Nojoto: Largest Storytelling Platform

New तपस्विनी का पुल्लिंग Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about तपस्विनी का पुल्लिंग from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, तपस्विनी का पुल्लिंग.

    PopularLatestVideo

SK Poetic

तपस्विनी की स्वदेश निष्ठा #प्रेरक

read more
writing quotes in hindi पेशवा नारायणराव की पुत्री सुनंदा ने अपनी बुआ रानी लक्ष्मीबाई की तरह अंग्रेजों की सत्ता को चुनौती देकर निर्भीकता का परिचय दिया। सुनंदा को अंग्रेजों ने त्रिचनापल्ली की जेल में बंद कर दिया ।वहाँ से मुक होते ही वे एकांत में भक्ति-साधना करने नैमिषारण्य जा पहुँचीं। वहाँ वे परम विरक्त संत गौरीशंकरजी के संपर्क में आईं। संतजी सत्संग के लिए आने वालों को स्वदेशी व स्वधर्म प्रेम के लिए प्रेरित करते थे। सुनंदा उनकी शिष्या बन गईं।

साध्वी सुनंदा ने साधु-संतों से संपर्क कर उन्हें स्वदेशी व स्वधर्म के लिए जन-जागरण करने के लिए तैयार किया। नैमिषारण्य में लोग ‘साध्वी तपस्विनी’ के नाम से उन्हें पुकारने लगे।

वे साधुओं की टोली के साथ गाँवों में पहुँचतीं और ग्रामीणों को विदेशी सत्ता के विरुद्ध विद्रोह की प्रेरणा देतीं। अंग्रेजों को जब साधु-संतों के इस अभियान का पता चला, तो सीतापुर के आस-पास के अनेक साधुओं को गोलियों से उड़ा दिया गया ।

तपस्विनी सुनंदा चुपचाप नेपाल जा पहुँचीं। वहाँ से गुप्त रूप से पुणे पहुँचकर उन्होंने लोकमान्य तिलक से आशीर्वाद लिया। वे स्वामी विवेकानंदजी से भी बहुत प्रभावित थीं। उन्होंने कलकत्ता में महाकाली कन्या विद्यालय की स्थापना की ।सुनंदा ने बंग-भंग के विरोध में हुए आंदोलन में भाग लिया। 16 अगस्त, 1906 को कोलकाता में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में हुंकार भरते हुए उन्होंने कहा, ‘यदि हम रक्षाबंधन के पवित्र दिन विदेशी वस्तुओं के पूर्ण बहिष्कार का संकल्प ले लें, तो अंग्रेजी सत्ता की जड़ें हिल जाएँगी।’
अगले ही वर्ष 1907 में राष्ट्रभक्त तपस्विनी ने कोलकाता में स्वदेशी का प्रचार करते हुए अंतिम सांस ली ।

©S Talks with Shubham Kumar तपस्विनी की स्वदेश निष्ठा

Ravi

फिल्लिंग# #Rap

read more
mute video

Akanksha Nandan

ओजस्विनी

हाव भाव स्पष्ट हो
हीन भाव नष्ट हो
ओज गुण को तुम
जरा निखार दो

आवाज में दहाड़ हो
पथ में जो पहाड़ हो
शौर्य से उसे तुम
मिटा सको

शूर हम बनें यहीं
क्रूर से डरे नहीं
बाजुओं से शत्रु को
पछाड़ दो

विघ्न से डरे नहीं
यत्न हम करें सभी
सबका यहां हृदय 
शक्तिमान हो

स्वयं पर अभिमान हो
जब जंग का ऐलान हो
वीरता का तुम यहां
प्रमाण दो

शत्रुओं की हार में
सबके बलिदान में
ध्वज ये तिरंगा
आज यहां गाड़ दो।।


आकांक्षा नन्दन #ओजस्विनी

Death_Lover

तेजस्विनी..!!! #Shayari

read more
मृगनयनी-सी चंचल है वो और कोई चल नटखटी चलती है,
जैसे अधर में हो जान कोई, वो नित्य तेजस्विनी बन गगन में जलती है॥ तेजस्विनी..!!!

mitra

ज्ञान तपस्वी का अंत,दसहरे की शुभकामनाएं #nojotovideo

read more
mute video

Archana Deshpande-Pol

ती.. तेजस्विनी..

read more
मातृत्वाचे लेणे तीला..
वात्सल्याची कास तीला..
देवत्वाचा भास तीला..
परंपरांचा जाच तीला..
                            क्षितीजाची आस तीला..
                            पूर्णत्वाचा ध्यास तीला..
                            पुर्णत्व साकारताना..
                            वादळांचा त्रास तीला..
नभांगणाचे स्वप्न तीचे..
घरट्याचेही भान तीला..
स्वप्न उरी जगताना..
बंधनांचा शाप तीला..
                            कर्तृत्वाची मशाल घेता..
                            चाकोरीची आच तीला..
                            ध्येयासक्त नजर तीची..
                            सक्तीची काच तीला..
वर्तुळातच बंधीत ती..
लक्ष्मणरेषेचा बांध तीला..
2सौंदर्याचे लेणे तीचे..
भोगदासी नाव तीला..
                           वासनांची शिकार ती..
                           शीलत्वाचा फास तीला..
                           विटंबनेचे हार घालूनी..    
                          व्याभिचारीत्व बहाल तीला..
उमलणारी मुग्ध कळी ती..
वेदनांचा भार तीला..
गर्भातच मरण्याचा..
आजही शाप तीला..
                            तेजोमय पणती ती..
                            प्रकाशाचा ध्यास तीला..
                            प्रेरणेची दीपमाळ ती ..
                           वंदनीय स्थान तीला..
वंशवेल वाढवण्याचे..
स्रीत्वाचे वरदान तीला..
प्रसववेणा साहून ती..
कृतकृत्य करी मातृत्वाला..

©अर्चना देशपांडे पोळ. ती.. तेजस्विनी..

Mukesh Bansode

ओजस्विनी @ शिशिर उपाध्याय #कविता

read more
mute video

Tejaswini

#दिखावा #Ashik #dafa तेजस्विनी ❣️ #Life_experience

read more
कुछ दिखावे के आशिक बेसुध घूम रहे हैं,
ज़रा संभलना वो नया शिकार ढूंढ रहे हैं
हां बाते तुम्हारे मन की सी करेंगे, 
पर झांसे में मत आना, वो तुम्हे कमजोर समझ लेंगे,
हां ऐसे आशिक, हर किसी की बहन पर नजरें गड़ाए मिलेंगे,
सतर्क रहना, वो दिखावे के आशिक काफी हद तक गिरेंगे।
स्वरचित ❤️
मेरी कलम से 🖋️
तेजस्विनी ❣️ #दिखावा #Ashik #dafa 
तेजस्विनी ❣️

S K Sachin उर्फ sachit

Ramleela तपस्वी विचार

read more
कर्म भी एक तपस्या है
और तपस्या के लिए
तपस्वी होना ही पड़ता है

🌹🙏🌹

©S K Sachin उर्फ sachit #NojotoRamleela #तपस्वी #विचार

official...shayar

मेरी फिल्लिंग को कोई नही समझ ता.. 💔💯😔 #@ #शायरी

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile