Nojoto: Largest Storytelling Platform

New किताबें कविता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about किताबें कविता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, किताबें कविता.

    PopularLatestVideo

jyoti gurjar

#किताबें........कविता

read more
किताबों  की दुनिया का है ये जग प्यारा।
.......
इस से संवरता है जिंदगी का किनारा।
..
धन के महलो से भी कुछ खास नहीं रहा सहारा।
....
किताबो की दुनिया से सज़ा ये जीवन प्यारा ।
....
मन के हर पहलू से ये जाना ।

जीवन के मुश्किल पलो को ,

किताबों के पन्नो सा है सजाना।
...
खाली समय का हैं, ये सहारा ।
....
सूकूनियत से भरा है इस में जीवन सारा।
.....
कहानीयो ,कविता से मिलता ज्ञान का भवसागर।
             
......
ओर ये किताबों कि दुनिया जेसे कि भरदे गागर मे सागर।
             
                           -ज्योति गुर्जर #किताबें........कविता

Dee . . . . .चातक

mute video

Manisha Kaushik

पुरानी हो या नई,
किताबें...
हमेशा ज्ञान देती है.
गर हो सच्ची तो,
दोस्ती...
हमेशा 'जान' देती है.

#मनीषा कौशिक #किताबें #दोस्ती #मनीषाकौशिक #कविता #विचार #शायरी #Nojoto

Abhinay Dkd

किताबें #किताबें #Book

read more
किताबें ऐसी शिक्षक है जो बिना,
कष्ट दिए, बिना आलोचना किए,,
और बिना परीक्षा लिए हमें शिक्षा,,,
देती है,,,,! #NojotoQuote किताबें
#किताबें #Book

Aakanksha Tripathi

किताबें करती हैं बाते
बातें जमानों की
दुनिया की, इन्सानों की 
आज की, कल की
हर एक, एक पल की
खुशियों की, गमों की
फूलों की, बमों की
जीत की, हार की
प्यार की मार की
क्या तुम नहीं सुनोगे
इन किताबों की बातें? 
यह कुछ कहना चाहती हैं
तुम्हारे पास रहना चाहती हैं
किताबों में झरने गुनगुनाते हैं
परियों के किस्से सुनाती हैं
किताबों में साइंस की आवाज है
किताबों में कितना बड़ा संसार है
क्या तुम इस संसार में
नहीं जाना चाहोगे? 
किताबें कुछ कहना चाहती हैं
तुम्हारे पास रहना चाहती हैं।

©Aakanksha Tripathi #किताबें

S ANSHUL'यायावर'

किताबें

read more
खुली किताबे बुलाती है,
आओ मुझे पढ़ो।
कहती है मुझमे है एक असीम संसार ।
एक ऐसी दौलत जो बादशाहो को भी नसीब नहीं।
पर कोई उस किताब को उठाके नही पढ़ता।
पड़ती है उसपे सिर्फ धूल।
धूल की मोटी परत
और उस परत के नीचे,
दफ़्न हो जाती है,
एक पूरी दुनिया। किताबें

Nilam Agarwalla

किताबें  मेरे लिए उतनी ही ज़रूरी हैं किताबें।
जीने के लिए जीतनी जरूरी हैं सांसें।
मेरे वजूद का अहम हिस्सा है किताबें।
सबसे प्यारा व न्यारा रिश्ता है किताबें।
सोती हूं साथ में अपने लेकर किताबें।
जगती हूं हाथ में अपने लेकर किताबैं।
 हंसती तो कभी रोती पढ़ कर किताबें।
चलती तो कभी थमती सोच इनकी बातें।
आत्मीयता से भरी मेरी इनकी मुलाकातें।
दिन सुनहरा हो जाता चाँदी सी होती रातें।
कितनी हसीन लगती इनकी दी सौगातें। #किताबें

एस पी "हुड्डन"

किताबें  मेरे खालीपन को भरती है किताबें,
तन्हाईयों को दूर करती है किताबें।
किताबों के लिए जब इश्क़ छोड़ गए,
तब से आँखों में अखरती है किताबें।
✍️"हुड्डन"🙏 #किताबें

भगसिंह मरूधरियाई

किताबें अंधेरे में डूबा हुआ कोयला सा उतरा  मैं
किताबों से रूबरू हुआ तो चिराग बना दिया,
औरों की जिंदगी को पलटते पलटते 
जहां में अपने,नया आफताब बना दिया। #किताबें

Ram Pravesh Kumar

किताबें   किताबें भी हमसे कुछ कहती है...
गौर फरमाएं....

क्यों रूठे रूठे से हो
ज़रा हमें भी बताओ
छुपाने से बोझ बढ़ेगा
खुद को मत सताओ।

 गर तू चाहे तेरा हर लम्हा 
मेरे पन्नों पर उत्तर जाएगा
तू लाख छुपा दुनिया से
अल्फ़ाज बनके उभर जाएगा।

सोंचता क्या है
जितने अफ़साने है ज़िन्दगी के
छोड़ मत लिख डाल उसे
कुछ खुशी के पल 
तो कुछ गम के
मेरे पन्नों में संभाल उसे।

अरे मैं ही तो हूँ इस दुनिया में
जो तेरे लम्हों को सहेज कर रखूँगा
वरना दुनिया तो इतनी स्वार्थी है
मतलब होगा तो ही तुझे ढूंढेंगे। #किताबें
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile