Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कविता नारी शक्ति Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कविता नारी शक्ति from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos.

    PopularLatestVideo

Anamika Sengar Rathore

#स्वरचित कवितानारी शक्ति

read more
***👉शीर्षक👈***
              👇
******👉नारी शक्ति👈*****

😊👉बेखौफ निडर होकर  अपनी आवाज़ उठाया कर तू नारी
बढ़ती चल तू कदम बढ़ा हर क्षेत्र में आगे तू आयकर नारी
दुनिया में अपनी अलग पहचान बनायाकर तू नारी..
बेखौफ निडर.............
हिम्मत करके कभी मत सिर झुकाया कर तू नारी 
तू सब कर सकती हैं लेकिन तू कुछ तू कुछ नहीं कर सकती मन में ऐसा संसय न पाला कर तू नारी
दुनिया की कर्ता धर्ता हैं तू संसार की जन्म दाता हैं तू
बेखौफ निडर.........
तू अनूप हैं नारी तू अपवाद हैं नारी
दुनिया में सबसे विराट है तू नारी
योग्य भी तू है नारी ब्रामण्ड हैं तू नारी 
जगत का सरताज हैं तू नारी नियति भी तू ज्वालामुखी भी तू हैं नारी
बेखौफ निडर ...........
परिवेक्ष का साक्ष्य भी तू हैं नारी
यश से भरी प्रतिमा हैं तू नारी 
संसार में सबसे सहज भी तू है 
शहनशीलता भी तू हैं 
तू हुंकार हैं 
तू काली भी है तू दुर्गा भी हैं तू नारी 
ये जगत है तुझसे न कि ये दुनिया में तू है इस गलतफहमी में न रहा कर तू नारी
बेखौफ निडर ….........
लक्ष्मीबाई भी तू हैं दुर्गावती भी तू हैं 
मीराबाई भी तू हैं पद्मावती भी तू हैं
तुझसे सब हैं ऐसी शंखनाद किया कर तू नारी 
बेखौफ निडर निर्भीक होकर हर बुलंदियो की ऊंचाइयों को तू छू कर नारी 
नारी नारी नारी तू महान हैं तू नारी इस बात का एहसास सबको दिलाया कर तू नारी ......
😊😊😊🙋😊😊😊
रचनाकार-अनामिका सेंगर (अनु)
पिता का नाम-स्वर्गीय श्री राकेश सिंह सेंगर
माता का नाम-श्रीमती विनोद सेंगर
पता-लाड़पुर छिवना असवी मंगलपुर कानपुर देहात उत्तर प्रदेश
पिन कोड-209310

©अनु #स्वरचित कविता#नारी शक्ति#Nojoto

Vikas Sharma Shivaaya'

✒️📇जीवन की पाठशाला 🖋️ माँ सरस्वती के आशीर्वाद एवं सतगुरु की प्रेरणा से मेरी कलम द्वारा स्वरचित मेरी दसवीं कविता -नारी शक्ति को समर्पित -बेट #kavita #विषय

read more
✒️📇जीवन की पाठशाला 🖋️

माँ सरस्वती के आशीर्वाद एवं सतगुरु की प्रेरणा से मेरी कलम द्वारा स्वरचित मेरी दसवीं कविता -नारी शक्ति को समर्पित -बेटियों के रूप में

कृपया मेरे You Tube Channel (यू ट्यूब चैनल) को like( लाइक) करें पसंद आने पर subscribe (सब्सक्राइब) करें और अपनी comments (स्पष्ट टिपण्णी) देकर मार्गदर्शन करें ,नित प्रतिदिन इतिहास -वर्तमान नई रोचक जानकारियां -सकारात्मक क्वोट्स पढें ...,

अगर आप भी कोई रोचक जानकारी ,सच्ची घटना या कुछ और मेरे यू ट्यूब चैनल के माध्यम से देना चाहें तो संपर्क करें :

https://youtu.be/vMjw9AEDBUw

         #विषय: बेटियां#

जनक की सीता हैं बेटियां

तो शिव की शक्ति भी हैं बेटियां

बहती हुई शीतल धारा हैं बेटियां

तो प्रचंड अग्नि ज्वाला भी हैं बेटियां -1

माँ के अंश का टुकड़ा हैं बेटियां

तो पिता का मान हैं बेटियां

भाई के लिए दुआ हैं बेटियां

तो बहिन की परछाई हैं बेटियां -2

कहीं लक्ष्मी तो कहीं सरस्वती हैं बेटियां

तो कहीं काली स्वरूपा हैं बेटियां

कहीं गंगा तो कहीं यमुना हैं बेटियां

तो कहीं सरस्वती कहीं नर्मदा हैं बेटियां -3

पहले बेटी फिर बहिन हैं बेटियां

तो कहीं पत्नी तो पुत्रवधु हैं बेटियां

तो फिर सृष्टि की जननी हैं बेटियां

तो कही ममता की मूरत हैं बेटियां -4

माँ के आँगन की तो पिता की पगड़ी की इज्जत हैं बेटियां

भाई के अभिमान की तो बहिन की सच्ची सहेली हैं बेटियां

एक अनजान पुरुष की अर्धागनी हैं बेटियां

तो एक नए घर की पहचान हैं बेटियां -5

कहीं माँ मरियम तो कहीं झाँसी की रानी हैं बेटियां

कहीं मदर टेरेसा तो कहीं इंदिरा गाँधी हैं बेटियां

कहीं कल्पना चावला तो कहीं सानिया मिर्जा हैं बेटियां

कहीं भारतीय सेना की शान हैं बेटियां -6

बेटियां हैं तो हम हैं आप हैं

बेटियां नहीं तो घर अभिशाप है

कहीं घर में गीता तो कहीं कुरान हैं बेटियां

कहीं गुरु की वाणी तो कहीं बाइबिल हैं बेटियां -7

सबसे अधिक बोझ सहने वाली धरती माँ हैं बेटियां

तो पापों को धोने वाली गंगा माँ हैं बेटियां

किसान की लहलाती फसल हैं बेटियां

तो सिर का मुकुट और सरताज हैं बेटियां -8

बाक़ी कल , अपनी दुआओं में याद रखियेगा 🙏सावधान रहिये-सुरक्षित रहिये ,अपना और अपनों का ध्यान रखिये ,संकट अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरुरी ...!

स्वरचित एवं स्वमौलिक

"🔱विकास शर्मा'शिवाया '"🔱

जयपुर-राजसhttps://youtu.be/vMjw9AEDBUwन



्था

©Vikas Sharma Shivaaya' ✒️📇जीवन की पाठशाला 🖋️

माँ सरस्वती के आशीर्वाद एवं सतगुरु की प्रेरणा से मेरी कलम द्वारा स्वरचित मेरी दसवीं कविता -नारी शक्ति को समर्पित -बेट

Veena Choubey

नारी शक्ति पर कविता

read more
वेद शास्त्रों में पढ़ लो मेरी अजर अमर गाथा।
सुन्दर सृष्टि संसार की रचना यही नारी की परिभाषा ।
कोमल हृदय मन अविरल आँखों में अश्रु समाए हूँ ।
प्रेमवास हृदय में चंचल मुक्त कण्ठ आजमाये हूँ ।
मौन हुँ कमजोर नहीं मैं बस आँखों में सपने हैं और कुछ आशा।
वेद शास्त्रों में पढ़ लो मेरी अजर अमर गाथा।
नारी रूपअम्बिका दुर्गवासिनी वर्दायिनी 
शक्ति का कोई पार न पावें बन जाए चंडालनी
प्रेम प्यार की मूरत है और ममता सी अभिलाषा ।
सुन्दर सृष्टि संसार की रचना नारी की परिभाषा

माँ बेटी,बहन,पत्नी हर रूप में बसती नारी छवि निराली
देख हृदय विशाल सा इसका देवों ने नारी की रचना कर डाली।
तीन लोकों के नर नारायण ने चरणों में इनके टेका माथा।
वेद शास्त्रों में पढ़ लो अजर अमर मेरी गाथा। नारी शक्ति पर कविता

sk chodhry

नारी शक्ति पर कविता

read more
mute video

माही मुन्तज़िर

mute video

Rita Jha

नारी शक्ति कविता वीडियो #UnlockSecrets

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile