Nojoto: Largest Storytelling Platform

New माफ गर्नुहोस् Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about माफ गर्नुहोस् from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, माफ गर्नुहोस्.

    PopularLatestVideo

Barkharani Vidhyrthi (Vaidehi)

"माँ"
रब से एक ही फरियाद है मेरी ,
माँ और माँ की मीठी लोरी ,
मेरी माँ की उजयारी,
जीवन मे बनी रहे मेरे हरदम,
मेरी माँ की फुलवारी,
मैं रूठूँ ,वो मनाती रहें,
मैं चहकूँ, वह चहकाती रहे,
मैं उलझू वह सुलझाती रहें,
मैं गिरूं वह उठाती रहे,
मैं भटकूँ वह फटकारती रहें ,
मैं झगड़ू वह दुलारती रहे,
मेरे माँ के आँचल में हर शाम गुजरे मेरी ,
जीवन के हर पड़ाव में ,
हर सहर में उसकी हो मेरे साथ साझेदारी ,
मेरी हर आहट की उसे हो होशियारी ,
खुशियाँ दूँ मैं उसे ढेर सारी ,
मुझे लगें हैं प्यारी उसकी हर पहरेदारी,
रब रूठे लेकिन न रूठे कभी मेरी माँ की मुझसे हिस्सेदारी,
माँ तू है तो तेरी गुड़िया की खुशियाँ हैं सारी,
और जीने की ललक है मुझमें भारी
माँ अंत मे इतना ही कहूंगी ...
मेरे रब मेरी माँ से न छीनना कभी मेरी माँ होने की जिम्मेदरी,
क्योंकि माँ ही है मेरी दुनिया सारी.....
Love you mummy 
Happy Mother's day #Night #मा #मां #माँ
#maakimamata
#happymothersday

Nidhi Srivastav # Shabd Sangeet#

# मां पापा मुझे माफ करना #

read more
"मां पापा, मुझे माफ करना मै जी न सका
आपके सपनो का बोझ जरा भारी था।।

 ज्यादा  हंसता हूं इसलिए सीरियस नही लगता,
 मार्क्स जरा कम पाता हूं इसलिए सिंसियर भी नहीं लगता ,
न श्रवण कुमार न इंडियन आईडल न सुपर से ऊपर वाला कोई टैलेंट रखता हूं 
आप शर्मिंदा है मुझसे कि मैं सिर्फ एक एवरेज बच्चा हूं,
मुझे तो बस आज मैं जीना आता है 
रेस में दौड़ना मुझे जमता नहीं 
अपनी रफ्तार से चलना ही मुझे भाता है ़़़़़़
माफ करना कि मैं खुद को बदल न सका
बोझ आपकी शर्तो का जरा भारी था
 मां पापा मुझे माफ करना मैं जी ना सका
 आपके सपनों का बोझ जरा भारी था ।।

ऐसा नहीं कि समझता नहीं आपकी बेचैनी को,
 देखा है मैंने आपकी आंखों में असफलता की टीस को,
 जानता हूं नहीं चाहते , मैं भी गुजरूं  दर्द भरी इन राहों से
पर कैसे समझाऊं आखिर बच्चा हूँ न!! समझा नही सकता
कि चाहो या ना चाहो , अपने हिस्से का दर्द सबको जीना पड़ता है 
और लाख छू लो आसमां,लौटना जमीन पर ही पड़ता है ।
सच पूछो तो यहां खेल चल रहा है
 गुरुर को सजाने का 
दूसरे को गिरा कर खुद को उठाने का 
.जैसे हथियार हूं मैं आपकी किसी जंग का
मुझे माफ करना मैं  फिर से झूठ को सच कह न सका 
 दादी से सीखी कहानियों का असर जरा भारी था।।
मां पापा मुझे माफ करना मैं जी ना सका 
आपके सपनों का बोझ जरा भारी था...."

निधि श्रीवास्तव # मां पापा मुझे माफ करना #

Rupesh Adhikari

यतातिर हेर्नुहोस् #nepaligajal #ghazal #nepalipoem #nepalisayari #changetheworld #शायरी

read more
गजल




खै! कुन्नि कहाँबाट साइक्लोन आयो भन्छ
बत्ती गयो हेर माथिबाट फोन आयो भन्छ।

हैट! आफ्नोमा फुटेको कौडी नभएको बेला
मोबाइलमा एचडीएफसीको लोन आयो भन्छ।

जताततै सेकेन्ड वेभले ग्रस्त भएको खबर छ
चारैतिर कोरोनाको अर्को क्लोन आयो भन्छ।

तुफानी प्रभावले पहाड़मा भारी वर्षा हुँदैछ
विद्युत कर्मीले एचटी फ्युज ब्लोन भयो भन्छ। 

विभिन्न समस्याले गर्दा सारा दुनियाँ अलपत्र छ
गिलो रोटीले सबै अनुहारमा ग्लोन आयो भन्छ।

©Rupesh Adhikari यतातिर हेर्नुहोस्
#nepaligajal 
#ghazal 
#nepalipoem 
#nepalisayari 
#changetheworld

Ek नई शुरूआत

#MothersDay मां❤️ #मा मेरा मान मेरी मां मेरा , स्वाभिमान मेरी मां

read more
पहला शब्द मेरी *मां* आखरी शब्द भी मेरी *मां* #MothersDay #मां❤️ #मा 
मेरा मान मेरी मां मेरा , स्वाभिमान मेरी मां

Kunal Salve

तुझे इतना माफ करना हैं की,
तुझे मेरे अंदर से साफ करना हैं ! #twoliner 
#maaf 
#माफ 
#प्यार 
#साफ #दिल

Imran Shekhani (Yours Buddy)

माफी मांगने और माफ करने के लिए #माफ #माफी #ownvoice #Original #lifequote #philosophical #thought #fundaoflife #YoursBuddy #विचार

read more
mute video

Swati Tyagi

mute video

Rocking Aftab

पहला पोस्ट है दिल साफ..! गुस्ताख़ी माफ..! #विचार

read more
तिरछी नज़र से 
देखने के बाद ही
लोगो का असली चेहरा 
दिखयी देता है

क्योंकि लोग 
सामने कुछ नही 
बोलते पहला पोस्ट है 
दिल साफ..!
गुस्ताख़ी माफ..!

Shayar E Badnaam

बात जाहिर है और साफ है, 
तेरी गलतियों पर मेरी जिंदादिली
 का लिहाफ है....
बात जाहिर है और साफ है, 
तू गुनहगार है और 
माफ है.... #ज़ाहिर #साफ #गुनहगार #माफ #जिंदादिली #लिहाफ #शायर_ए_बदनाम

Dev Bhati

#SaferMotherHoodDay "मां "की महिमा तो बड़ी महान है।
"मां "शब्द ही मेरे लिए तो जहान है।।

©Dharm Dev Singh Bhati #माँ #मां 

#SaferMotherHoodDay
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile