Nojoto: Largest Storytelling Platform
aditipandit6212
  • 0Stories
  • 49Followers
  • 430Love
    0Views

Aditi pandit

  • Popular
  • Latest
  • Video
f73044ca06e3658180bf13d42d3cde86

Aditi pandit

तुम उधर राँझा हुए लौटे न अब तक़ जोग लेकर,
आँख रस्ते पर गड़ाए हीर बूढ़ी हो चुकी थी!

©Aditi pandit #SuperBloodMoon
f73044ca06e3658180bf13d42d3cde86

Aditi pandit

अपने दौर की सब से टेढ़ी लड़की हूँ मैं
वो इस दौर क़ा सब से सीधा लड़का है
बच्चन की मधुशाला सा मतवाला भी
तुलसी क़े दोहों सा सुलझा लड़का है
एक ही ऐब है उस लड़के में पण्डित
वो तेरी खींचाई करने वाला खूँशट लड़का है

©Aditi pandit #standAlone
f73044ca06e3658180bf13d42d3cde86

Aditi pandit

हमें भी आतें हैं तमाम तरीके इजहार के 
मगर मोहब्बत महसूस हो उसे, 
इंसान तो माटी का पुतला है 
प्रेम ईश्वर का अंश 
"कदमों में झुका के रखना"
क्या मोहब्बत कहतें हैं इसे? #lovetaj
f73044ca06e3658180bf13d42d3cde86

Aditi pandit

औरतों को हर वक़्त 
कम अक्ल का ताना देने वाले लोग, 
उनकी ज़रा सी अदा पर अपनी अक्ल खो देते हैं ! #sunkissed
f73044ca06e3658180bf13d42d3cde86

Aditi pandit

#Lohri  रश्मे वफ़ा निभाना तो ग़ैरत की बात है 
 मिलने मुझे तू न आए तो हैरत की बात है 
सब मुझको चाहते हैं ये शोहरत की बात है 
मैं तुझको चाहती हूँ ये क़िस्मत की बात है 
मिलने तुझे मैं आउंगी मन्दिर में ओ सनम 
ये भी जनाब मेरी तो हिम्मत की बात है #Lohri
f73044ca06e3658180bf13d42d3cde86

Aditi pandit

अब डर नहीं है मुझको किसी कत्लेआम का 
बनवा लिया है टैटू सनम तेरे नाम का 
मत समझो कि बस आज क़ल ही डेट करूंगी 
जनमों क़े साथी हर जनम में वेट करूंगी 
ये दिल कि लैंग्वेज है जिसे देखना है वो, 
इन्स्टा पे देख लेना मैं अपडेट करूंगी 
पैग़ाम मिल गया है नजर क़े सलाम का 
बनवा लिया है टैटू सनम तेरे नाम का 
आगाज कर दिया न रुकेंगे मेरे कदम 
ऍप्सेक्ट कर लिया है मोहब्बत का हर करम 
स्टेटस भी चेंज़ कर दिया डीपी भी बदल दी 
चाहे जले जमाना करे कोई भी सितम 
देखेंगे जो भी होगा इश्क़ क़े अंजाम का 
बनवा लिया है टैटू सनम तेरे नाम का #SAD
f73044ca06e3658180bf13d42d3cde86

Aditi pandit

रौशनी कैद कर लूँ ठहर तो जरा 
तुझको आँखों में भर लूँ ठहर तो जरा 
"देख लूँ पत्थरों का भी मैं हौशला"
 आईंनें सी सवंर लूँ ठहर तो जरा 
😂😜🤣😜😂 #Sunrise
f73044ca06e3658180bf13d42d3cde86

Aditi pandit

यूँ डरावनी बातें न करो अँधेरा है 
हाथ पकड़लो या क़मर जकड़लो अँधेरा है 
फिर कभी सुनाना डरावना क़िस्सा कोई 
फिलहाल मेरी बात समझलो अँधेरा है
 यूँ बे-बात लड़ क़र न जाओ दूर हमसे 
यार पास रह क़र झगड़लो अँधेरा है 
मैं उसे गले लगाने वाली थी वो चिल्ला के बोला, 
चुप-चाप हाथ पकड़लो अँधेरा है 
 जिस "लड़ाकू" को ग़ज़ल लिखना सिखाया हमनें😜🤣
वो हमें सिखा रहा है संस्कृति का ध्यान रखो अँधेरा है 
फिर कभी करना इधर-उधर की बातें कान्हा 
फिलहाल मेरे मन की सुनलो अँधेरा है #You&Me

#you&Me

f73044ca06e3658180bf13d42d3cde86

Aditi pandit

भले ही न बोलो न देखो तुम 
मगर मेरे हो मेरे रहो तुम 
ग़र तुम्हें शक़ है कि ग़लत हूँ मैं 
बेशक़ मुझे सज़ा दो तुम 
ज़िक्र यूँ ही हमारा रहे महफ़िलों में 
मेरे ही दिल से दिल तक़ रहो तुम 
जिंदगी से जान भला कब तक़ रूठी है 
मेरे थे मेरे हो सदा मेरे ही रहोगे तुम #Love love

#Love love

f73044ca06e3658180bf13d42d3cde86

Aditi pandit

जन्मदिन मुबारक हो आपको बधाई हो 
चाँद की सितारों की उम्र आप पा जाएं 
वक़्त के अंधेरों में आप जगमगा जाएं 
ऐसे हँसे जैसे की फूल यहाँ खिलते हैं 
यश मिले जिसको की देवता तराशते हैं 
सुबह भी सुहानी हो शाम भी सुनहरी हो 
उम्र की ऊचाई पर धूप की दोपहरी हो 
आपको जो भाँती हो चीज ना पराई हो 
जन्मदिन मुबारक हो आपको बधाई हो

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile