Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पहलवानों की कुश्ती Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पहलवानों की कुश्ती from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पहलवानों की कुश्ती.

    PopularLatestVideo

जेआर'बिश्नोई'

पकवानों की खुशबू #कविता

read more
खुशबू सर्दी के मौसम मे लोग बनाते है पकवान जिसकी खुशबू  फ़ेल जाती हैं दूर दूर 
उन पकवानों को खाने से मन तप्त होने के साथ साथ सर्दी भी चली जाती है दूर दूर
कचौरी,मिर्ची बड़ा और बनती है जब हल्दी वो फुल न होते हुए भी खुशबू देते है भरपूर 
जिसकी खुशबू बिखरती है भाई-बहन,पडोसियों और रिश्तोदारों मे दूर दूर। पकवानों की खुशबू

A.s (आवाज दिल की )

परवानों की महफ़िल

read more
हुस्न वालों के पीछे दीवाने चले आते है
शमा के पीछे परवाने चले आते है
तुम भी चली आना मेरे जनाजे के पीछे 
उसमे अपने तो क्या बेगाने भी चले आते है परवानों की महफ़िल

Nilam Agarwalla

किमत वक्त की पहचानों

read more
मुट्ठी में रेत की तरह हाथों से फिसल जाता है।
करना है अगर कुछ काम तो अभी कर डालो
कल के लिए मत टालो,कल किसने देखा है।
गया वक्त लौटकर नहीं आता,सोचो समझो
देखो भालो,किमत वक्त की पहचानों।
ऐसा न हो, बाद में पड़े पछताना,
खुद समझो औरों को समझाओ।। किमत वक्त की पहचानों

Nilam Agarwalla

किमत वक्त की पहचानों

read more
मुट्ठी में रेत की तरह हाथों से फिसल जाता है।
करना है अगर कुछ काम तो अभी कर डालो
कल के लिए मत टालो,कल किसने देखा है।
गया वक्त लौटकर नहीं आता,सोचो समझो
देखो भालो,किमत वक्त की पहचानों।
ऐसा न हो, बाद में पड़े पछताना,
खुद समझो औरों को समझाओ।। किमत वक्त की पहचानों

DR. LAVKESH GANDHI

कुत्ता # कुत्ते का पावर #

read more
mute video

Altafpahalwankhandwa

मालेगाव कुश्ती दंगल जिला नासिक महाराष्ट्र{28/5/2023} चलो चले मालेगाव पहलवानों का महायुद्ध देखने कल्लू स्टेडियम #Sports

read more
mute video

Ayush kumar gautam

किश्ती मोहब्बत की

read more
मसरूफ हैं वो जाने कहां खुशियों की महफिल में कश्ती प्यार की ,गमों के समुंदर में हमें संभालनी पड़ती है
एहसास होता है किश्ती मोहब्बत की भयंकर तूफान में भी मंझदार से साहिल तक लानी पड़ती है

बेदम शायर आयुष की कलम से(मेरी एक नज्म का हिस्सा) किश्ती मोहब्बत की

Parasram Arora

जीवन की किश्ती #शायरी

read more
जीवन की किश्ती हमेशा तटो पर ही परवरिश  पाती रही मे  
सागर की  गहराई वो इसिलए कभी देख  पाई नही 

इस जगत को  उजालो के लिये जरूरत. हैँ एक चाँद एक सूरज की
लेकिन मेरे बदनसीब ब्रह्माण्ड. पर  सूरज चाँद कभी दिखे नही 

आकाश के तारे   गवाह  हैँ चाँद आया था मेरेघर की छत  पर
बादलो ने भी  बता दिया सच कि उनकी चाँद  से कभी कोई
दुश्मनी  रही नही

जंगल की उदंड हवाओं नेअच्छे  मौसम का समा  बांध  दिया था
किंतु प्यार का कोई भी पंछी अपने  घोसले से बाहर  आया ही नही

©Parasram Arora जीवन की किश्ती
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile