Nojoto: Largest Storytelling Platform

New फांदी चित्रपट Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about फांदी चित्रपट from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, फांदी चित्रपट.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Writer Pompy Sutradhar

चांदी #pompy

read more
Moon quotes in hindi चाँदनी 
 चांद भी कितना कुछ कहती है हमसे
 गिरकर संभलने की बात करती है हमसे
 कुछ भी नहीं होता है सदा के लिए
यह पल पल एहसास दिलाती है हमको
 अगर अंधेरा है तो रोशनी भी होगा
और हर रात के बाद सवेरा भी होगा
#pompy

©Pompy चांदी

Baisa_Raj_Neha_Pandya

एक बेहद कठोर कानून लागू हो ,ना कोई दलील,ना कोई तारीख हों,अब सीधे रोड़ पर फांसी हों।
                  Neha_Pandya #फांसी

reshma kaur

##फांसी दो

read more
चलो आज अख़बार उठा कर मन में अफसोस तो नहीं हुआ.......
क्योंकि हम जानते है कि कुछ नहीं होगा इन बलात्कारियों का!!!!
हर दिन, हर हफ्ते, हर महीने
इनके गुनाहों को कम साबित करने के लिए कोई ना कोई चमकार होगा,
ऐसा चमत्कार जो सिर्फ निर्दोष साबित करेगा इनको
और निर्भया को दोषी।

सवाल यही है अब? क्यों चारो पर इतने सालो से दया करी जा रही है?
आखिर क्यों दया की बरखा इन पर हो रही है?
जो ये लोग हाथ जोड़ रहे है,ठीक वैसे ही हाथ कभी निर्भया ने इन के सामने जोड़े थे....
तब इन लोगो ने कोई दया निर्भया साथ नहीं, अपितु अपनी हैवानियत को दिखया!!!!
अब कोई कैसे भूल गया ये चारो कौन है?
 वो इंसाफ़ की गुहार कहा गई,जो कभी निर्भया की ताक़त बन
ऐसी घनोनी सोच रखने वालो के लिए
किसी अंत से कम नहीं थी!!!!
क्यों? 
क्या  सिर्फ निर्भया के लिए 
क्यों ही बोलना काफ़ी है?
या क्यों इन चारो को फासी दी
ये मिसाल कायम करना  जरूरी है!!! ##फांसी दो

Chandan Ki kalam

मैं चांदी की कलम से चांद को लिखता हूं,
मैं चंदन हूं सारी जहां में चमक बांटता हूं  !!

©Chandan Kumar #चांदी
#चांद

Rahila

#RIPPriyankaReddy फांसी.... #फांसी #रेप

Ahir Sandeep Singh

फांसी #grey #ज़िन्दगी

read more
हम कायर नहीं हैं अम्मा, 
हमको जीना रास ना आया, 
फांसी का फ़न्दा अपना था, 
बाकी कोई पास ना आया, 

डेली हम अखबार देखते, 
और उसमे रोजगार देखते, 
लेकिन अम्मा कुछ ना मिलता, 
चाहे जितनी बार देखते, 

खाली कमरा और गरीबी, 
ऊपर से बाबू की आशा, 
पन्नों मे जीवन दर्पन था,
चारो तरफ़ थी घोर निराशा, 

सारे  रिश्तेदार पूँछते,
गांव और जन्वार पूँछते, 
जब भी माँ मै घर आता था, 
पापा के सब यार पूँछते, 

कैसे उनको बतलाता मै, 
अपनी व्यथा सुना पाता मै, 

माँ मै रात -रात भर तेरे, 
सपनो के खातिर जगता था, 
फ़िर भी अम्मा मेरा चेहरा, 
तुझको तो हर पल फ़बता था ,

माँ मै अक्सर बिन खाये ही 
रातो को सो जाता था, 
और सपनो में बड़ी नौकरी,.
अक्सर ही मैं पाता था, 
पर जब नीद खुली तो देखा, 
ये सब केवल सपना था,.
दाल भात और चोखा अम्मा,. 
ये ही केवल अपना था, 

अम्मा बिट्टू से कहना कि
उसका भाई नही हारा है, 
अब भी अपनी बहनो को, 
भाई सबसे प्यारा है, 

पापा के सपनो के खातिर , 
खूब लड़ा मैं दुनिया से,
सिस्टम से लड़ता था माँ मैं, 
और सिस्टम की कमियों से, 
पर अब पापा के आगे, 
कैसे मैं आ पाऊंगा? 
उनको हारे योद्धा वाला ,
चेहरा कैसे दिखलाऊंगा, 

अब हिम्मत ना बची है अम्मा 
मुझको माफ़ करोगी क्या? 
अगले जनम मे फ़िर मुझको 
अपना बेटा कहोगी क्या? 

अगले जनम में लौटूंगा जब, 
नौकरी मिल जाएगी, 

फ़िर मै घर आऊंगा अम्मा, 
अबकी यही से जाने दे! 
बहुत थक चुका हूं अम्मा , 
फांसी मुझे लगाने दो!  
😭😭

©Ahir Sandeep Singh फांसी

#grey
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile