से रक्षा करता वहीं दूसरी तरफ ठन्डी हवाओं से जीवन संजोता। मैं #Quote #writer #writers #dailyquotes #yourquote #igwritersclub #कविता #hindipoetry #Dailychallenge #poemoftheday #ankahi_ink

33 Love

f0d9b8440da144ae95a90187d888e97c

Vaishali Shukla(@ankahi_ink)

 #republicdayspecial🇮🇳
#tirangalove #writer #flag #indialove #writingcommunity
f0d9b8440da144ae95a90187d888e97c

Vaishali Shukla(@ankahi_ink)

जो करते हर मुश्किल को ,चुटकियों में गुम ।
सीमा पर कर बुलंद इरादे ,दुश्मन को पल में धूल चटाते ।
जान न्यौछावर कर भारत माता को ,सदा को अमर हो जाते ।
ऐसे साहस के वीर जवानों को ,करती है दुनिया नमन ।।
~Vaishali Shukla
@ankahi_ink #armydayspecial #republicday2020 #ankahi_ink #poetry #soldeirs #hindikavita
f0d9b8440da144ae95a90187d888e97c

Vaishali Shukla(@ankahi_ink)

मेरी शान तिरंगा मेरी जान तिरंगा
इसके हर रंग मे एक अजब सी गाथा है।
केसरिया रंग बलिदानो की कथा सुनाता,
देश प्रेम के भाव जगाता।
सफेद रंग सबसे सादा सबसे सच्चा,
मन मे शांंति की भावना लाता।
हरा रंग हरियाली का,
जो पृगति का मार्ग हमें दिखलाता।
सबके बीच समय का पहिया,
जो कहता चलते जाना,
सदा सत्य की राह अपनाना।
मेरी शान तिरंगा मेरी जान तिरंगा।।
~Vaishali Shukla
@ankahi_ink #tiranga #Republicday2020 #independenceday #writer #hindiwriter #indianflag #girlwriter
f0d9b8440da144ae95a90187d888e97c

Vaishali Shukla(@ankahi_ink)

कुछ तारीखे नहीं बदली, साल बदलने के साथ!
कुछ लफ्ज अधूरे रह गये,बदलते जमाने के साथ!!
~Vaishali Shukla
@ankahi_ink #time #success #ankahi_ink #poetry #poems #hindinama
f0d9b8440da144ae95a90187d888e97c

Vaishali Shukla(@ankahi_ink)

जिदंगी की ख्वाहिशे भी क्या बेहिसाब थी
जिदंगी से उम्मीदें भी क्या लाजवाब थी
समय के पन्नों मे जो सिमट गई
वो जिदंगी भी क्या खास थी।।
~Vaishali Shukla
@ankahi_ink #zindagi #khawahishye #panne #poetry #lifeqoutes #ankahi_ink
f0d9b8440da144ae95a90187d888e97c

Vaishali Shukla(@ankahi_ink)

#यारी 
कहाँ गये वो पल यारी के
कुछ खट्टे कुछ मीठे,
कुछ नादानी कुछ बदमाशी भरे पल,
सब याद आता है आज।।
कहाँ गये वो पल यारी के
जब तेरा वो रुठ कर मुह फुला लेना,
मेरा तुझे देख वो जोर जोर से हँसना,
सब याद आता है आज।।
कहाँ गये वो पल यारी के
जब फोटो दस खिचवाते और एक अपनाते थे,
तेरी अच्छी मेरी बुरी कह दोनों लड जाते थे,
सब याद आता है आज।।
कहाँ गये वो पल यारी के
जब दोनों कहते चाय बना दे तू,
फिर दोनों चिड जाते थे,
सब याद आता है आज।।
कहाँ गये वो पल यारी के
जब कालेज लेक्चर मे ही,खाने की योजना बनाते थे,
फिर कैंटीन के वो समोसे मिलकर खा जाया करते थे,
सब याद आता है आज।।
कहाँ गये वो पल यारी के
जब साथ देख मूवी,खूब ठहाका मारते थे,
फिर स्नैक्स ,दोनों छीन कर खा जाया करते थे,
सब याद आता है आज।।

~Vaishali Shukla
@ankahi_ink #yaari #poetry #friendship #hindipoetry #ankahi_ink #poems #friends
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile