Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कुटिया है Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कुटिया है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कुटिया है.

    PopularLatestVideo

Jyotshna Rani Sahoo

# ये तो एक बहाना है# यूं लब्जों में नाम तेरा आ जाए तो होता है सबेरा तुमको ठहराकर वजह दर्द के बेवजह मन होता है बावरा इश्क़ बेहद होने के वाब #yqbaba #yqdidi

read more
ये तो एक बाहाना है

( A Hindi lyrics in caption) # ये तो एक बहाना है#


यूं लब्जों में नाम तेरा आ जाए तो होता है सबेरा
तुमको ठहराकर वजह दर्द के बेवजह मन होता है बावरा
इश्क़ बेहद होने के वाब

रजनीश "स्वच्छंद"

जो दिखता है वो बिकता है।। जो दिखता है वो बिकता, सच कहाँ कब टिकता है। जीवन का एक एक पन्ना, बिखरा बिखरा मिलता है। ढोंग हुआ एक रोग बुरा, #Poetry #Truth #kavita

read more
जो दिखता है वो बिकता है।।

जो दिखता है वो बिकता,
सच कहाँ कब टिकता है।
जीवन का एक एक पन्ना,
बिखरा बिखरा मिलता है।

ढोंग हुआ एक रोग बुरा,
हर चेहरे पे जो जंचता है।
सस्ता हुआ है लहु हमारा,
हाथों में मेहंदी सा रचता है।

कानून कहां और न्याय कहाँ,
पलड़ा अब किसका भारी है।
रहे सहायक सबल के सब ही,
बस वही कहानी जारी है।

भूखा रहा है भविष्य हमारा,
ये अब भी मांटी फांक रहा।
अहा, लाजवाब कुत्ता देखो,
उस गाड़ी से है झांक रहा।

लिए तराजू घुमा जग सारा,
किस पलड़ा किसे बिठाऊँ में।
बहुरूपिये इस समाज मे,
किस किस का चेहरा दिखाऊँ मैं।

बहन बेटी और मां भी रोती,
कलियुग ने लिया अवतार है।
गुंडों की बस्ती है ये दुनिया,
यहां गुंडा ही बना सरदार है।

किसे सुनाऊं क्या कह आऊं,
है कौन सुने जो व्यथा हमारी।
कहीं राम कृष्ण भी रोते होंगे,
जग ने समझी न कथा हमारी।

कृष्ण की बंसी बनी है सिटी,
राम घर बैठा ऊंघ रहा है।
खुली आंख सोया पौरुष है,
कुत्ता मुंह को सूंघ रहा है।

किस कचहरी पड़ेगी अर्ज़ी,
करता सुनवाई कोई नहीं।
सच की है पहचान सभी को,
करता अगुआई कोई नहीं।

कलम लिए लिखता जाउँ,
पर दिखता नहीं है अंत कभी।
स्वांग रचा कुटिया हैं बैठे,
सुचिता के हैं जो संत सभी।

मैं हारा नहीं, न मानूँ हार,
मेरी कलम ये चलती जाएगी।
एक आस लिए चलता मन मे,
वो सुबह कभी तो आएगी।

©रजनीश "स्वछंद" जो दिखता है वो बिकता है।।

जो दिखता है वो बिकता,
सच कहाँ कब टिकता है।
जीवन का एक एक पन्ना,
बिखरा बिखरा मिलता है।

ढोंग हुआ एक रोग बुरा,

Anil Siwach

|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 12 ।।श्री हरिः।। 4 - महान कौन तीनों अधीश्वरों में महान कौन है? यह प्रश्न उठ खड़ा हुआ था ऋषियों के सम

read more
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 12

।।श्री हरिः।।
4 - महान कौन

तीनों अधीश्वरों में महान कौन है? यह प्रश्न उठ खड़ा हुआ था ऋषियों के सम

Anil Siwach

|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 11 ।।श्री हरिः।। 4 - आस्तिक 'भगवान भी दुर्बल की पुकार नहीं सुनते!' नेत्रों से झर-झर आँसू गिर रहे थे।

read more
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 11

।।श्री हरिः।।
4 - आस्तिक

'भगवान भी दुर्बल की पुकार नहीं सुनते!' नेत्रों से झर-झर आँसू गिर रहे थे।

Abundance

करम कुटाया है #Love

read more
mute video

N.S. RATHOR

कुटिया

read more
हर रास्ते कि कोई तो मंजिल होती हैं ।
राग द्वेष का महल ना सही साफ सुथरी कुटिया तो होती हैं ।
महलों कीं रौनक दूर से ही अच्छी लगती है 
मेहनत कीं बनाई कुटिया भीतर से सुकून देती है ।। कुटिया
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile