Nojoto: Largest Storytelling Platform

New राजा गौड़ा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about राजा गौड़ा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, राजा गौड़ा.

    PopularLatestVideo

Parsh Rohin

एक दिन बादशाह अकबर घोड़े पर बैठकर शाही बाग में घूमने गए। साथ में बीरबल भी था। चारों ओर हरे-भरे वृक्ष और हरी-हरी घास देखकर अकबर को बहुत आनन्द आया। उन्हें लगा कि बगीचे में सैर करने के लिए तो घोड़ा भी हरे रंग का ही होना चाहिए।

उन्होंने बीरबल से कहा, “बीरबल मुझे हरे रंग का घोड़ा चाहिए। तुम मुझे सात दिन में हरे रंग का घोड़ा ला दो। यदि तुम हरे रंग का घोड़ा न ला सके तो हमें अपनी शक्ल मत दिखाना।” हरे रंग का घोड़ा तो होता ही नहीं है। अकबर और बीरबल दोनों को यह मालूम था। लेकिन अकबर को तो बीरबल की परीक्षा लेनी थी।

दरअसल, इस प्रकार के अटपटे सवाल करके वे चाहते थे कि बीरबल अपनी हार स्वीकार कर लें और कहें कि जहांपनाह मैं हार गया, मगर बीरबल भी अपने जैसे एक ही थे। बीरबल के हर सवाल का सटीक उत्तर देते थे कि बादशाह अकबर को मुंह की खानी पड़ती थी।

बीरबल हरे रंग के छोड़ की खोज के बहाने सात दिन तक इधर-उधर घूमते रहे। आठवें दिन वे दरबार में हाजिर हुए और बादशाह से बोले, “जहांपनाह ! मुझे हरे रंग का घोड़ा मिल गया है।” बादशाह को आश्चर्य हुआ। उन्होंने कहा, “जल्दी बताओ, कहां है हरा घोड़ा ? बीरबर ने कहा, “जहांपनाह ! घोड़ा तो आपको मिल जाएगा, मैंने बड़ी मुश्किल से उसे खोजा है, मगर उसके मालिक ने दो शर्त रखी हैं।

बादशाह ने कहा, “क्या शर्ते हैं?"

“पहली शर्त तो यह है कि घोड़ा लेने कि लिए आपको स्वयं जाना होगा।

“यह तो बड़ी आसान शर्त है। दूसरी शर्त क्या है ?

“घोड़ा खास रंग का है, इसलिए उसे लाने का दिन भी खास ही होगा। उसका मालिक कहता है कि सप्ताह के सात दिनों के अलावा किसी भी दिन आकर उसे ले जाओ।

अकबर बीरबल का मुंह देखते रह गए।

बीरबल ने हंसते हुए कहा, “जहांपनाह! हरे रंग का घोड़ा लाना हो, तो उसकी शर्तें भी माननी ही पड़ेगी।

अकबर खिलखिला कर हंस पड़े। बीरबल की चतुराई से वह खुश हुए। समझ गए कि बीरबल को मूर्ख बनाना सरल नहीं है।

©Parsh Rohin #City #हरा गौड़ा

Rakesh Shah

राजा ओ राजा

read more
mute video

Yadav

राजा हो राजा #जानकारी

read more
mute video

Kuldeep jii

#राजा राजा होता है 🐯

read more
जंगल में चाहे कितने ही जानवर क्यों ना हो।
लेकिन 
शेर की एक दहाड़  से 
पुरा जंगल शांत हो ही
 जाता हैं।
🐯🐯🐯

© Kuldeep jii #राजा राजा  होता है 🐯

anuj verma

🙏🙏प्यार करना तो सीख लिया
निभाना भी सीख लो😎😎 #राजा

anuj verma

#राजा

read more
दर्द और दवा दर्द हमें दवा तक ले जाता है
और
दवा हमें दर्द भुलाने में मदद करती
 है
चाहे वो घाव का दर्द हो या वार का #राजा

anuj verma

जाते - जाते दिल तो मेरा
वापिस कर जाती
तेरे इश्क़ में जलने से अच्छा
में खुद को मिटा दूं
आंखो के रस्ते जान जा रही है
तेरा मुझसे मिल ना पाना
मेरी रूह खा रही है
रब ना करे किसी को मौत आए ऐसी
जिस कदर #जाना तेरी याद आ रही है #राजा

anuj verma

#राजा

read more
वो रात बददुआ थी जो आज लग चुकी है
उम्मीदें सारी सो गई , बेबसी जग चुकी है
केसे कहूं मुझे तेरी याद नहीं आती
खत्म हो चुका हूं नब्ज ना रुकी है #राजा

Ashish marskolehe

राजा #शायरी

read more
मोहोबत का कोई रग नही, फिर भी रगीन
है, 
प्यार का कोई चेहरा नही
फिर भी वो हसिन है, राजा

जीtendra

#राजा

read more
है वक्त कम जिंदगी में और गम ज्यादा हैं,
ना कोई फकीर यहां, ना कोई राजा है... #राजा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile