Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मिस्र की सभ्यता का इतिहास Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मिस्र की सभ्यता का इतिहास from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मिस्र की सभ्यता का इतिहास.

    PopularLatestVideo

Ek villain

#मानव सभ्यता की परख का समय #Moon #Society

read more
रोज की सेना ने लगातार यूक्रेन में गूंजती जा रही है पूरी दुनिया से शुरू से लेकर आ गए एहसास दिख रही है वह आरती पर बिंदु और विरोधियों से आगे नहीं बढ़ पा रही है वह मात्र चार पर चार करोड़ की आबादी वादियों के विरोधी अमले को डटकर मुकाबला करना है यही कारण है कि मेक्सिको ने अपने परमाणु दस्ते को सक्रिय कर दिया यह संकेत करता है कि रोज मौजूदा संकट लंबा खींचता ग्रुप से बाहर करना और अमेरिका के सैन्य मदद देने से लोगों को राहत मिलेगी रखते हैं और मिसाल नहीं मिलती पूर्ववर्ती सोवियत संघ के साम्राज्यवादी शिरडी वाले गौरव शील अस्मिता बोध से और प्रेरित रूसी हमले में सुप्रभात राष्ट्रीय की पहचान समाप्त होने के संकट वास्तव में वित्तीय संचालित अंतरराष्ट्रीय की परीक्षा लेने वाला है जब दुनिया कोविड-19 के कोप से बाहर निकलने में जुटी थी तब रूसी हमले ने वैश्विक राजनीतिक अस्थिरता को और बढ़ा दिया इस वैश्विक शांति सुनिश्चित करने के दायित्व से बंधी संयुक्त राष्ट्र जैसी संस्थाओं को भूमिका एवं प्रसंगिकता पर नए सिरे से प्रसन्न चिन्ह लगा दिए हैं कमजोर बहुसंख्यक इसी प्रकार वोटों से लैस ताकतवर अल्पसंख्यक प्रभाव कारी हो जाती है इसे देखते हुए संयुक्त राष्ट्र में सुधार हो गए हैं आखिर ये शर्मनाक स्थिति है कि आक्रांत कि अपने विरोधी बन जाए

©Ek villain #मानव सभ्यता की परख का समय
#Moon

BIPIN TIWARI 'Masoom'

हम भी ज़मीदोज़ होंगे
ज़मीदोज़ होगी हमारी सभ्यता
तब भविष्य के पुरातत्वविद
बहुत सलीके से और सावधानीपूर्वक
एक एक परत की खुदाई करेंगे,
और पायेंगे हमारी विकास की गाथा
जमीन के कुछ निचले हिस्से में
उन्हें लड़कियों के दबे भ्रूण मिलेंगे
जिन्हें बोझ समझकर कभी
दफ़ना दिया गया होगा,
मिलेंगे खून से सने कुछ कपड़ें
जो किसी बलात्कार की शिकार हुई
लड़की का होगा,
थोड़ा और नीचे जाने पर वो पायेंगे
कुछ जले फटे सरकारी दस्तावेज
जो भ्रष्टाचार के प्रमाण होंगे,
कुछ और गहराई में मिलेंगी
अछूत हड्डियां जो दबे कुचले गये होंगे
कुछ अपने बच्चों को पालने में
बूढ़ी हो चुकी हड्डियां भी मिलेंगी
जिन्हें विकास के दौर में घर से
बाहर कर दिया गया होगा शायद,
विकसित सभ्यता के ये अनगिनत
प्रमाण जो चीख चीख कर,
हमारे विकास की कहानी कहेंगे
इन्हीं के आधार पर गहन विचार
करने के बाद लिखी जायेगी,भविष्य में
हमारी विकसित सभ्यता का
सभ्य इतिहास।

 #सभ्यसमाज #सभ्यता #इतिहास 
#yqbaba #yqdidi #yqhindikavita 
#hindiwriters #yqquotes

TARUN KUMAR VIMAL

#akela #दुनियां की दो #सभ्यताये सबसे #प्राचीन है, एक #जमीन के जितनी ऊपर, तो दूसरी जमीन के अंदर उतनी ही दफन थी. 1 मिस्र की सभ्यता 2 हड़प्पा और #Mythology #tarun_kumar_vimal #tarunkumarvimal

read more
mute video

Badal

मैं मिस्र बनता हूँ...! तू सभ्यता बन जा...!!

read more
मैं मिस्र बनता हूँ...तू सभ्यता बन जा...फिर धरती-अंबर के सलामती तक रहेंगे एक ममी बनकर...!!
☢ मैं मिस्र बनता हूँ...! तू सभ्यता बन जा...!!

Deepak satyarthi

भारत की सभ्यता

read more
।।पुरानी खोज।।

आजकल हमारे देश मे लोग संस्कृति और सभ्यता को भूल रहे है
मिट्टी को  दिए छोड़ कर कसा और पीतल की दिया जला रहे है 
हम अपना संस्कृति पर मध्य नजर  डाले तो मिट्टी ही खाना कैसे मिट्टी से अनाज की उत्पत्ति और उपज इतना ही नही मिट्टी ही स्वर्ग वाश 
मिट्टी ही महल 
सारी दुनिया मिट्टी ही मिट्टी साहब तो अपना सभ्यता और संस्कृति 
को जिंदा रखिये भारत की सभ्यता

Parasram Arora

#सभ्यता की आकाशगंगा......

read more
ज़ब मानवता  
प्रकाश की  नदी  बनकर  सीमित  से  असीमित 
 की  तरफ   या  प्रकाश की  नदी.बन कर अनादि  से 
 अनंत  क़ि ओर  प्रवाहशील होकर बहने लगती  है 
तो  लगता है  मानव ने 
सभ्यता  की  आकाशगंगा को  पार कर लिया है 
और  उस  कल्पवृक्ष  को भी खोज लिया है 
जो मानव  की हर ख्वाहिश  को  
पूरा  करने क़े लिए  कटिबद्ध  है

©Parasram Arora #सभ्यता की  आकाशगंगा......

motivational writter Surendra kumar bharti

सत्यता प्रमाड की मोहताज नही सत्य की सत्यता सत्यता #diary #सस्पेंस

read more
सत्य की सत्यता किसी प्रमाड की मोहताज नही

क्या लिखे अब कुछ समझ नही आता
इस दुनिया का दस्तूर अब समझ नही आता
यहाँ अच्छे को बुरा और बुरे को अच्छा कहा जाता है । गलती किसी और की बुरा किसी और को कहा जाता है । 
ये दुनिया जानती है की बुराई चार दिन की
और अच्छाई हजार दिन की
फिर भी ना जाने क्यों किसी को बेवजह 
गलत बताया जाता है ।
उसे मालूम है की गलत अच्छे से नही जीत पाता है
इतनी छोटी सी बात ना जाने क्यों कोई क्यों नही समझ पाता है

©Surendra kumar bharti सत्यता प्रमाड की मोहताज नही

सत्य की सत्यता

सत्यता

#diary

अदनासा-

mute video

poetry by heart

मेवाड़ का इतिहास #प्रेरक

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile