Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सराई Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सराई from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सराई.

Related Stories

    PopularLatestVideo

somnath gawade

सराईतपणा

read more
     सरावाने येणारा
  'सराईतपणा' सवयी 
मध्ये परावर्तित झाला की
 आपण 'पारंगत' झालो 
   म्हणून समजावे! सराईतपणा

viraj gosavi

लग्न सराई...! #मराठीप्रेरक

read more
mute video

SURAJ आफताबी

कविता अदृश प्रेम की ! निशा - रात मलय - चंदन सराई - दीपक विहंगम - जो आसमान में विचरण करता है उद्विग्नता - व्याकुलता तमस - अंधियारा #yqbaba #yqdidi #yqhindi #कविताएँज़िंदारहतीहैं #surajaaftabi

read more
तू सिमट आता है दिये की लौ में
ज्यों-ज्यों तू क्षितिज के अंक में ढ़लता है
इतना तो मैंने स्वयं से भी नहीं कहा मेरे 'दिनकर'
मगर, सारी निशा तेरा ओज मेरे मुख पर मलय मलता है !

माटी की इस छोटी सराई में
विहंगम सा जो तू लहलाता है
है पता मुझे ये, कि मेरी आंखों की उद्विग्नता को
तू अपनी धीमी आंच से बड़ी मृदुलता से सहलाता है
बुझ जाती है मेरी हर प्यास जो पूरी रात मेरी आगोश में जलता है
इतना तो मैंने स्वयं से भी नहीं कहा मेरे 'दिनकर' 
मगर, सारी निशा तेरा ओज मेरे मुख पर मलय मलता है !

जब तमस ढ़ल नया विहान मेरी निद्रा तोड़ता है
तू चढ़ जाता है अम्बर और मुझे नितांत इकला छोड़ता है
मैं बिस्तर की सलवटें संग खुद को समेट फिर तेरे आने की भाट भरती हूं
माना बहुत कुछ है पूर्ण-अपूर्ण तेरे और मेरे मध्य
मगर सुन ओ मेरे 'दिनकर' मैं सिर्फ़ तुम्हीं और तुम्हीं से प्यार करती हूं !! कविता अदृश प्रेम की !

निशा - रात
मलय - चंदन
सराई - दीपक
विहंगम - जो आसमान में विचरण करता है
उद्विग्नता - व्याकुलता
तमस - अंधियारा

Rahul Mishra

वो पूछती है अक्सर, मुझ से, कि तुम मोहब्बत क्यों नही लिखते ? प्रेम गीत क्यों नही गाते उलफत क्यों नही लिखते ? सभी शायर, हुस्न-ओ-अदा पे लिखते #Poetry

read more
वो पूछती है अक्सर,
मुझ से,
कि तुम मोहब्बत क्यों नही लिखते ?
प्रेम गीत क्यों नही गाते
उलफत क्यों नही लिखते ?
 
सभी शायर,
हुस्न-ओ-अदा पे लिखते

Vikas Sharma Shivaaya'

पराई और पराई #FathersDay #समाज

read more
✒️📇जीवन की पाठशाला 📖🖋️

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की उस पौधे के लिए कितना मुश्किल है रोज मर मर कर जीना जिस पौधे को माली छाँव भी देता है -खाद -दवाई भी देता है ,आंधी तूफ़ान से बचाता भी है लेकिन साथ ही उस पौधे और उसकी प्रजाति के बाकी पौधों को वही माली बचपन से ही धीमा जहर भी दे रहा है -बो रहा है और वो जहर इस कदर उस पौधे के साथ वाले पौधों में पनप चुका है की वो अब सारा दोष इस पौधे को देते हैं की तेरी वजह से हमें बहुत कुछ सहना पड़ रहा है ...

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जो व्यक्ति गलत होते हुए भी आपको ही गलत साबित करेगा वो उतना ही शोर ज्यादा करेगा अपनी कमियों को छुपाने और गलत को दबाने के लिए ...,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जो भी चीज /व्यक्ति /धन आसानी से मिल जाये वो ज्यादा समय तक टिक कर नहीं रह पाती और जिस धन /व्यक्ति /चीज को हमने काफी संघर्ष के बाद पाया हो वो लम्बे समय तक टिक पाती है ...,

आखिर में एक ही बात समझ आई की ईश्वर की कृति नारी भी बहुत ही अलग है -घर में बेटी बन कर भी पराई और ससुराल में बहु बन कर भी पराई ...!

बाक़ी कल , अपनी दुआओं में याद रखियेगा 🙏सावधान रहिये-सुरक्षित रहिये ,अपना और अपनों का ध्यान रखिये ,संकट अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरुरी ...!🌹सुप्रभात🙏 
 🔯🔱 विकास शर्मा "शिवाया"🔱    
                     🌈🚩🔯                
        ⚛️🔯☸️🪔🔱

©Vikas Sharma Shivaaya' पराई और पराई

#FathersDay

Archana Deshpande-Pol

ना वस्ल की फरहत हासील..
           ना ख्वाब मुक्कमल अदना सा..

रंज है, सिर्फ सनासा..
            कहाँ खो गया.. वो सराब अपनासा..

       ©अर्चू.. #सराब
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile