Nojoto: Largest Storytelling Platform
himanshutripathi2720
  • 96Stories
  • 405Followers
  • 1.3KLove
    5.0KViews

Himanshu Tripathi

सीधे सादे शब्दों में अपनी बातें कहता हूं, कहां तैरना आता है बस भावों में बहता हूं...

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
fb475c9d37addf6eab8ccdb68c706036

Himanshu Tripathi

ख्वाब की ताबीरों में आ मेरी ख्वाईश बनके मिल,
बाहों की जागीरों में आ मेरी फरमाइश बनके मिल,
होके सफर मेरा चांद की सीढ़ी तक लेजा,
फलक है पेशानी तेरी आ मेरा मेहताब बनके मिल,

समय की ताक से पहले, करूं रोशन तेरा माथा,
जमीं की खाक से ऊपर, थामूं तुझे आजा,

इत्र की आबीरों में आ मेरी खुशबू बनके मिल,
इश्क की काबीरों में आ मेरी हुबहू बनके मिल,
होके रहनुमा मेरा पहली सीढी तक लेजा,
झलक है इशानी तेरी आ मेरा ख्वाब बनके मिल,

होके रहनुमा मेरा चांद की सीढ़ी तक लेजा,
...फलक है पेशानी तेरी आ मेरा मेहताब बनके मिल...

©Himanshu Tripathi #Nojoto #Love

Love #Shayari

10 Love

fb475c9d37addf6eab8ccdb68c706036

Himanshu Tripathi

सुकून भरे दो पल, जिनकी आस में,
फैलाए अपनी बाहें, जिनकी तलाश में,
गली गली गया, मैं शहर शहर गया,
सुबह से शाम तक, मैं पहर पहर गया,
मेरी सांसों की दुआ, मेरी रूह की सबा,
मेरे मर्ज की दवा, मेरे इश्क की सदा,
मिली मुझे वो जब, मेरे इश्क की खुदा,
मेरे जर्फ की चमक , मेरे हर्फ की सदा,
सजाए मेरी राहें, जो खुद पलाश थी,
फैलाए अपनी बाहें जो खुद तलाश थी, 
राह बनके बिछी जो मेरा जहान थी,
सबसे जुदा वो सबसे अनजान थी, 
मेरी जान वो, मेरी बस वो ही जान थी,
वो कितनी नादान थी, वो कितनी नादान थी

©Himanshu Tripathi #Nojoto 
#Wedding
fb475c9d37addf6eab8ccdb68c706036

Himanshu Tripathi

बड़ी मासूमियत से दफ़न किया जाएगा तुम्हें,
सबकुछ समझके नासमझ दिया जाएगा तुम्हें,
रखेंगे रंगो की चादर तले बेरंग तुमको,
एहसान के खातिर दुआओं से नवाजेंगे काफिर तुमको, 
पहले मरीज ए इश्क किया जाएगा तुम्हें,
बड़ी मासूमियत से दफ़न किया जाएगा तुम्हें,
मिलने का तुमसे वादा भी होगा कल फिर नया दिलासा भी होगा,
हर रोज मार दिए जाओगे बड़ी तसल्ली से,
बेरहमी से फिर जिंदा रखने का खुलासा भी होगा,
बातें भी ना होंगी और शबभर जगाएंगे तुम्हें,
नए दिन नए रंगों में डूबेगा जमाना, पहले होली में जलाएंगे तुम्हें,
"खाक" करके "खाक" जैसा बताया जायेगा तुमको,
तुमने सताया है कहके सताया जाएगा तुमको,
बड़ी मासूमियत से फिर दफ़न किया जाएगा तुम्हें,
सबकुछ समझके नासमझ दिया जाएगा तुम्हें

©Himanshu Tripathi #Nojoto 

#Holi

11 Love

fb475c9d37addf6eab8ccdb68c706036

Himanshu Tripathi

मुझपे इल्जाम है कि मैं उसको नहीं समझता,
जो अल्फाज़ नहीं समझा, वो मेरे जज़्बात क्या समझता,
एक दायरे में रहकर एक दायरा पार करना,
जो फूल को नहीं समझा वो खुशबू क्या समझता,
नया नया है इश्क उसका, वो दर्द क्या समझता,
जो मुझको समझा ही नहीं, वो शख्स मुझको क्या समझता

©Himanshu Tripathi #Moon

8 Love

fb475c9d37addf6eab8ccdb68c706036

Himanshu Tripathi

बड़ी दूर तक था सफर, मगर एक छोर में बदला,
मैं सिर्फ तबतक उलझा, जबतक उसकी डोर में बदला,
हर दिन - महीने इतना बदला, इतना बदला, इतना बदला,
जैसे कैलेंडर ने तारीखें बदली मुझको उसने वैसे बदला,
नए साल में कील वही थी लेकिन मुझको उसने जैसे बदला,
दिल ने कागज के पंखों पर तब उड़ने की चाह लिखी,
उड़ते ही गिरना तय था पर गिर जाने का अफसाना बदला,
पल पल बदला, हर पल बदला, दीवारें बदली, घर भी बदला,
और तो और वो शख्स भी बदला
...बस मुझे छोड़ फिर सबकुछ बदला...

©Himanshu Tripathi #darkness
fb475c9d37addf6eab8ccdb68c706036

Himanshu Tripathi

गफलत जो भी है, नादानी है,
गम ये है की मेरी आंखों में पानी है,
बहता भी तो आखिर कब तक,
मुझे सेहराओं से प्रीत निभानी है,

रुक जाऊं, ठहर जाऊं, थम जाऊं यहीं,
रेत को रेत मैं कर जाऊं यहीं,
हमारे दरमियां कोई फर्क क्यूं रहे,
शोखियों को दफ़न मैं कर जाऊं यहीं,

तेरे चलने को थोड़ा ठहराव दूं,
अपनी सांसों को अब मैं आराम दूं,
सुखनवर को मिल जाए थोडा सुकून,
मेरे बिन तू कैसी है उसको पैगाम दूं

शोखियों को दफ़न मैं कर जाऊं यहीं,
... अपनी सांसों को अब मैं आराम दूं...

©Himanshu Tripathi #Memories
fb475c9d37addf6eab8ccdb68c706036

Himanshu Tripathi

मुद्दतों बाद गुजरा, एक रोज मैं अपने मकान से,
फरमान मेरे कत्ल का जब निकाला गया दीवान से,
अबतलक थी मुंतजिर मगर आज वही पहनी गई,
कभी ले आया था मैं एक साड़ी किसी दुकान से,
बाकमाल, बेमिसाल, लाज़वाब कैसी लगी?
लिखी गई पहले पहल जैसे कोई शायरी,
या लगी कोई गजल या नज्म कोई आखिरी,
उसके मेरे काफिए को मिलने में शिद्दत लगी,
किसी को ऐसी लगी, किसी को वैसी लगी,
उस रोज उसको वो फकत मेरे जैसी लगी,
फरमान मेरे कत्ल का तब निकाला गया दीवान से,
मुद्दतों बाद गुजरा, एक रोज जब मेरा नाम उसकी जबां से,
मुद्दतों बाद गुजरा, एक रोज मैं अपने मकान से...

©Himanshu Tripathi #Love

Love

9 Love

fb475c9d37addf6eab8ccdb68c706036

Himanshu Tripathi

मेरे ख्वाबों का पहरा, जब रैन जगाने लग जाए,
घेरे बदरा अंबर को, नैना नीर बहाने लग जाए,
तेरा मेरा रिश्ता, जब अपनी राह बनाने लग जाए,
मेरी बाहों के घेरे तुमको, सबसे प्यारे हो जाए,
चलना हो आसान मगर जब बंधन न्यारे हो जाए,
तब कहना तुम मुरली से, तब कहना रस तानों से,
मदहोशी में मदिरा से, तब कहना मयखानों से,
तब कहना तुम कान्हा से, तब कहना तुम राधा से,
तब कहना तुम इश्क हुआ है तुमको मुझसे ज्यादा से

©Himanshu Tripathi #Nojoto #Love #ishq #krishna_flute #for #She 

#Flower
fb475c9d37addf6eab8ccdb68c706036

Himanshu Tripathi

एक उदास नज़्म से प्रीत के गीत तक,
अनकहे शब्द से बोलते अर्थ तक,
मुझ से आप और आप से हम तलक,
एक सफर जो ले चला ना को हां तलक,
ए मुसाफिर, आ ऐसे मेरे सीने से लग,
एक दिन के बाद जैसे चांद से मिले फलक

©Himanshu Tripathi #लव #Love 
#Health
fb475c9d37addf6eab8ccdb68c706036

Himanshu Tripathi

बहर से खारिज है, कागज भी जल गए,
जो हम जी रहे हैं, कैसे इसे गजल कहे,

मिलता नहीं है काफिया किसी भी एक से,
सुनता नहीं कोई, सब बोले हैं शेर से,

जोड़े हैं मिसरे कुछ रदीफों के सहारे,
खूब बजी तालियां हम जिस मोड़ पे हारे,

नाम ही नहीं है तो मक्ता कहां से लाऊं,
जो शुरू ही नहीं है वो मतला कहां से लाऊं,

खुश है वो दानिस्ता, खुद में जो दफन रहे,
जो हम जी रहे हैं, कैसे इसे गजल कहे...

©Himanshu Tripathi #Nojoto #Life #people #gazal 

#Books
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile