Nojoto: Largest Storytelling Platform
hudda4057877266121
  • 5Stories
  • 18Followers
  • 84Love
    0Views

राधिका

  • Popular
  • Latest
  • Video
f66e452a423b4d61adbcb818b4b15f49

राधिका

White          माँ कि ममता 

माँ तुम्हारी याद आती है,
तुम्हारी यादें हरपल सताती है , 
तुम्हारे बिना जिंदगी सूनी है, 
तुम्हारी ममता से दुनिया हरी है, 
तुम्हारे प्यार से जीवन की धारा भरी है।। 

है बिन तुम्हारे ये जीवन सूना , 
मेरे दुखो का बोझ हो गया सौ गुना , 
बिन तुम्हारे हरक्षण है कटने को आता , 
बिन तुम्हारे मुझे कोई नही समझता, 
है हर पल काटने को आता माँ बिन तेरे मुझे कोई कुछ नही
 सिखाता मुझे कोई नही हंसाता 🥺🥺।। 


तुम्हारे कदमों में मेरी जान है, 
तुम्हारे हाथों में मेरी पहचान है, 
तुम्हारी आवाज में मेरी धुन है, 
तुम्हारी बातों में मेरी सुनी हुई कहानी है, 
मेरा पूरा जीवन तुम्हारी यादों से भरा है , 
बिना तुम्हारे  हर पल हो गया खाली है , 
तुम्हारी कमी हर पल मेरे साथ खड़ी है , 
माँ हमारे घर की  ये जो  खिड़की है , 
तुम्हारे बिना यह बरसो से बंद ही पड़ी है ।। 

माँ तुम्हारी दुआओं की ताकत है, 
तुम्हारे आशीर्वाद से मेरी राहें आसान हैं, 
तुम्हारे प्यार से मेरा जीवन खिलखिलाता है।। 
तुम्हारी ममता से मेरा भविष्य उज्ज्वल है, 
तुम्हारे पास होने में हि मेरे मन को राहत है, 
लेकिन अब तो सब सूना सूना सा लगता है , 
तुहारे जाने के बाद हर दिन चुभता है।। 


माँ तुम मेरी पहली गुरु हो, 
तुम्हारी बातें मेरी जिंदगी की किताब है, 
तुम्हारे सिखाए हर शब्द मेरे लिए पाठ है, 
तुम्हारी ममता मेरे लिए साथ है।। 
लेकिन अब की नही है समझने को न की समझाने को , 
जीवन की हर एक आस टूटी है , 
माँ आखिर क्यु तु मुझसे इतना रूठी है 🥺, 
तुम्हारे बिना जीवन में अब कुछ नही है बाकी , 
माँ तुम एक बार सोने के बाद फिर बर्षो से क्यु नही हो जागी?? 

तुम्हारे बिना अब दिन नही है कटता, 
बिन तुम्हारे जीवन का हर एक क्षण है अब मुझे झगड़ता, 
माँ तुम्हारी याद आती है,
तुम्हारे बिना जिंदगी सुनीं है।

©राधिका #Sad_Status
f66e452a423b4d61adbcb818b4b15f49

राधिका

White बेटी💕


पैदा  हुई तो नर्स ने उसे धीरे से गोदी में उठाया , 
 जोर से चिल्लाया, "बधाई हो जी, बेटी हुई है!"

यह बात सुनकर उसके माँ-बाप का चेहरा 
खुशी से झूमता नजर आया , 
फिर कई सवालों का भूचाल उनके मन में समाया, 
समाज के रीति- रिवाजो के बोझ के नीचे
बेटी होने की खुशी का वह क्षण दबता नजर आया। 
क्या इतनी बुरी हु मैं । 🥺

आचानक कहीं दूर से शोर आया, सभी
 रिश्तेदारों के तानों ने माँ-बाप को खूब सताया , 
"देर रात तक कौन इसकी सुरक्षा करेगा?
कौन 24 घंटे इसके साथ रहेगा?
कौन इसे बुरी नीयत से बचाएगा?
इतना दहेज कहाँ से लाएगा?
इसकी क्या गारंटी है कि दूसरे घर जाने पर इसे कोई नहीं सताएगा?"क्या इतनी बुरी हूँ मैं?


जन्म होते ही सवालों के ढेरों तले दबी हु मैं?
कुछ भी हो सभी सवालों से लडी हु मैं , 
क्योंकि अपने मम्मी पापा कि परी हु मैं।। 

वैसे तो बात - बात पर डरी हु मैं लेकिन फिर भी आखिर क्यूँ  इतनी बुरी हु मैं।।

©राधिका #Sad_shayri
f66e452a423b4d61adbcb818b4b15f49

राधिका

कि यादें तेरी बारिश की बूंदे 
जब भी आती है पलको को भिगो जाती है।। 💕

©राधिका sad status

sad status #SAD

f66e452a423b4d61adbcb818b4b15f49

राधिका

माँ..कहने को तो यह शब्द बहुत ही छोटा है,
लेकिन बच्चो की पूरी दुनिया समाई होतीं है इस छोटे से शब्द में।।

©राधिका #MothersDay
f66e452a423b4d61adbcb818b4b15f49

राधिका

White उसकी यादों ने मेरे अंदर एक ऐसा अमिट घर बना दिया , 
जिसकी दीवारें गिर सकती हैं लेकिन नींव कभी नहीं ।।

©राधिका #sad_shayari

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile