Nojoto: Largest Storytelling Platform

New शहीद औरंगजेब की कहानी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about शहीद औरंगजेब की कहानी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, शहीद औरंगजेब की कहानी.

    PopularLatestVideo

True path

शहीद का खत एक शहीद की कहानी

read more
mute video

Himanshu garg

एक शहीद की प्रेम कहानी #Nojoto #nojotohindi #nojotopoetry

read more
मेरी एक गुज़ारिश है तुमसे...
या कहूँ कि एक सिफारिश है तुमसे
मेरे साथ जो भी कसमे खाई थी
मेरे साथ जो भी आशिक़ी निभाई थी
जो भी वादे थे हम दोनों के दरमियां,
और मौजूद जो भी रुसवाई थी।
जितना जल्दी हो सके सब भूल जाना
मेरे यूँ अचानक जाने का गम ना मनाना
बांधे रखना खुद को मेरी यादों में बिखर ना जाना
आज से तुम्हे शहीद की अर्धगनां कहेगा ये जमाना
ये मत सोचना कि मैंने तुमसे प्यार नही किया।
या फिर अपने वतन से इश्क़ का इजहार नही किया।
अब जा रहा हूँ अपनी माँ के आंचल में फिर से,
बहुत दिन हो गए माँ ने मुझे दुलार नही किया।
अलविदा! एक शहीद की प्रेम कहानी #nojoto #nojotohindi #nojotopoetry

Anjani Upadhyay

औरंगजेब की बेटी ब्रजभाषा की कवियित्री थी। #समाज

read more
mute video

GK Hindi

औरंगजेब #जानकारी

read more
mute video

Anju

कहानी शहीद दिवस पर #holdinghands #प्रेरक

read more
शहीद वीरो की दास्तान मेरी जुबानी।
 वो इस देश पर मर मिटने वाले  वीर योद्धा है। 
ना उन्हें आज का होश है और ना कल का। 
ना अपनो का ना ही अपने आप के आते कहर का ।
उनकी दिलदुबा हैं तो वो भारत माता हैं। 
अपने दिल में एक सम्मान और सच्चा प्यार लिए खुद को निशा कर देने का हौसला हैं उनमे वो सबको तबाही और गदारो से बचाने के लिए खुद को न्योछावर करने की अनूठी क्षमता रखते हैं। भारत के लिए खुद हमेशा शहीद होने को तैयार हैं। 
ये धरती उनके लिए माता हैं। 
वो अपनी माँ को आँच तक नहीं आने देते है। 
जब -जब गदारो ने इस धरती पर आँख उठा कर भी देखा है। 
वीरो ने उनको उनकी भाषा में ही समझाया है। 
देश के लिए खुद शहीद हो गए। 
पर अपनी इस धरती माँ पर आँच नहीं आने दी है। 
शहीद हुए हैं पर ज्जबा़ आज भी उनका वही है। 
उन देश के वीरो को याद करो जो देश के लिए खुद को न्योछावर कर चुके हैं। और हजार योद्धा आजाद वतन के लिए अपनी जान देने को तैयार हैं। 
अपने परिवार और बच्चों से दूर रह कर इस देश की शान बढ़ा रहे है। नही है इनके दिल में किसी के लिए देश भावना। 
बस ये इश्क़ कर बैठे हैं अपनी धरती माँ से। 
ये वतन पे कुर्बान होने वाले वीर योद्धा है।
 शहीद होने को तत्पर है हमेशा।
 अहंकार ,इशा नही इनके दिल में ये खुद ही धरती बलिदानो के लिए सौप चुके हैं। 
इन वीरो के ख़ातिर ही आज देश के लोग निचिन्त होके सोता है और ये भारत को बचाने को अपनी नींद उडा चुके हैं। 
ये वो वीर है जो शहीद तो हो जाएगे। 
पर डर कर हर हाल मे नहीं पीठ नही दिखाते है। 
ये भारत के वीर है इनको मेरा दिल से आभार है।

©Anju कहानी शहीद दिवस पर 

#holdinghands

Aurangzeb Khan

औरंगजेब खान कोट्स

read more
mute video

Aurangzeb Khan

औरंगजेब खान कोट्स#

read more
mute video

Aurangzeb Khan

औरंगजेब खान कोट्स#

read more
mute video

savita singh Meera

mute video

Aurangzeb Khan

औरंगजेब खान के अल्फाज #Quote

read more
कोई तस्वीर भला क्या बता पाएगी 
हकीकत तो रूबरू होने पर सामने आएगी 
किसी की तस्वीरों को देख कर के कुछ तसव्वर ना करो

 वरना यह ख्वाबों की दुनिया पल भर में बिखर जाएगी औरंगजेब खान  के अल्फाज
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile