Nojoto: Largest Storytelling Platform

New लघु कृषकों Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about लघु कृषकों from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, लघु कृषकों.

    PopularLatestVideo

Parasram Arora

लघु कविता #RajasthanDiwas

read more
#RajasthanDiwas इसकदरक्यों खोया खोया  सा रहता है  वो शख्स इन दिनों
ढूंढ़ता रहता है  नजाने  क्या ज़ो उसे  यहां मिलता नहीं

प्लानिंग कर  रहा  है  वो चाँद  तारों पर जाकर  बसने की
शायद  मिल जाएगा  उसका  हमसफर  वही  कहीं 


खुददारो की  इस  नगरी मे  तुम ये  क्या  बांटने  जा  रहे  हो
लेकिन इस  नगरी मे  कोई भी  कभीहाथ  पैसारता  नहीं

©Parasram Arora लघु  कविता

Parasram Arora

#लघु विजय.....

read more
उम्र  अंधेरों  मे  भटक  रही है 
और  रौशनी  का घेरा  भी  दूर होता हुआ 
दिख रहा  है 
तभी तो  मृत्यु का देवता  मुझे  
ढूंढ   पाने  मे  असमर्थ  हुआ है 
और  मेरा  एकदिन  और  जीवित  हो 
जाता है l
इसे   कहा  जा  सकता  है  जीवन की 
 मृत्यु पर  विजय  पाने  वाला  
एक  दिन  
यधपि  ये  एक  लघु  विजय  है 
लेकिन  फिर  भी  विजय   तो  है ही #लघु  विजय.....

Parasram Arora

# लघु कविताये......

read more
खिजां से   दोस्ती  का  दम  भरते हो 
और  कोशिश चमन लाने  की  करते  हो 
ये तो   वैसा ही है जैसे 
सहरा  मे तुम  दरिया का ख्वाब  देखते हो 

............. 
ओकात  अपनी भूल कर  मिज़ाज़  पर. काबू 
पाने  की   बात  करते हो 
और  माना क़ि  तरक्की  करके  तुम  शिखर 
तक भी  पहुंच     गए  हो 
पर  हंसने  का  रिवाज़  भी तो  तुम  भूल 
गए  हो #
लघु  कविताये......

Parasram Arora

लघु कविता

read more
कर न सका  साबित कोई
फिर भी मैं सच्चाई  हूँ


जिस्म नहीं कोई  मेरा
मैं कैसी परछाई हूँ

जिसको  मां ने  खर्च किया
मैं  वो  कमाई हूँ

©Parasram Arora लघु  कविता

Santosh Verma

लघु प्रयाश

read more
प्रयासो के इस दौर में ;
                      एक प्रयास मेरा भी 1
कुछ बेहतर बनने की 
                    कुछ बेहतर करने की  1
कुछ तुमसे सीखने की 
                     कुछ तुम्हे सिखाने की 1 लघु प्रयाश

Pranav Parashar

#लघु कथा

read more
लघु कथा 

सुधीर - 
रमेश वो देख घनश्याम के यहाँ आग लगी है

रमेश - 
अरे, उधर देख राजेश के यहाँ भी लग गई 

देख इसके घर भी आग पहुँच गई, 
देख उसके घर भी आग लग गई 
देख कैसे दौड़ रहे हैं लोग आग बुझाने के लिए
घंटों तमाशा देखने के बाद जब उन्होंने अपने घरों की ओर देखा तो पाया दोनों के घर जल चुके थे

                                         ~ प्रणव पाराशर #लघु कथा

Parasram Arora

लघु कविता

read more
जो दूध से जला  था  वो
छाछ को फूक क़र पी रहा  है
जो  कल ही  अपमानित हुआ था
आज वो भी मुँह उठाकर थूक रहाहै 
किसको  इसका  भेद  मिला है
मुँह क्या बोल रहा  दिल क्या बोल रहा है
जो कुछ  गुजर गया थे बीते दिनों  मे
उसे अब वो  आने वाले दिनों क़े लिए खींच रहा
न चैन दिन को  न शब को  नींद है
न जाने  वो किस अजनबी  क़े साथ  रह रहा है

©Parasram Arora लघु  कविता

Parasram Arora

लघु कविता.....

read more
प्रायः  देखा गया है
लघु कविताओं का  जीवन लम्बा
होता  है
क्योंकि उसे समझने के लिये.
लम्बे समय तक सिर खुजाना
पड़ता है
और ज़ब कोई उसका अर्थ समझ भी
लेता है तो  उसे अपनी
निरर्थकता का अहसास भी होने लगता है

©Parasram Arora लघु कविता.....

Arora PR

लघु जीवन #कविता

read more
mute video

Parasram Arora

दो लघु अभिव्यक्तिया

read more
पूछा था उससे
"कहो भाई  कैसे हो? "
उसने कहां
"सब ठीक है "
गौर करने वाली बात ये है कि
"सब ठीक " क़े भीतर
क्या कुछ भी ठीक है?
...............
न ये मधुमस  मेरा मित्र है 
न मुझे दुश्मनी है पतझड़ से
मैं तो बस  ऋतुओं  को  संतुलन
दें रहा हूँ जीवन मे

©Parasram Arora दो लघु  अभिव्यक्तिया
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile