Nojoto: Largest Storytelling Platform

New देवदार का पेड़ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about देवदार का पेड़ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, देवदार का पेड़.

    PopularLatestVideo

Kh_Nazim

आपकी रियायत। सांसों पे पहरा कैसा लगा है कानों से बंधा होठों को छुपा बस आंखें दिखा बाल कटा #Hope #khnazim

read more
आपकी रियायत।

सांसों पे पहरा कैसा लगा है
कानों से बंधा
होठों को छुपा
बस आंखें दिखा

बाल कटा 
नाई भगा 
साबुन लगा 
पानी बचा

क्रेडिट सरकार ले
बस तू दान कर
सवाल ना कर
वरना राज्य द्रोह खिताब ले


भूखी जनता
रेल, सड़क हादसों में,
मरती जनता
प्रवास अंचल मैं पिसती जनता

चुनावों में उंगली कटने पर
हमारे खरांजो की मिट्टी छानते
कटे पटरी पे दबे गाड़ी से
पैरों में छाले पड़े
वह अब निशब्द खड़े हैं
आरोप-प्रत्यारोप कौवा चील की तरह करने लगे।


जिनको गुमान था
उसको को मापने पर मजदूर आढ़े,
मदद हम से लेकर
अधूरी मदद
हमी को दी जा रही है।


आपकी रियायत
कुछ इतनी बड़ी है जैसे
कहने को देवदार का पेड़ है
संग उसके दीमक लगी है।


कैसे पाएं ऋण
ऑनलाइन के मोर से
बाज, चील, कौवा 
शायद बचे
तब हम चूहों को मिले। आपकी रियायत।

सांसों पे पहरा कैसा लगा है
कानों से बंधा
होठों को छुपा
बस आंखें दिखा

बाल कटा

Ek villain

#देवघर का पेड़ा #VantinesDay #Society

read more
बैजनाथ धाम देवघर के ज्योतिर्लिंग की महिमा दशा विदेश में विख्यात है वही यहां आने वाले श्रद्धालुओं के बीच देवघर का पेड़ भी अपने खास स्वाद की वजह से प्रसिद्ध है यहां आने वाले भक्तों प्रसाद और सौगात के रूप में यहां से पेड़ ले जाते हैं पेड़ पेड़ा देवघर की पहचान के साथ जोड़ा चुका है इसे g81 दिलाने और ब्रांडेड के साथ देश-विदेश में इसकी मार्केटिंग करने की योजना बनाई गई है मकसद यह है कि यहां का पेड़ा विश्वास को और ऊर्जा मिलेगी रोजगार बढ़ेंगे पेड़ा बनाने की यूनिटी अलग अलग हो सकती है लेकिन इन सब का नाम बाबा धाम पर पड़ा होगा इसकी नियत के रूप में कृषि और पुरस्कृत संस्कृत खाद उत्पादन करती विकास प्राधिकरण आगे आए होंगे यह निर्णय सरना सहयोग से है क्योंकि देश विदेश में देवघर और झारखंड को नहीं पहचान मिलेगी गौरव की भी बढ़ेगा बड़े बड़े पैमाने पर व्यवसाय दूर-दूर तक फैलाने से स्थिति अप रेरा इन नेताओं की आमदनी भी बढ़ेगी केंद्र सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के बाबा धाम पेड़ के नाम से ब्रांडिंग और नियति के प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है एटा के पूर्व क्षेत्र के इंचार्ज की मौजूदगी में देवघर के उपयुक्त ना यहां के व्यवसाय और कोलकाता के नियुक्त के शनिवार को बैठक भी की गई है

©Ek villain #देवघर का पेड़ा

#VantinesDay

sunita painuly

टेशू का पेड़। #Poetry

read more
mute video

Arunima dubey

जिंदगी का पेड़.......

read more
बडा़ ही मुश्किल है ये जिंदगी का सफर
साथ यहाँ सब छोड़ देते है 
अपनी जरूरतों का होता है सबको ख्याल यहाँ
अपने ख्यालों के चलते कसमें वादे सब तोड़ देते है
कसमें वादे तो फिर भी ठीक है
लोग यहाँ इन्सानों तक को तोड़ के छोड़ देते है
आदत लगाते अपना बनाते फिर किसी और को
खुद से जोड़ लेते है 
बड़ा ही मुश्किल है ये जिंदगी का सफर
एक हरे भरे पेड़ से सूख जाने तक का सफर.......

©Arunima dubey जिंदगी का पेड़.......

Manish Kumar

पेड़ का महत्व

read more
mute video

Amit Dwivedi

पीपल का पेड़

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile