Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जनतेशी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जनतेशी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जनतेशी.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Nizamuddin Ansari

Shadow and Light  मै जीतेजी कुछ, मर सा गया,
तूने छोड़ा हाथ , मै बिखर सा गया। #जीतेजी

viraj gosavi

साहेब जनतेचे #मराठीविचार

read more
mute video

Jitesh Kumar Jha

जितेश

read more
तारीफ हुआ करती थी अपनी मुस्कराहट की,पता न था कि कोई इसे मुझसे छीन लेगी। जितेश

Bhupendra Dongriyal

जनरेशन गैप #WorldEmojiDay2021

read more
जनरेशन गैप

कुछ देर पहले ही वह दुकान में आया था। जैसे ही उसकी नज़र मेरे ऊपर पड़ी उसने अजीब सा मुँह बनाकर मुझे गुड मॉर्निंग कहा और फिर दुकानदार के कान में कुछ कहकर वह बाहर खड़ा हो गया। मैंने दुकानदार से पूछा, "क्या बात है,यह लड़का तुमसे कुछ खास सीक्रेट कह रहा था क्या"?
        दुकानदार ने हँसते हुए कहा, "यह लड़का आपका स्टूडेंट है क्या? शायद इसीलिए इतनी अदब करता हो आपकी"।
        मैंने कहा, "नहीं-नहीं,ये तो मेरा स्टूडेंट नहीं है लेकिन इसके पिताजी को किसी जमाने में मैं मुफ़्त में ट्यूशन पढ़ाता था"। 
           दुकानदार ने हँसते हुए कहा, "गुरुजी आप भी अच्छा मज़ाक कर लेते हैं। इस लड़के के पिता तो आपसे उम्र में बहुत बड़े हैं तो आप उनको कैसे ट्यूशन पढ़ाते थे"?
       मैंने कहा, "ये भी एक सीक्रेट है,दरअसल इसके पिताजी पहले डीग्रेड के कर्मचारी थे और डी ग्रेड से सी ग्रेड में प्रमोशन चाहते थे"।
         दुकानदार ने कहा, "आपको तो इस डीग्रेड,सीग्रेड का अच्छा ज्ञान है। तभी आप सही समझे कि यह लड़का मुझसे सीग्रेड लेने ही आया था। मैंने कई बार समझाया तो कहने लगा आपका काम माल बेचना है। पीने वाले तो कहीं से भी पी लेंगे"। 
        मैंने सिर खुजलाते हुए कहा, "लाला जी उसने जो कहा वो भी सही कहा। मैंने जो कहा वह भी सही कहा और आपने जो समझा वह भी सही समझा। बस सीक्रेट से शुरू हुई हमारी बात सीग्रेट की ओर बढ़ते-बढ़ते सीगरेट तक पहुँच गयी। बस आप यह समझिए कि आजकल के रिश्तों के जनरेशन गैप की तरह यह भी एक तरह शब्दों का जनरेशन गैप ही है"। मेरी बात सुनकर दुकानदार मेरे चेहरे की ओर देखकर जोर-जोर से हँसने लगा। 

भूपेन्द्र डोंगरियाल
20/05/21

©Bhupendra Dongriyal जनरेशन गैप

#WorldEmojiDay2021

Dr makalesh meena

हमारी जनरेशन #UnlockSecrets #जानकारी

read more
mute video

Parasram Arora

यौवन और जनरेशन गैप. #विचार

read more
यौवन पकता है  और यौवन की रूह
आगे बढ़ती है....... ज़ब दो चार बार यौवन में दिल का टूटना और फिर टूट कर
जुड़ना  होता है
कहते है  इश्क कविता  और दीवांनगी
यौवन के आभूषण है ज़ो
गुलाबी सपने सतरंगी आकांक्षाएं  और जल प्रपात की भांति  यूवाओ क़ो लुभाते है l
आज की युवा पीड़ी  मानसिक रूप से एक नए युग में प्रवेश कर चुकी है
उनके बुजुर्ग  मातापिता और शिक्षक
इत्यादि उनसे  बहुत पीछे छूट गए है
इस दरार क़ो जैनरेशन गैप कहा जाता है

©Parasram Arora यौवन और जनरेशन गैप.
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile