Nojoto: Largest Storytelling Platform

New प्रधानमंत्री की योग्यता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about प्रधानमंत्री की योग्यता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, प्रधानमंत्री की योग्यता.

    PopularLatestVideo

XYZ INDORI

#प्रधानमंत्री की कहानी

read more
गुजरात मैं के शहर में एक परिवार रहता था बहुत ही गरीब था और दामोदरदास नाम का एक व्यक्ति था उसके 6 बच्चे थे और जिसमें से एक का नाम नरेंद्र था और अपने पापा के साथ कहीं पर भी जाता था और पापा के साथ गुजरात के वडोदरा के स्टेशन में चाय बेचने का काम करता था और साथ ही साथ में पढ़ाई करता था और समय के साथ साथ नरेंद्र की कम उम्र में दामोदरदास मोदी ने शादी कर दी परंतु नरेंद्र को कुछ ही दिनों बाद घर से संयास ले लिया और आगे बढ़ते गए और नाटक मैं नेता बनने का बहुत ही शौक था और वहां बड़े-बड़े नेताओं के घर कपड़े धोते थे उन्हें अपने जीवन की धारा बहने लगी अनेक राजनीतिक कार्यक्रमों में भाग लेने लगे और एक समय में भारत के प्रधानमंत्री बन गए और 2014 में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली उन्होंने अपने लिए सब कुछ छोड़ दिया उन्होंने देश भक्ति ही करने को सोचा और प्रधानमंत्री पद पर आसीन प्रधानमंत्री ने गरीबों के प्रति अपना ध्यान प्रकट किया और उन्होंनेे प्रधानमंत्री जनधन खाता और प्रधानमंत्री आवास योजना अनेक योजनाएं गरीबों को समर्पित और भ्रष्टाचार पर रोक लगाएं काले धन पर अनेक कदम उठाएं नए कानून लागू किए प्रधानमंत्री ने आजाद भारत के बाद ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने 5 वर्षों में जो मुकाम हासिल किया वह पहले व्यक्ति थे और उनकी पहचान विदेशों में भी बहुत ही चर्चित रही है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नरेंद्र मोदी की छवि बनी रही उन्होंने केवल देशभक्ति की ओर ध्यान दिया अपनी अन्य कल्याणकारी योजनाओं की वजह से लोगों ने उन्हें 2019 में दूसरी बार प्रधानमंत्री घोषित किया और कोरोना के समय में प्रधानमंत्री जी ने अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाएं जिससे की उनकी चर्चा बहुत ही देशों में होने लगी भारत के ऐसे प्रधानमंत्री है जिन की चर्चाएं सभी देशों में होने लगी कोरोना के समय में उन्होंने आत्मनिर्भर भारत जैसे अनेक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीब देशवासियों को समर्पित किया और 5 ट्रिलियन इकोनामी बनाने का प्रयास कर रहे हैं और प्रधानमंत्री कहते हैं राजनीति बाद में पहले देश भक्ति।




आपको यह कहानी कैसी लगी आप अपनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में क्या सोचते हो अपने कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और बताइए कि गरीब आगे नहीं बढ़ सकता क्या ऊंचाइयां हासिल नहीं कर सकता कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं

©Ranvijay indori #प्रधानमंत्री की कहानी

ओम भक्त "मोहन" (कलम मेवाड़ री)

ईश्वर की योग्यता

read more
कभी कभी हजारो कोशिशे करने वाला वो प्राप्त नही कर पाता जिसका वो हमारी नजरो मे हकदार होता है,,,,क्योकि सृष्टि अपनी योग्यताओ से नही ईश्वर की योग्यताओ से चलती है,,ओ एम जे ईश्वर की योग्यता

Ek villain

#प्रधानमंत्री की खरी खरी #promiseday #Society

read more
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री ने पहले लोकसभा में और फिर राज्यसभा में विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए उसी पर विशेष रूप से कांग्रे स्वर जी से कहर प्रहार किया उससे वह केवल बेनकाब ही नहीं बल्कि शर्मसार भी दिखे वास्तव में प्रधानमंत्री ने गांधी परिवार को जिस तरह निशाने पर लिया उससे वह बगल झांकने वाली स्थिति में देखा नहीं संदेश संसद के दोनों सदनों में प्रधानमंत्री के तीखे लेकिन तिथियों से लैस संबंधित कांग्रेसी नेताओं दिल मिलाया होगा लेकिन यदि वह अपने साथ-साथ अपनी पार्टी और विपक्ष का भला चाहता है तो उसे अपनी रीति नीति पर आत्ममंथन करना चाहिए कांग्रेसी नेतृत्व को ऐसा भी करना चाहिए क्योंकि प्रधानमंत्री ने उसे है दिया देने के साथ ने सहित भी खूब दिए उन्होंने उन कारणों का विस्तार से उल्लेख किया है जिनके चलते कांग्रेश दुर्दशा से ग्रस्त है और नकारात्मक का परीक्षा देने इसके साथ-साथ भी प्रकट करती रहती है जब देश पर कोई संकट आता है तो उसे आनंद का अनुभव होने लगता है ऐसा तभी होता है जब अंधा विरोधी एक आदत के रूप में लेता है यह आदत सरकार विरोधी और देश विरोधी के अंतरण को भुलाने का ही काम करती है गांधी परिवार और खासकर राहुल गांधी से बाहर आ जाएंगे तो बेहतर है कि परिवार विशेष का बारिश होने के नाते उन्हें देश में शासन करने का जन्मसिद्ध अधिकार है

©Ek villain #प्रधानमंत्री की खरी खरी

#promiseday

Lakhan Rajput BJP

आदरणीय प्रधानमंत्री जी की अद्भुत मूर्ति #जानकारी

read more
mute video

Ek villain

#योग्यता के चुनाव की पहल #Moon #Society

read more
महाभारत में सबसे बड़ा सवाल यही है कि योग्य कौन है और यदि कोई योग्य है तो उस समाज द्वारा कैसा प्रदर्शन दिया जाएगा समूचे विश्व में सामाजिक संघर्ष की एक बड़ी लड़ाई इस सवाल में ईद की ईद ही घूमती है वर्ष 1998 ब्रिटिश समाजशास्त्र और राजनीतिक माइकल यंग ने एक पुस्तक लिख दिए द राइज ऑफ़ मेरीटोक्रेसी इस पुस्तक में उन्होंने एक ऐसे समाज की बात की है जहां व्यक्ति के पद सकता और आर्थिक संपन्न उनकी योग्यताओं के आधार पर प्राप्त होंगे पश्चिमी देश में आज भी इस तरह के आंकड़ों के आधार पर योगिता को मौका दिया जाता है लेकिन इस तरह के सबसे बड़े प्रश्न यह है कि योगिता का पैमाना किसे ते किया जाए और कैसे योग्य है कौन नहीं है योग्यता का निर्धारण करते समय प्रत्येक व्यक्ति को मिल रहे अवसरों की समानता सामाजिक आर्थिक और लैंगिक असमानता के स्तर को भी ध्यान रखने में होंगे सवाल उठता है कि जिस व्यक्ति को अपने व्यक्तित्व के विकास का अवसर ही नहीं मिला क्या वह आयोग माना जाएगा हमारे जटिल समाज में विवेक जाती प्रजाति धर्म बोली भाषा लिंग पर आधारित तिथियों और अनेक देशों से जुड़ी आसमा से भी किसी व्यक्ति की योग्यता का निर्धारण होता है इसी बिंदु को नकार नहीं जा सकता भारतीय संविधान के निर्माता इस बात से बहुत अच्छे से अवगत थे इसलिए उन्होंने संविधान का निर्माण करते समय अवसरों की समानता सुनिश्चित करने के लिए सामाजिक व आर्थिक न्याय की संकल्पना को भी

©Ek villain #योग्यता के चुनाव की पहल

#Moon

Dharminder Dhiman

प्रधानमंत्री

read more
प्रधानमंत्री सी हो गई हो तुम आजकल,
अपनी किसी बात पर टिकती ही नहीं हो.?  प्रधानमंत्री

Ek villain

#प्रधानमंत्री की सकारात्मक और रचनात्मक सोच #dost #Society

read more
स्वस्थ लोकतंत्र के लिए पक्ष और विपक्ष का मजबूत होना बहुत जरूरी है आज तक जितने भी महान राजनीतिक में उन्होंने इस बात को हमेशा दौर आया है आज भारतीय राजनीति में सत्ता पक्ष बड़ी मजबूती के साथ कुशल नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है राष्ट्रीय स्तर पर यदि विपक्ष की बात कही जाए तो ना ही विपक्षी नेता के रूप में कोई मजबूती से खड़ा दिखाई दे रहा है और ना ही विपक्षी दल के रूप में कोई दल मजबूती से खड़ा है आज प्रधानमंत्री सकारात्मक और रचनात्मक सोच के बल पर देश प्रेमियों में राष्ट्रीयता जैसे कई पहलुओं को लेकर उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्व से लेकर पश्चिम तक पूरे भारत को एक सूत्र में बांधने का प्रयास कर रहे हैं वहीं विपक्षी नेता क्षेत्र दया की जड़ों की सीखते हुए दिखाई दे रहे हैं पूरे देश में एक सशक्त विपक्ष खड़ा हो इसके लिए जरूरी है कि राष्ट्रीय पार्टी इस नेतृत्व करें महंगाई बेरोजगारी कुपोषण शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित कोई ऐसे मुद्दे हैं जिनके बल पर सत्ता पक्ष को आज भी कटघरे में खड़ा किया जा सकता है

©Ek villain #प्रधानमंत्री की सकारात्मक और रचनात्मक सोच

#dost

Ek villain

#प्रधानमंत्री की घोषणा मेडिकल कॉलेज पर #Moon #Society

read more
प्रधानमंत्री मोदी ने निजी मेडिकल शिक्षा की फीस आदि और मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में भी करवाने की घोषणा की है जो अपने आप में एक अद्भुत पहल मानी जाएगी आने वाले वर्ष में उनकी इस घोषणा के सगा * भी सामने आने लगी हैं हमारे देश के अधिकांश विद्यार्थी मेडिकल की परीक्षा में चीनी यूक्रेन और रूस जैसे देशों को लॉक करने के लिए मजबूर होते हैं क्योंकि हमारे देश में मेडिकल कॉलेजों में सीटें और निजी मेडिकल कॉलेज की सालाना फीस बहुत अधिक है मेडिकल की पढ़ाई अगर हिंदी भाषा में करवाई जाती है तो निश्चित रूप से मेडिकल शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि करेगी क्योंकि अपनी भाषा में को समझना और समझदार हो जाता है

©Ek villain #प्रधानमंत्री की घोषणा मेडिकल कॉलेज पर

#Moon

Krishna Deo Prasad. ( Advocate ).

mute video

Aditya Kumar Bharti

The art of abilityयोग्यता की कला

read more
इन समुंदरों से सिखा है ये हुनर।
कि नापने वाला पहले ही हो जाये पसीने से तर।।

आदित्य कुमार भारती #The art of ability#योग्यता की कला
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile