Nojoto: Largest Storytelling Platform
toobahina2067
  • 13Stories
  • 36Followers
  • 62Love
    0Views

Tooba Hina

  • Popular
  • Latest
  • Video
fc65aaae2bf2b344c031c52f4025a4dd

Tooba Hina

नहीं कोई झूठे वादे और न ही कोई आशा,
भारत को अब उसका आत्मसम्मान चाहिए।
दो वख्त की रोटी को, न कोई तरसे अब,
इंसानियत रखने वाले वो इंसान चाहिए।
धर्म के नाम पर लड़ने वालो को तो देख लिया,
अब अनेकता में एकता की मिसालें चाहिए।
खोखले समाज को जगाने के लिए,
कुछ ऐसी क्रांति की नई मशालें चाहिए।
मर गया बचपन जिनका काम काज के चक्कर में,
अब उन नन्हों के हाथों में दो चार किताब चाहिए।
घोट दिया गया गला जिनका भ्रूण में ही,
अब उन बच्चियों को हौसलों की एक उड़ान चाहिए।
भूल गए जो देशप्रेम को याद उन्हें दिलाने को,
उस पर जान छिड़कने वाले भगतसिंह जैसे नौजवान चाहिये।
दाऊद इब्राहिम राजन नही, भारत को अब,
सरदार कलाम टेरसा जैसी महाविभूतियां चाहिए।
लाये नए बदलाव, नई उमंग, 
भारत को अब कुछ ऐसी नई रीतियाँ चाहिए।
खो गया जो भारत भुखमरी बलात्कार बेरोजगारी में,
उस भारत को पुनः इतिहास का वो स्वर्णिम रूप चाहिए।
जिस भारत को सपनों में देखा करती हूं,
उस भारत जैसा, इस भारत का मुझ्को स्वरूप चाहिए।

3 Love

fc65aaae2bf2b344c031c52f4025a4dd

Tooba Hina

The New You

I have been waiting for you
the new you which I'm looking for
now when you have come after a massacre
trust me little girl still you have to fight more

you have to keep going because
journey is long and filled with secret code
and if you want to break them then
trust me little girl still you have to be strong more

There is bloodshed everywhere
No one cares for no one 
and if you want to do something
trust me little girl still you have to think more

Now God is here to guide you
and he has been always there
and if you want to melt the problems
trust me little girl still you have to burn more.

1 Love

fc65aaae2bf2b344c031c52f4025a4dd

Tooba Hina

वो देखो नीले-नीले, 
          बादल कितने प्यारे है।
हम सब उसमे रह जाए,
          मानो वो घर हमारे है।
ये पेड़ो की छाव अलग है, 
          इनकी तो बात अलग है।
रंग बिरंगी तितली उड़ती,
           जैसे इनके जज़बात अलग है।
सपनो सी ये दुनिया लगती है,
           अपनो से ही तो बनती है।
हम सपनो में भी ये कहते है,
           अपनो में ही दुनियां बसती है।
 काश कुछ ऐसा कर पाते,
            जो दुनिया अलग बना पाते।
  रंग जहाँ प्यार के होते,
            खुशियों के कागज़ होते,
  उसमे उम्मीदों के ब्रश से,
             चित्र सपनो के बना पाते,
   काश कुछ ऐसा कर पाते।।

4 Love

fc65aaae2bf2b344c031c52f4025a4dd

Tooba Hina

आ गया था फ़ैसला जिसका सबको इंतजार था
हिन्दुस्तान की बेटी हूँ मैं, मुझको तिरंगे से प्यार था

डर रहीं थीं मैं कि अब क्या करेंगे धर्म वाले
क्या ज़ख्मी होगी जनता और मरेंगे कर्म वाले

पर यहां देखा तो नज़ारा ही कुछ और था
हिंदू हो या मुस्लिम, बस तिरंगा चहुंओर था

इसी जश्न के किनारे कुछ बच्चों को देखा था
शायद झूठी सी इस दुनिया में कुछ सच्चों को देखा था

उन नन्हें मेहमानों में, एक छोटा शैतान था
तिरंगे को ऐसे पकड़े, जैसे बिल्कुल उसकी जान था 
जब बाकी सारे बच्चे अपना झंडा ऊपर करते 
वो अपना तिरंगा और उठाने की कोशिश करता, 
मानो तिरंगा नहीं वो उसके कर्तव्य और अभिमान था। 

देखके ये नज़ारा, आ रहा मुझे उसपे प्यार था 
आ गया था फ़ैसला जिसका सबको इंतजार था ।

6 Love

fc65aaae2bf2b344c031c52f4025a4dd

Tooba Hina

The life is being little hell
but we have to keep moving well
it's the time to break out the problem's shell
let's do something which people will about you tell

5 Love

fc65aaae2bf2b344c031c52f4025a4dd

Tooba Hina

क्या रोकेंगी मुझे चुनौतियां, 
इन्होंने ही तो मुझे पाला है।
रहूं बस समाज की ज़ंज़ीरों में बंध कर,
तो सुनलो मुझसे ये न होने वाला है।।

हां बेशक़ न मेरी कुछ औकात है,
लेकिन कल के निर्माता बनने की ये तो बस शुरुआत है।
हां आएंगे पीछे वो भी जो 
काँटे बन सामने आते है,
दिखाउंगी उन्हें भी ये कि 
चट्टानों से बैर नहीं लिये जाते है।

मैं पली हूं एक ऐसी मां की क्षत्रछाया में
जो हारने की शिक्षा कभी देती नहीं।
झुक जाऊं तुम सबके आगे,
बात तुम्हारे वचनों में ऐसी होती नहीं।।

करो तुम लाख कोशिशें मुझे पीछे खींचने की
मैं डटूंगी अपने कर्म धर्म के पथ पर
हो जाओगे तुम ही निर्लज्ज अपने किये से 
जब प्रकाशित करूँगी तुम्हें सत्य के दिये से।

5 Love

fc65aaae2bf2b344c031c52f4025a4dd

Tooba Hina

भाग-२

मैं कहने से ये न डरती हूं कि
धर्म इस्लाम से मै नाता रखती हूं 
राम कृष्ण के सांचे में ढली हु मैं
अपनी मां के द्वारा कुछ इस तरह से पली हूं मैं

शिक्षा मिली तो बस यही
धर्म न आपस मैं बैर सिखाता है
हो ढंग अलग ही क्यों न परंतु
बात अच्छाई की सदा बतलाता है

तुम धर्म कर्तव्य से 
देश कर्तव्य को आगे रखना
बस इसी बात पर सदैव ही टिकना
अपने देश के गौरव हेतु तुम सब इस पर मिटना।

5 Love

fc65aaae2bf2b344c031c52f4025a4dd

Tooba Hina

भाग-१
मैं भी थी बड़ी नादान
सोचती थी ये दुनिया है एक
जिस ईश्वर ने हमे बनाया बस उसके नाम अनेक
लेकिन यहां पल पल धर्म के नाम पर डंका लोग बजाते है
लोगो की भावनाओं से खेल वो जश्न फिर मनाते है

क्या मानवता का परिचय यही
धर्म ग्रंथ वेद पुराण इन सबका बस आशय यही 
क्या तुम अपने धर्म का गाना गाते हो
उसके अर्थ में ही हेर फेर कर,
आखिर क्या पा जाते हो

रीत सदा ये चली आई है
जीत सदा जिसकी होती वो सच्चाई है
और सच्चाई न सिद्धि पर आश्रित है
कब बात तुम्हें ये समझ आएगी
गिरी हुई मानसिकता तेरी अब 
और कितनी ही गिर जाएगी

वक़्त अभी भी है सम्भल जा 
धोखेबाज़ों के चंगुल से थोड़ा निकल जा
तू श्रेष्ठ रचना है इस जग की
क्यों प्रश्नचिन्ह इसपर ही लगाता है 
क्या रह नही गई बुद्धि तुझमे
जो अब बुराई से अच्छाई को हराता है

5 Love

fc65aaae2bf2b344c031c52f4025a4dd

Tooba Hina

भाग-२
जो यदि खट खटाऊँ दरवाज़ा में न्याय का
तो पीछे मेरे कोई न होगा
उठाएंगे वो सौ प्रश्न चरित्र पर मेरे
पर संग मेरे कोई न होगा
और न्याय पाकर भी मैं क्या करूँगी अब
इस दाग के साथ कैसे ही जियूँगी मैं
बोझ न बनूँगी किसी पर ये मेरी आशा थी
पर देखो तो अब कितनी लाचार पड़ी हु मैं
तेरे प्यार और आत्मसम्मान को तोड़ चुकी हूं 
पर मेरा क्या दोष है इसमें भी मां
ये शरीर का सौंदर्य भी तो न जचां मुझको

छीन लिया इक पल में मुझसे ज़िंदगानी मेरी
एक पल में ही सब बदल गया
ओर फिर कुछ यूं रवाना हुई  ज़िन्दगी
मां अब मुझमे न हिम्मत है और जीने की
और न हिम्मत है बयां कुछ कर पाने की
विदा लेती हूं अब इस दुनियां से
जियूंगी एक बार फिर कभी
तेरे आंचल की बाग़वानी में।

3 Love

fc65aaae2bf2b344c031c52f4025a4dd

Tooba Hina

भाग-१
ह्रदय मृत हो गया था
उनका सब कुछ खो गया था
पढ़े थे जब परिवार वालो ने
रोते बिलखते शब्द अपने लाडो के-

मां तेरी लाडो के संग अनर्थ हो गया है
जियूँ अब कैसे अंतर्मन तो मृत गया है
मैं तेरे आंगन में पली एक राजकुमारी थी
रही तेरे आँचल में सुनी हर रोज़ एक कहानी थी
पापा का भी तो स्वाभिमान थी मैं
खेली उनकी गोद में, उनकी शान थी मैं
किंतु देखो अब क्या मुझको हो गया है
भेडियो ने मुझको हर ओर से नोच दिया है
अब कैसे रहूं इस समाज में मैं
जहां गलती मर्द की छिपाई जाती
सदा बस औरतों की आड़ में.....

6 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile