Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मैकाले Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मैकाले from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मैकाले.

    PopularLatestVideo

SK Poetic

लार्ड मैकाले का भारतीय एजुकेशन सिस्टम के बारे में दिया गया बयान #AdhureVakya #विचार

read more
आईने के सामने सच  1835  लॉर्ड मैकाले ने भारत का दौरा किया और क्या पाया और क्या कहा- मैं पूरा भारत घूमा, वहां पर ना ही मुझे कोई भिखारी और ना ही मुझे कोई चोर मिला,मुझे किसी भी तरह से ना ही कोई धन की कमी दिखाई दी।वहां पर लोगों का मोरल वैल्यू बहुत ऊंची है,लोग बहुत इंटेलिजेंट है व उनका कैलिबर इतना ज्यादा है कि हम उन्हें नहीं जीत सकते जब तक कि हम उनकी रीड की हड्डी उनके एजुकेशन सिस्टम को ना तोड़ दे यानी उनकी आध्यात्मिक व सांस्कृतिक विरासत को ना खत्म कर दे भारत को जीतना मुश्किल ही नहीं असंभव है।इसलिए मेरा (लॉर्ड मैकाले) प्रस्ताव है कि उनके पुराने एजुकेशन सिस्टम को पहले खत्म किया जाए और उन्हें भरोसा दिलाया जाए कि इंग्लिश इससे ज्यादा अच्छी है और उनके पुराने एजुकेशन सिस्टम से अच्छी है ताकि उनका स्वाभिमान (आत्मसम्मान) खत्म हो जाए और अपनी मूल संस्कृति से भटक जाए तभी जो हम चाहते हैं वो हो सकता है, यानि हम उन पर हावी हो सकते हैं अन्यथा नहीं।
                इस सब से आप क्या समझते हैं, यही कि हमारा पुराना एजुकेशन सिस्टम आज के पश्चिमी एजुकेशन सिस्टम से बहुत- बहुत ज्यादा अच्छा था।यानी ट्रेडीशनल एजुकेशन वर्सेस मॉडर्न एजुकेशन सिस्टम को देखे तो किताबों में जो सिलेबस है वो भी हिन्दू विरोधी है,बच्चों को भटकाने वाला, शहीदों का अपमान करने वाला,इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश करने वाला,सांस्कृतिक धरोहर व विरासत का अपमान करने वाला,व कुल मिलाकर देश भक्ति की भावना पैदा करने वाला नहीं है।जब तक एक विद्यार्थी को हम गुरुकुल का माहौल नहीं देंगे तो यह सब संभव नहीं है और विद्यार्थी के लिए पांच बातें बहुत जरूरी है!
 काक चेष्टा,बको ध्यानम, स्वान निद्रा, अल्पाहारी, गृह त्यागी- विद्यार्थी पंच लक्षणम्
यानी एक विद्यार्थी को कौवे की तरह बार-बार कोशिश करनी चाहिए जब तक की गोल अचीव ना हो जाए पढ़ाई पर बगुले की तरह ध्यान लगाना चाहिए, कुत्ते की तरह कच्ची नींद होनी चाहिए,कम भोजन करना चाहिए।

©S Talks with Shubham Kumar लार्ड मैकाले का भारतीय एजुकेशन सिस्टम के बारे में दिया गया बयान
#AdhureVakya

Sanjeev Prajapati

लोग मूर्ख पैदा होते नही हैं, उन्हें TV और NEWSPAPER पार्टीयों के जाल में और मैकाले की शिक्षा पद्धति की फैक्ट्री मैं डाल के उन्हें SUPER IDIO #horror

read more
लोग मूर्ख पैदा 
होते नही हैं,
उन्हें TV और 
NEWSPAPER 
पार्टीयों के जाल में 
और मैकाले की 
शिक्षा पद्धति की 
फैक्ट्री मैं 
डाल के उन्हें 
SUPER IDIOTS 
बना दिया जाता है ।

©Sanjeev Prajapati लोग मूर्ख पैदा होते नही हैं, उन्हें TV और NEWSPAPER पार्टीयों के जाल में और मैकाले की शिक्षा पद्धति की फैक्ट्री मैं डाल के उन्हें SUPER IDIO

कर्म गोरखपुरिया

सभी दोस्तों,भाईयों,सखियों,सहेलियों, दीदी, बहनों, अंकल, आंटियों, भविष्य कालीन जनमानसों, भूत पूर्व जनों को कर्म भक्त कवि के सह परिवार की तरफ स #newyear #विचार

read more
mute video

Divyanshu Pathak

:💕🙏🙏🙏🙏🍧 यहां मैं आपसे यह भी निवेदन करना चाहता हूं कि आपकी इस जीत में कहीं न कहीं भारतीय संस्कृति का भी बड़ा योगदान है। यह शक्ति कांग्रेस अथव

read more
आपने अन्तिम दौर में
केदारनाथ-बद्रीनाथ जाकर
यह भी बता दिया कि
आपकी शक्ति का 
स्रोत क्या है !
जय हो! :💕🙏🙏🙏🙏🍧
यहां मैं आपसे यह भी निवेदन करना चाहता हूं कि आपकी इस जीत में कहीं न कहीं भारतीय संस्कृति का भी बड़ा योगदान है। यह शक्ति कांग्रेस अथव

Sanjeev Prajapati

#height #मानसिक_गुलामी_वह_गुलामी है इसे अंदर ही अंदर से गुलाम बना लिया जाता है फिर वह ऐसा गुलाम बन जाता है, उसे कितना भी सच बताओ सबूत दो औ #Aiwayarmy #Aiwayarmy_Beginning_Of_A_Viral_Era #अर्थव्यवस्था_में_छेड़खानी #मैकाले_शिक्षा

read more
मानसिक गुलामी वह गुलामी है इसे अंदर ही अंदर से गुलाम
 बना लिया जाता है फिर वह ऐसा गुलाम बन जाता है ।
उसे कितना भी सच बताओ सबूत दो और प्रत्यक्ष उसके 
सामने बता दो तो फिर भी वह उस बात पर यकीन नहीं करता 
बस ऐसा ही कुछ गत वर्षों से हमारे साथ होता आया है ,
पहले मुगल आए फिर अंग्रेज आए फिर हमारी 
संस्कृत संस्कृति धर्म और अर्थव्यवस्था में छेड़खानी की
 मैकाले शिक्षा लाकर हमारे भारत में गुरुकुल खत्म कर दिए 
फिर हमें वह पढ़ाया गया जो वह पढ़ाना चाहते थे और इस
 तरह हमें एक आर्थिक गुलाम भी बना लिया फिर हमें
 तोड़ मरोड़ कर इतिहास पढ़ाया गया और हम समझते रहे 
कि हम सही पढ़ते रहे और हम सही चलते रहे ।
#Aiwayarmy #height 

#मानसिक_गुलामी_वह_गुलामी है इसे अंदर ही अंदर से गुलाम बना लिया जाता है फिर वह ऐसा गुलाम बन जाता है, उसे कितना भी सच बताओ सबूत दो औ
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile