Nojoto: Largest Storytelling Platform

New थक्क Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about थक्क from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, थक्क.

    PopularLatestVideo

AB

कभी- कभी टूट जाता मन और ह्रदय पर होता कठोर आघात, प्रतीत होता जैसे मेरे मस्तिष्क की तंत्रिका कोशिकाएं अवरुद्ध हो पड़ी हों, और ह्रदय से पूरी दे #alpanas

read more
रोज़ नहीं कभी -कभी,! कभी- कभी टूट जाता मन और ह्रदय पर होता कठोर आघात, प्रतीत होता जैसे मेरे मस्तिष्क की तंत्रिका कोशिकाएं अवरुद्ध हो पड़ी हों, और ह्रदय से पूरी दे

Peeyush Umarav

-: युद्ध :- अंग से मृदंग का, तंत्र से तरंग का  थक्क की ये थाप है, विश्व विजय का ये प्रलाप है, चला शस्त्र युद्ध में,गाया गया प्रलय का गान है #HUmanity #IndianArmy #Jay #Yudh #युद्ध_विमर्श #जयगणेशदेवा #paraji

read more
 -: युद्ध :-
अंग से मृदंग का, तंत्र से तरंग का 
थक्क की ये थाप है, विश्व विजय का ये प्रलाप है,

चला शस्त्र युद्ध में,गाया गया प्रलय का गान है

Ankit Srivastava

ओये ... मेरी Lifeline ❤️, गुलाबो तुम्हारी ख़ामोशीयाँ, सबसे ज़्यादा कोलाहल करती है मेरे मन में, मैं ख़ाली हो जाता हूँ, मेरी सांसे मुझमें गूं

read more
ओये ....
मेरी Lifeline ❤️, गुलाबो

तुम्हारी ख़ामोशीयाँ,
सबसे ज़्यादा कोलाहल करती है मेरे मन में,
(Read in caption) ओये ...
मेरी Lifeline ❤️, गुलाबो

तुम्हारी ख़ामोशीयाँ,
सबसे ज़्यादा कोलाहल करती है मेरे मन में,

मैं ख़ाली हो जाता हूँ,
मेरी सांसे मुझमें गूं

OMG INDIA WORLD

गलती कहां हो रही है? बीमारी को पहचानने में देरी। बीमारी को स्वीकार करने में देरी। इलाज शुरू करने में देरी। कोरोना (RTPCR) टेस्ट कराने में द #ज़िन्दगी

read more
गलती कहां हो रही है?

बीमारी को पहचानने में देरी।
बीमारी को स्वीकार करने में देरी।
इलाज शुरू करने में देरी।
कोरोना (RTPCR) टेस्ट कराने में देरी।
लक्षण होने के बावजूद टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार करना और तुरंत इलाज शुरू नही करना।
बीमारी की गंभीरता को समझने में देरी।
दवाइयों से डर के कारण सारी दवाइयां खाने के बजाय आधी अधूरी दवाइयां खाना।
पांचवे या छठे दिन तबियत ज्यादा खराब होने पर भी CT और ब्लड टेस्ट नहीं कराना।
दूसरे स्टेज का ट्रीटमेंट (स्टीरॉयड) छठे दिन से शुरू नही करना और इसमें देरी करना।
Steroid की अपर्याप्त डोज लेना।
साथ में anticoagulent (खून पतला करने और खून में थक्का बनाने से रोकने की दवा) न लेना।
ऑक्सीजन लेवल नापने में लापरवाही के कारण ऑक्सीजन लेवल गिरने (Hypoxia) को समय से पकड़ न पाना।
ऑक्सीजन गिरने पर अस्पताल पहुंचने में देरी।
छठे दिन HRCT टेस्ट में 15/25 या उससे ऊपर का स्कोर आने पर भी घर में इलाज और तुरंत अस्पताल में भर्ती हों कर intravenous (इंजेक्शन से) ट्रीटमेंट न लेना।

ध्यान रखें, पहला हफ्ता आपके हाथ में। दूसरा हफ्ता आपके डॉक्टर के हाथ में और तीसरा हफ्ता भगवान के हाथ में। आप निर्णय लें कि आप अपनी जिंदगी की बागडोर किसके हाथ में देना चाहते है...

©OMG INDIA WORLD गलती कहां हो रही है?

बीमारी को पहचानने में देरी।
बीमारी को स्वीकार करने में देरी।
इलाज शुरू करने में देरी।
कोरोना (RTPCR) टेस्ट कराने में द

Anuradha Sharma

#kisaangatha ऐसा क्यूं होता, आेरों का पेट भरने वाला । यूं ख़ाली पेट, कचोट के साथ है सोता । उनके उपजे अनाज, बेच लोग होते मालामाल । पर वो नही #Poetry #India #yqbaba #yqquotes #किसान #yqpoetry #HelpThem #farmersuicide

read more
ऐसा क्यूं होता, औरों का पेट भरने वाला ।

     यूं ख़ाली पेट, कचोट के साथ है सोता ।  
 
(Read in caption)

   👇

©Anuradha Sharma #kisaangatha
ऐसा क्यूं होता, आेरों का पेट भरने वाला ।
यूं ख़ाली पेट, कचोट के साथ है सोता ।

उनके उपजे अनाज, बेच लोग होते मालामाल ।
पर वो नही

mukesh verma

मज़ा ही कुछ और है.. कुमार मुकेश क़े शब्दों में खेत के पगडंडियों पर पतंग उड़ाने का चप्पल को काटकर गाड़ी बनाने का पोखरे में दूर तक छलांग लगाने #Quotes #मk

read more
मज़ा ही कुछ और है.. कुमार मुकेश क़े शब्दों में
खेत के पगडंडियों पर पतंग उड़ाने का 
चप्पल को काटकर गाड़ी बनाने का 
पोखरे में दूर तक छलांग लगाने

AB

शुरुआत पतों से होती है और इस तरह फिर धीरे-धीरे-धीरे-धीरे-धीरे-धीरे-धीरे सूखा शज़र करते हैं. ग़र ये कहूँ के मेरे हिस्से कभी कुछ नहीं आया तो ये

read more
.... शुरुआत पतों से होती है और इस तरह फिर धीरे-धीरे-धीरे-धीरे-धीरे-धीरे-धीरे
सूखा शज़र करते हैं.

ग़र ये कहूँ के मेरे हिस्से कभी कुछ नहीं आया तो ये

Vandana

कभी-कभी लगता है कि हम बड़े हो गए हमें क्या जरूरत अटेंशन की ध्यान की नजर की प्रेम की हम adjust कर लेंगे कभी-कभी लगता है कि हमारी जरूरतें इतन #बचपन_के_वो_दिन

read more
कभी-कभी समझदार बनते बनते थक जाते हैं
और बच्चा बनने को मन करता है कभी-कभी लगता है कि हम बड़े हो गए हमें क्या जरूरत अटेंशन की ध्यान की नजर की प्रेम की हम adjust कर लेंगे

कभी-कभी लगता है कि हमारी जरूरतें इतन

Search a word

वो रातें अब कहा गई, जब पल भर में सो जाते थे। फिल्मे-शीलमे चलती थी, हम गाने-शाने गाते थे, वो रातें अब कहा गई, जब पल भर में सो जाते थे। #bachpan

read more
बचपन और शैतानी वो रातें अब कहा गई,
जब पल भर में सो जाते थे।

फिल्मे-शीलमे चलती थी,
हम गाने-शाने गाते थे,
वो रातें अब कहा गई,
जब पल भर में सो जाते थे। 

Reed in captions .... वो रातें अब कहा गई,
जब पल भर में सो जाते थे।

फिल्मे-शीलमे चलती थी,
हम गाने-शाने गाते थे,
वो रातें अब कहा गई,
जब पल भर में सो जाते थे।

sandy

#लाडकी तसे तिचे अन सासुचे नाते नॉर्मलच होते.जगरहाटी असते तसेच...थोडे आंबट थोडे गोड ..... म्हणजे सासू कौतुक करत असे तिचं,लाड ही भरपुर पण तिल #story #nojotophoto

read more
 #लाडकी

तसे तिचे अन सासुचे नाते नॉर्मलच होते.जगरहाटी असते तसेच...थोडे आंबट थोडे गोड ..... म्हणजे सासू कौतुक करत असे तिचं,लाड ही भरपुर पण तिल
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile