Find the Latest Status about hindi poems on love for nature from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, hindi poems on love for nature.
Rishi Ranjan
New Year 2025 आईने में मैं जब खुद को देखता हूं तो मैं खुद से बात करता हूँ... खुद से ही मुलाकात करता हूँ... छोड़कर दुनिया की दुनियादारी को.. केवल खुद की ही बात सुनता हूं... यह माना कि औरों के लिए भी जीना पड़ता है, पर खुद के लिए ही कोई ख़्वाब बुनता हूं... ज़िन्दगी का क्या है आज है कल नहीं... इसलिए खुद के लिए जीता हूं ताकि मेरे न रहने पर किसी को मलाल न हो.... हाँ बन जाता हूँ थोड़ा सा स्वार्थी कभी-कभी... इंसान हूँ इंसान की ज़द में रह कर बात करता हूँ.... ©Rishi Ranjan #Newyear2025 hindi poetry love poetry for her love poetry in hindi hindi poetry on life
#Newyear2025 hindi poetry love poetry for her love poetry in hindi hindi poetry on life
read moreJagjeet Singh Jaggi... ख़्वाबगाह...!
मेरे लफ़्ज़ों को तराना चाहिए अब तेरे दिल में ठिकाना चाहिए अब आँखों से आँखें तो मिलने लगी है दिल से दिल भी मिलाना चाहिए अब मोहब्बत की बारिश होने को है साथ इसमें भीग जाना चाहिए अब अब मुझको फ़क़त है आरजू तेरी मुझको नहीं ज़माना चाहिए अब तुम्हारे बिन कहीं दिल नहीं लगता ये तुम्हें समझ आ जाना चाहिए अब मैं राह तकता हूँ दिन-रात तेरी तुम्हें तो सीने से लगाना चाहिए अब यार तुमसे जुदाई कब तक सहूँ ता-उम्र साथ निभाना चाहिए अब नया साल भी अब आने को है तुम्हें भी लौट आना चाहिए अब ©Jagjeet Singh Jaggi... ख़्वाबगाह...! #Rose love poetry for her poetry on love love poetry in hindi hindi poetry
#Rose love poetry for her poetry on love love poetry in hindi hindi poetry
read moreKk_upadhyay
Unsplash तुम जो मिले मेरे लब नहीं थकते शुक्रगुजार में कैसा था देख कैसा हुआ हूं तेरे प्यार में सर्दी बारिश साल महीने कैसे काटे कितने दिन और कितनी रातें गुजारी तेरे इंतेज़ार में। ©Kk_upadhyay shayari in hindi hindi shayari shayari on love most romantic love shayari in hindi for boyfriend
shayari in hindi hindi shayari shayari on love most romantic love shayari in hindi for boyfriend
read moreRishi Ranjan
Unsplash " अलविदा कहना पड़ रहा.... " मेरे सभी BPSC PGT शिक्षक प्रशिक्षु आने वाला पल अब एक दास्ताँ में बदल रहा... एक पल में अर्सा गुजरने का दौर भी अब थम रहा.... आ गया वो मोड़ जिसमें अलविदा कहना पड़ रहा... क्लास और लंच वालीं कहानी होंगी खत्म... अब अलग होंगे विद्यालय एवं लेकिन मकसद होंगे केवल एक वो है अपने बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा... छह दिनों के प्रशिक्षण सब कितने जल्दी हो गए.... एक पल में अर्सा गुजरने का दौर भी अब थम रहा.... आ गया वो मोड़ जिसमें अलविदा कहना पड़ रहा है.... Bpsc शिक्षक बने हुए आए थे प्रशिक्षण ले कर जा रहे... सेमिनार हॉल के सांस्कृतिक कार्यक्रम सब कितने जल्दी हो गए... हाथ में certificate मिला और हम सभी बुनियादी रूप से भी शिक्षक हो गए.... एक पल में अर्सा गुजरने का दौर भी अब रहा.... आ गया वो मोड़ जिसमें अलविदा कहना पड़ रहा है.... मेरे दोस्तों ध्यान से देख लो कहीं कुछ छुटा ना हो... कहीं आपकी वज़ह से किसी का दिल रूठा न हो... भूलकर सब रंजिशें सब एक दूसरे से मिल लो.... क्युकी जा रहा ये वक़्त अब दुबारा आने से रहा.... दिल थाम कर आंखे पोंछ कर अलविदा कहना पड़ रहा... मेरे BPSC PGT शिक्षक ये साथ का पल अब एक दास्ताँ में बदल रहा... आ गया वो मोड़ जिसमें अलविदा कहना पड़ रहा है..... अलविदा कहना पड़ रहा.... धन्यवाद और आभार आप सबों को.... ©Rishi Ranjan #Book #poems #Life hindi poetry on life love poetry in hindi poetry in hindi poetry quotes
Sanjeev Thakur
White ✨ ख्वाबों में बस तेरी तस्वीर है, ❤️ दिल के हर कोने में तेरी ही जंजीर है। 😊 तेरी मुस्कान से रोशन ये चमन, 💔 तेरे बिना लगता है सब सूना गगन। 🌹 चाहा तुझे दिल से, ये इल्ज़ाम नहीं, 🙌 तेरे बिना कुछ भी मेरे नाम नहीं। 💭 हर सांस में है तेरा एहसास गहरा, 🌸 तेरी राहों में बिछा है प्रेम का सेहरा। 🔙 लौट आ, कि दिल को सुकून मिल जाए, 🌊 या फिर दर्द को चुपचाप कोई किनारा मिल जाए। अंत में कहूंगा। राह देखेंगे तेरी, चाहे जमाने लग जाए, ⏳ या तो तू आए 🌹 या हम ठिकाने लग जाए। 💔🔥 ©Sanjeev Thakur #love_shayari poetry in hindi love poetry in hindi poetry on love love poetry for her
#love_shayari poetry in hindi love poetry in hindi poetry on love love poetry for her
read moreRishi Ranjan
प्रसिद्धि जब तुम पाओगे, अहंकार से बचना होगा। पुनः लक्ष्य केंद्रित होकर, सूर्य की भांति बढ़ना होगा।। भौतिक आकर्षण जब देखोगे, अशांत मन चंचल होगा। इंद्रिय सुख में डूब गए तो, कैसे तो अंकित सफल होगा।। लक्ष्य बड़ा है अटल तुम्हारा, वर्तमान में जीना होगा। कल की चिंता क्यों करते हो, चिन्ता करने से क्या ही होगा।। जो भी होगा अच्छा होगा..!! ©Rishi Ranjan #galiyaan love poetry in hindi poetry on love hindi poetry on life love poetry for her poetry quotes
#galiyaan love poetry in hindi poetry on love hindi poetry on life love poetry for her poetry quotes
read moreBharat Bhushan pathak
White इनसे ही होता यहाँ,सदा सुखी संसार। शस्य-श्यामला हो धरा,हरियाली विस्तार।।६ पृथ्वी अग्नि व्योम मृदा,करे सृष्टि निर्माण। तत्व एक भी लुप्त यदि,हो विध्वंश प्रमाण।।७ नाशे सभी यदि वृक्ष तो,हो जाएगा अंत। बरसेगी तब ये धरा,खोले तीखे दंत।।८ प्राणवायु भी लुप्त क्यों,सोचेंगे सब लोग। समझ नहीं पाए कभी,कैसा है ये रोग।९ हवा पानी मिट्टी अरु,करते गंदा लोग। शोर ज़ोरों से कर वो ,बढ़ा रहे हैं रोग।।१० ©Bharat Bhushan pathak #nature poetry quotes poetry poetry in hindi love poetry for her poetry on love
#Nature poetry quotes poetry poetry in hindi love poetry for her poetry on love
read moreBharat Bhushan pathak
लगाते तुम, बहुत हो पेड़ स्टेटस में,दिखाने को। हमारे ये,धरोहर हैं,कहा था क्या ,सिखाने को।। सदा देखा,यहाँ करता,कटे जाते यहाँ पे पेड़। करो तुम बन्द जी पहले,इसे ना अब,कभी तू छेड़।। प्रकृति के ओ!सुनो पूजक,बचा लो पेड़ जो कटते। बचाओ तुम,सुनो उनको,यहाँ से जो,अजी छँटते।। ©Bharat Bhushan pathak #Nature poetry lovers poetry on love hindi poetry on life poetry poetry in hindi
#Nature poetry lovers poetry on love hindi poetry on life poetry poetry in hindi
read moreᴋʜᴀɴ ꜱᴀʜᴀʙ
आँख से आँख मिला बात बनाता क्यूँ है तू अगर मुझसे ख़फ़ा है तो छुपाता क्यूँ है। गैर लगता है न अपनों की तरह मिलता है तू ज़माने की तरह मुझको सताता क्यूँ है। वक़्त के साथ ख़यालात बदल जाते हैं ये हक़ीक़त है मगर मुझको सुनाता क्यूँ है। एक मुद्दत से जहां काफ़िले गुज़रे ही नहीं ऐसी राहों पे चरागों को जलाता क्यूँ है।। ©ᴋʜᴀɴ ꜱᴀʜᴀʙ #तू_जमाने_की_तरह_मुझको_सताता_क्यों_है... love poetry in hindi hindi poetry on life love poetry for her
#तू_जमाने_की_तरह_मुझको_सताता_क्यों_है... love poetry in hindi hindi poetry on life love poetry for her
read more