Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सत्वरी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सत्वरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सत्वरी.

Related Stories

    PopularLatestVideo

अनकहीं रोशनी

शीर्षक - तस्वीर

इस आधुनिक युग ने तस्वीर की भाषा बदल दी है
तस्वीर एक शब्द नही
अपितु समाज में एक स्त्री की समीक्षा
एक स्त्री की तस्वीर से होती है,
उसके संस्कारो से नही।
मुझे तो इस तस्वीर शब्द से ही घृणा  होने लगी है।
रिश्ते के लिए भेजी गयीं तस्वीर में
मैं स्वयं को भी न पहचान पाती।
मैं रोज के दिनों से ज्यादा सुन्दर दिखती
मैं लम्बी और पतली,गोरी दिखती
मेरे आँखो में सुरमा लगा होता
मैं अपनी पलकों को नीचे झुका कर
तहजीब से देखती।
मेरे पीछे रगं बिरंगे पर्दे लगे होते,
मैं खड़ी नमूने जैसी होती।
तस्वीर में माँ को अपनी छवि दिखती।
 मैं माँ की शादी की बनारसी, 
साड़ी पहने माथे पर ओढे खड़ी हूँ।
नयनों में सुरमा,
माथे पर एक छोटी सी बिंदी।
एक नारी का अवतार दिया जाता है मुझे
इन सब में मेरी मुस्कुराहट छिपा दी जाती
मैं सहमी सी, डरी हुई
उस समाज के विज्ञापन का शिकार होती
या यूं कहो सदियों पुराना रिवाज़ 
जो हर दफा एक स्त्री को झेलना पड़ता है।
रिश्ते के लिए गयी तस्वीर जब जाती हैं
तब लड़के वालें  स्त्री की तस्वीर देख
स्त्री की समीक्षा करने लगते है,
स्त्री के  रंग-रुप  की,
उसके शरीर के बेढंग ढांचे की।
क्या स्त्री की समीक्षा इस समाज के विज्ञापन से होगी?
उसकी आन्तरिक सुन्दरता कोई देख न पाता
उसके ह्रदय के अविरल तरंग को को कोई समझ न पाता
क्यों उसके बाहरी सुन्दरता को देखा जाता?
अब हर स्त्री रिश्ते के लिए तस्वीर  भेजने से डरती हैं
एक तस्वीर बहुत कुछ कह जाती है
क्या स्त्री का अपना कोई अस्तित्व नही?
हर बार स्त्री को उसके रंग रूप से क्यों आका जाता हैं?
उस समाज के विज्ञापन का शिकार होती
या यूँ कहो सदियों पुराना रिवाज़ 
जो हर दफा एक स्त्री को झेलना पड़ता है।

©अनकहीं रोशनी
1/07/2020 #Woman #तस्वीर #स्त्री #स्त्रीजीवन #स्त्रीविमर्श #जीवन #the_indian_writers11 #writeraofindia #hindiwriters 

#InspireThroughWriting

Amit Singhal "Aseemit"

mute video

AnkitPalWriter

स्त्री #स्त्री #प्रेरक

read more
mute video

paras Dlonelystar

यूँ तैरती है आंखों में तस्वीर तेरी
जैसे खुले आसमान में हो परिंदे उड़ रहे
ये दिल से,दिल को, दिल की बातें ए दिल
हसरतों में कहीं ,खामोशी से जुड़ रहे
 तस्वीर
#पारस #तस्वीर

Shubham Bhardwaj

तस्वीरतस्वीरमोहब्बत #Love

read more
mute video

Pragya Saraf

स्त्री तो स्त्री है....

read more
स्त्री तो स्त्री है... 
स्त्री तो स्त्री है, मनुष्य कहाँ बन पाती है? 
कोई मानव अधिकार -स्त्री का अधिकार कहाँ? 
फ़र्ज निभाना बस फर्ज निभाना 
स्त्री के लिए तो बस एक यही है राह यहाँ... 
स्त्री तो स्त्री है, मनुष्य नहीं बन पाती है? 
चाहे रौंद दो भावनाओं को, 
मिटा दो किस्मत की रेखाओं को, 
बुझा दो सारी आशाओं को, 
तोड़ दो सारे सपनों को, 
फिर भी छोड़ के सारे अपनों को.... 
एक नए घोंसले की खातिर, 
तिनका -तिनका जुटाती है। 
स्त्री तो स्त्री है.... 
टूटने और बिखरने पर भी खुद ही सिमट जाती है,
वो रूठे और कोई मनाएँ, उम्मीद कहाँ लगाती है... 
स्त्री तो स्त्री है, मनुष्य कहाँ बन पाती है.... स्त्री तो स्त्री है....
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile