Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मिट्टी तेरे मिट्टी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मिट्टी तेरे मिट्टी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मिट्टी तेरे मिट्टी.

    PopularLatestVideo

Jiten rawat

जिसे रास आती है  मेरे वतन की मिट्टी,
उसका एक नायाब हमें आता है चिट्ठी।
जो दूर हो वो खिंचा चला आता है यहाँ,
ऐसी  खुशबू देती है मेरे वतन की मिट्टी। #रास #वतन #मिट्टी #नायाब #चिट्ठी
#खुशबू #मिट्टी #nojotoshayri #nojotopoetry #nojotothought #nojotowriter #jitenrawat

मोहित पंडित

तेरी मिट्टी कवर #_मोहित

read more
तेरी मिट्टी ----कवर

मैं तेरी सुनूं तुझे कुछ ना कहूं तुझमें मुझे रब दिखता है
तू मां है मेरी मैं हूं लाल तेरा मेरा तुझसे चेहरा मिलता है
तेरी गोदी में रह जावा तेरे आंचल में मर जाबा
इतनी सी है दिल की  आरजू
तेरी मिट्टी में मिल जावा गुल बनके में लहरावा
इतनी सी दिल की है आरजू
2. मुझे जो भी मिला सब तूने दिया 
तेरे अहसानों का मैं आभारी हूं
तूने इतना बनाया मुझको मेरी मां
फिर बनना मैं जारी हूं
तेरी मिट्टी में मिल जावा गुल बनके मैं खिल जावा
इतनी सी  है दिल की  आरजू
तेरे आंगन में बतियाना तेरे चूल्हे में खा जाना
इतनी सी है दिल की  आरजू
3. ओ माई मेरी क्यूं फिकर तुझे तू मुझको क्यूं अब रोके है
एक तेरा प्यार ही सच्चा है बाकी सब तो बस धोखे है
तेरे चरणों में गिर जावा सिर आगे तेरे झुक जावा
इतनी सी है दिल की आरज़ू
तेरी बाहों में पल जावा तेरी ममता में रह जावा
इतनी सी है दिल की आरजू

माई ओ माई माई ओ माई
#_मोहित पाराशर तेरी मिट्टी कवर

Pankaj Bainsla

मिट्टी से मिट्टी

read more
आग ना ही तो कोई साथ लाता है और ना ही कुछ कुछ साथ जाता है इंसान रेत का बनता है और रेत में मिल जाता हैं मिट्टी से मिट्टी

kumar vishesh

मेरे देश की मिट्टी

read more
Beautiful Heart मिट्टी हिंदुस्तान की 

एक मुट्ठी मिट्टी में हिंदुस्तान नजर आए



इस मिट्टी में वतन की खुशबू नज़र आए

बस दोस्तों यही दुआ करना 


जब तक आपके साथ हैं तो मिट्टी के ऊपर नजर आए

साथ छोड़ जाए तो मिट्टी के अंदर नजर आए मेरे देश की मिट्टी

Farzi writes

मेरे देश की मिट्टी

read more
mute video

Sachin Alha

मेरे गाँव कि मिट्टी. . . . . .

read more
कहने को तो सब कुछ है  मेरे पास, 
लेकिन कुछ नही है मेरे पास, 
इस बात का अहसास हुआ मुझे तब, 
जब कुछ लम्हे गुजारने मै मेरे गाँव गया!!
                 ~सचिन आल्हा मेरे गाँव कि मिट्टी. . . . . .
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile