Nojoto: Largest Storytelling Platform
hemantsingh9776
  • 25Stories
  • 64Followers
  • 168Love
    0Views

Hemant Singh

  • Popular
  • Latest
  • Video
fa9b56d9799f221662f59394f52ef5ab

Hemant Singh

कहाँ तक छुपाओगे!

अपनी खूबसूरत मुस्कान के पीछे,
तुमने बड़ी फराकदिली से छुपा रखीं हैं,
तुमपे बरती गईं खुंखार ज्यादतियां,
वो गम जो तुम्हें बरबस ही मिले होंगें अपनों से,
वो चोट जो अब भर चली है शायद,
और वो तोहमतें जो बहुतों के लिये है किरदार तुम्हारा,

तुमने निभाई है अपनी ज़िम्मेदारी बखूबी,
जिम्मेदारी, जो तुम पर थोपी गईं थीं, जबरदस्ती,
और तुम्हें बताया गया था, की ये फ़र्ज़ है तुम्हारा,
की तुम्हें हक नहीं है खुद को खुश रखने का,
की तुम इंसानी दायरों से परे कोई आसमानी शै हो,
और इसलिए तुम्हे इंसान होने का सौभाग्य नहीं है मयस्सर,

तुम ने छुपा रखीं हैं कितनी ही भूलें इतिहास की,
अपने पाक दामन में, इल्ज़ाम सहकर भी,
और तुमने ही छुपा रखा है अपनी खामोशी में,
सभ्यताओं का वो निर्मम प्राचीन अत्याचार,
तुम्ही तो हो जिसने प्रलापों के स्वर का दम घोंट दिया,

पर तुम्हे अंदाजा ही नहीं की छुपाने के क्रम में,
तुमने पर्दा डाल दिया है आने वाली नस्लों की आज़ाद ख्याली पर,
तुमने ही घोंट रक्खा है दम, हर उस क्रांती का जो सांस लेने को छटपटा रही है,
तुम्हारा ही आदर्श सामने रख कर चुप करा दिया जाता है,
हर बेबाक आवाज़ को,
तुम्हारा ये छुपाना जानलेवा होता जा रहा है अग्रिम वंशों के लिये, 

तो एक जलता सवाल है अगर जवाब दे सको तो,

ये हर एक जुल्म, चोट, प्रलाप, रंज, चीख, टीस और ना जाने क्या क्या,
तुम कब तक और कहां तक छुपाओगे?

©Hemant Singh #domesticviolence #womenattrocities #abuse #Silence #tolerance 

#LookingDeep
fa9b56d9799f221662f59394f52ef5ab

Hemant Singh

हर पन्ने पर ख्वाब लिखा है,

एक मसौदा कच्चा-पक्का, यहां वहां की बात कही है,
लेकिन कोई ये ना समझे, लफ़्ज़ों में जज़्बात नहीं है,
हल्की बदली, धूप सुनहरी, पूनम वाली रात वही है,
फिर भी एक नयापन लेकर लिखी वही, जो बात सही है,

हमने शब्दों से वही उकेरा, हमें जहां में जो भी दिखा है,
हर पन्ने पर ख्वाब लिखा है,

बचकानी सी बातें प्यारी, हमने यहां बिखेरीं सारी,
नहीं छुपाया अपना कुछ भी, नहीं दिखाई होशियारी,
मीठे कड़वे दोनों की है अपनी अपनी हिस्सेदारी,
इन सब को लिखने की खातिर हमने कितनी रात गुजारी,

है मलाल दिल में ना कोई, लिखा है जो भी नहीं बिका है,
हर पन्ने पर ख्वाब लिखा है।

©Hemant Singh #PoetInYou #khwaab 

#meltingdown
fa9b56d9799f221662f59394f52ef5ab

Hemant Singh

वफ़ा जिनको निभानी हैं, वो मरकर भी निभाते हैं,
जफा हो जिनकी नीयत में, बहाने वो बनाते हैं,

सफे तारीख के यारों हमें ये ही  बताते है,
कि सच्चे दोस्त ही मौकों पे हरदम काम आते हैं,

महल मीनार हो, या झोपड़ी हो, या खुला आंगन,
वहीं जाओ जहां पर लोग इज्ज़त से बुलाते हैं,

वहीं है यार सच्चा जिसके दिल में छल ना हो कोई,
वगरना लोग तो अफ़रात यूं ही आते जाते हैं,

प्रभु को चाहने वालों! वो बसता है मोहब्बत में,
जिसे सच्ची मोहब्बत हो, उसे रब मिल ही जाते हैं,

बग़ीचा हो या जंगल हो, या छोटासा  कोई गमला,
मिले जो साथ मिट्टी का पौधे उग ही जाते हैं,

मिरा ज़ाती तजुर्बा है, भले तुम आज़मा लेना,
जो दिल के पास होते हैं, वही अक्सर रुलाते हैं,

ज़माना आज कल महरुम है दिल की सफ़ाई से,
गले हम जिनसे मिलते हैं, वही खंजर चुभाते है,

ज़माना हमसे कहता है कि सींखो गुर तिजारत के,
भला आशिक़ को ये बनियागिरी क्योंकर सिखाते है,

कलाकारों को कमतर जानने की भूल मत करना,
समय पर मुरलीवाले ही सुदर्शन भी उठाते है

©Hemant Singh #gazal
fa9b56d9799f221662f59394f52ef5ab

Hemant Singh

वैसे तो जी रहें हैं हम फिर भी, खुदाया काश!
वो इल्तजा पे मेरी "ना", बोलते ना,  काश!

कैसे कुबूल होती मुझ आशिक की वो दुवा,
आमिन की जगह पर उसने पढ़ा था "काश", #काश
fa9b56d9799f221662f59394f52ef5ab

Hemant Singh

गलत तो है हुआ, पर क्यों हुआ, ये बात सोचो तो,
सियासत में मिलायी किसने धर्म और जात सोचो तो,

के जो तुम झुंड में निकले हो सब कुछ फूंक देने को,
मुखालिफ है तुम्हारे भी ,  कुछ जज़्बात, सोचो तो,

मुद्दा क्या था और क्या हो गया , तुम्हारी हरकत से,
धरम को गाली देती , ऐ मज़हबी ज़मात! सोचो तो,

बसों को फूंक कर, आदर्श को गाली को तो दी तुमने,
बिगाड़े किसने हैं ये मुल्क में हालात, सोचो तो,

जो इक ज्वाला सी उट्ठी थी उसे मैला किया तुमने,
तुम्हारे खून में है सन् गयी खुराफात, सोचो तो,

सियासत के मसहलों पर ये नारें दीन के क्यों हैं,
किस गज़वे की करना चाहते  शुरुआत, सोचो तो,

तुम्हारी ओर हो या इस तरफ, हिंसा तो हिंसा है,
बहा है खून हिन्दुस्तानी ही , हज़रात! , सोचो तो,

हमने कब तुम्हारे हक में ताकत है नहीं झोंकी,
तुम्हारे साथ हम भी हैं चले, दिन रात ,सोचो तो,

मगर अब ठोक कर छाती तुम्हारी चाल रोकेंगे,
कब तक हम सहेंगे साजिशी आघात सोचो तो,

जो टुकड़ों और आज़ादी के मंसूबे सजाये हो,
उन्हें पूरा करो तुम इतनी नहीं औकात , सोचो तो, #CAAB#NRC#Riot#struggle#fanatism#nation#effort#revolution#violence
fa9b56d9799f221662f59394f52ef5ab

Hemant Singh

वो मंज़र जब मेहनत का पसीना सो जाए भूखे पेट नही,
परवाज़ करें आशायें, ना तोड़े दम पंखों को समेट कहीं
जुल्मों से लड़ने की बात चले, तो हर ज़बान आवाज़ खिले,
कफन शोभे मस्तक पर भी, रहें फकत लाशें लपेट नही।

मन काबिल हो इच्छा कर पाये, मन से जीने या मर जाने की,
अपने खातिर खुद अपना पसीना, अपना रक्त बहाने की,
अपनी मेहनत का मोल तय करे अपनी शर्तों पर जब हम,
कोई गुंजाईश ही ना हो किसी का शोषण  हो जाने की।
अपनी रचना अपनी खोजें अपनी गलती और मनमानी है,
दुजों को ना तकलीफ हो जहाँ तक, आज़ादी का ये मानी है। आज़ादी#freedom#value#right#desire#feel

आज़ादीfreedomvaluerightdesirefeel #कविता

13 Love

fa9b56d9799f221662f59394f52ef5ab

Hemant Singh

#OpenPoetry "Atleast choose to be Abhimanyu"

Yes, it's a battle we need to fight everyday with every breath, because,
 it's a fact that devil never rest, nor does the unjust takes pause,

And we don't have the safe option of neutrality to command,
Though how Outnumbered, Illequiped we are,  but we need to stand,

It's not for justice to prevail, or the concept of truth may win,
It need to be done, as if not done u will loose ur life , and that's a sin,

it's not possible for everyone to be Lord krishna in great war,
As nobody is incarted with devine motives and power,

Nor every body can be Arjun standing as a winner always,
as u can't find a guide like former and lead to correct pathways,

But, remember u can't give excuse that you, 
In battle field you can't even be the Abhimanyu,

That u can't fight in midst of predicted defeat,
That instead of fighting till last breadth u chose to forfeit,

Few wars are not won in one or two generations as such, 
Sometimes every blow matters and every effort as much,

Sometimes we need to be the very stone of the foundation,
Of great structure of victory to glorify coming generation,

So It's always a choice to fight for justice even if u know the fate will be unjust to u,
If you can't be the great Krishna, Arjun, Karna, Bhishm etc etc, u can always be Abhimanyu,
©hemant_singh #courage#spirit#struggle#strength#fight#duty#honour
fa9b56d9799f221662f59394f52ef5ab

Hemant Singh

राज़ आँखों में तुम्हारे वहशत है, मानो तुमने लहु को चक्खा है,
इक राज़ छुपाकर रक्खा है।

इश्क से हिज्र का, हिज्र से दर्द का, रिश्ता यारों पक्का है,
इक राज़ छुपाकर रक्खा है।

ईश्क का जो मुरीद बना था, वो हर आशिक हक्का बक्का है,
इक राज़ छुपाकर रक्खा है।

माशुक के रूख्सारों की सुर्खी , खून ए जिगर का थक्का है,
इक राज़ छुपाकर रक्खा है। #राज़#आशिक#हिज्र#इश्क#रिश्ता
fa9b56d9799f221662f59394f52ef5ab

Hemant Singh

बैठ कर घर पर अभी, आराम फरमाते ही हो,
सरहदों की आंच से खून खौलाते भी हो, 

खुद सड़क पर तो उतर कर धूप तक झेली नहीं,
सरहदों पर क्या करें ये बात समझाते भी हो,

Cell के बटन को टीपने से, आंसू नहीं रुकते मियां,
सारी हिम्मत internet पर तुम दिखलाते ही हो,

कुछ नहीं होगा वो दो कौड़ी के कुछ संदेश से,
जानते हो तुम, मगर ये बात झुठलाते भी हो,

है बखूबी फर्ज़ का निर्वाह करती फौज ए हिन्द,
और इक तकलीफ पर तुम तिलमिलाते ही हो, 

जो मुहब्बे वतन हो तो इतना सब्र तो रक्खो मियां,
जाहिलो की मान कर, गर्दन क्यों कटवाते ही हो,

कागज़ी हर बात तेरी, अस्ल में बकवास है,
सिर्फ गुर्राते हो या पंजे  झलकाते भी हो,

एक जुट आवाज़ उट्ठे तेरी मेरी   इस तरह,
तकबीरों से अपनी सदा  दुश्मन को दहलाते ही हों

है मुबारक "सिंह" को हर जिम्मेदारी मुल्क की,
ये तुम्हारा है गुनाह कि रहो जिम्मेदारी सरकाते ही हो, #NojotoQuote #pulwama#courage#propaganda#hatemongering#duty#sence#realisation#pride#फर्ज़#जिम्मेदारी#जज़्बात#sensation
fa9b56d9799f221662f59394f52ef5ab

Hemant Singh

सब्र

मिरे हाथों से तेग छूटा नहीं है,
जज़्बा मेरा अब भी टूटा नहीं है,

उसने लिया है बस इम्तेहान मेरा,
वो मेहरबान है मुझपे, रूठा नहीं  है,

शहादत को अपनाना और ज़िन्दा रहना,
दावा हकीकी है  झूठा नहीं है,

इंकलाबी शज़र फिर से देगा फल मुबारक,
ये खिज़ा का है मौसम, वो ठूंठा नहीं है,

नगीना फतह का छिटक कर गिरा 'सिंह',
मगर वक्त ने उसको लूटा नहीं है, #NojotoQuote #patience#struggle#will#courage#pride#spirit#सब्र#हिम्मत#जज़्बा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile