Nojoto: Largest Storytelling Platform

New वीर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about वीर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, वीर.

    PopularLatestVideo

जीtendra

महसूस किया है...
तुमने किसी
सुनसान पड़ी हवेली का
सन्नाटा
जो अब खंडहर में
बदल चुकी है
ठीक वैसा ही है अब जीवन मेरा

महसूस की है...
तुमने किसी
रेगिस्तान की वीरानगी को
आकर सुनना तुम
मेरे दिल में
फैले वीराने को
तुम्हें महसूस हो जाएगी
किसी रेगिस्तान की
वीरानगी की हद... #रेगिस्तान #हवेली #खंडहर #जीवन #वीरानगी #सन्नाटा #वीरान

Editing __ star __Ankit..**

वीरो के वीर महाराणा प्रताप 🇮🇳 #पौराणिककथा

read more
mute video

Krish Vj

क्या खोया? क्या पाया? हिसाब ना कर 
चल  उठ 'वीर'  मन को  अब तैयार कर 

'लहू'  बनकर  दौड़ रहा है रग में तेरे जो 
उस वीर 'रक्त'  का  उचित  सम्मान कर 

आशा से जो देख रहे  'पतित' लोग तुम्हें 
उनके दुःखों का  समाधान भी तो तू कर 

सो गया है जो 'सिंह'  कुछ इन हालतों में
जगाकर उसे धरती  का भार तू कम कर 

लाल तुम माँ 'भारती' के 'वीर' बहादुर हो 
कायरता दूर कर  'विरोचित'  कर्म तू कर  #rztask188 #rzलेखकसमूह #restzone #veer #वीर #वीररस  #कविता #अल्फाज_ए_कृष्णा

अज्ञात कवि

मैं न कोई मसीहा, न कोई रहनुमा हूँ,
मैं अपनी आग हूँ, मैं अपना ही धुंआ हूँ।

मुझे परखने वाले शायद ये नहीं जानते,
मैं अपना गुनाह हूँ, मैं अपनी ही सज़ा हूँ।

©वीरांश #वीरांश

Dr jyotsna singh Rajawat

नमन वीर योद्धा को

©Dr jyotsna singh Rajawat #वीरयोद्धामहाराणाप्रताप

Adbhut Alfaz

फिर तो बुलबुल को भी, सीना चाहिए फौलाद का..!
बागबान के हाथ में, जब हाथ हो सैयाद का..!!
हम जला आए उसे, या दफ़न कर आए हो तुम..!
घर तो खाली हो गया, इक साहिब_ए_औलाद का..!! #NojotoQuote #वीरेंद्र_परवाज़

करिश्मा ताब

अधूरा सच एक  वीरान - सी  बस्ती थी
ना जाने कब से उजड़ी थी
एक दिन एक मदारी आया
वो बोला
मेरी बात को अपना कर तो देखो
फिर से जी उठेगी ये बस्ती 
बस्ती का मुखिया खोया -सा रहता
पूरी ही बस्ती में हरियाली छाने लगी थी 
बरसात भी हल्की - हल्की होने लगी थी
चारों ओर संगीत की मदहोशी- सी बिखरी थी
बस्ती का मुखिया घोर निराशा में डूबा था
ऐसे कब तक सजाओगे
इस बस्ती को , मुखिया ने कहा।
जिसे आज तक कोई सजा ना पाया हो
कल जो मदारी  आया उस वीरान बस्ती में
वो आज जा चुका है
अफ़सोस की बात है .....
बस्ती कल भी वीरान थी ......
बस्ती आज भी वीरान है.....
कहीं कल भी ....! #वीरनी_सी

sudha singh

वीरानियां

read more
mute video

Veerant Rao

दोस्ती के धागे मत बांधो मेरी कलाई पर 
हम जिससे भी गले लगकर मिले हैं 
वो यार मेरे सच्चे है !!
- विरांत #वीरांत_शायरी

जयहिंद यादव (राईटर)

जिस कुल में जन्म लिए थे लोरिक जैसे वीर
उसी कुल के हम हैं दुनिया कहती वीर अहीर। #वीरअहीर
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile