Nojoto: Largest Storytelling Platform

New केतकी माटेगावकर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about केतकी माटेगावकर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, केतकी माटेगावकर.

Related Stories

    PopularLatestVideo

विर बापू बिरू वाटेगावकर प्रतिष्ठान महाराष्ट्र राज्य

विर बापू बिरू वाटेगावकर प्रतिष्ठान महाराष्ट्र राज्य #मराठीसंस्कृति

read more
mute video

SainikKavi

केतली
सैनिक कवि: विशाल के सी 

जलती हुई अंगारो की भट्टी पर
एक सहमी हुई
खौलती केतली
चुप-चाप से बैठी थी

सुबह से लेकर शाम तक
वह भट्टी पर जरूरत मंद लोगो
के लिए तपी रहती 
खुद को बर्दाश्त कर के

मैं हर रोज देखता था
उसके अंदर का चमत्कार 
कभी उस में पानी का 
उबाल होता
तो कभी चाय,आलू 
कभी कुछ तो कभी कुछ
मगर भट्टी पर ही अढी़ रहती

शाम को जब भट्टी सो जाता थी
उसे ढककर अगली सुबह के लिए
वह अपने घर को जाता था

पर कोने के उस तरफ़ विवश केतली
अपने दर्द के साथ
 पड़ी रहती थी
ना मालिक ने 
उससे पूछा 
उसका हाल
ना आग के तपिश ने 
ना उन हाथों ने
जो हर सुबह 
उसे भट्टी पर रखने आते थे

फिर एक दिन विवश केतली
भट्टी के ताप पर ही फट गई
और भट्टी का वजूद 
पल में ही धराशायी
 हो गया 
घमंडी अंगारे भी 
पल में 
शान्त  हो गए
एक ऐसी केतली
आज हर एक उस 
घर पर सजती है
शायद उसे हम जानते हैं
जो रोज किसी एक 
भट्टी पर तपती है ।

रोक लो उन हाथों को 
जो यह सेज सजाती हैं
बुझादो उस भट्टी के अंगार को 
ना फट सके फिर 
कोई विवश केतली

©#SainikKavi #केतली

choudhary Monu Tomar

काश की हम चाय हो जाते, काश की हम चाय हो जाते,
तेरे होठों को छूकर के, रगों में घुल जाते
जो दिल में सारे राज हैं, उनसे भी मिल जाते
महसूस होता तुझको फिर, मेरे इश्क का उठता धुआं...
हम केतली में बंद हो,कुछ यूं उबल जाते #चाय#दिल#केतली

Sarita Malik Berwal

#मन की केतली #कविता

read more
मन की केतली में 
उबलते हुए विचार 
प्याली में आते ही 
होठों को छूते हैं 
गा उठता है मन
 वही भांप की तरह
उड़ती ग़ज़ल
 फिर कहीं 
ज़िम्मेदारी के बर्तनों में
खो जाती है केतली 
फिर ख़्याल आते तो हैं 
मगर उबलते नहीं। 
-सरिता मलिक बेरवाल

©Sarita Malik Berwal #मन की केतली

शायर जितेन्द्र सुकुमार साहिर

मन की केतली #nojotophoto

read more
 मन की केतली

Nisha Chouhan

कतकी पूनो

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile