Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मुरझाया फूल कविता का भावार्थ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मुरझाया फूल कविता का भावार्थ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मुरझाया फूल कविता का भावार्थ.

    PopularLatestVideo

Brajesh Kumar Bebak

mute video

Vishwanath Ram

कविता जब बाग में फूल मुरझा जाए

read more
mute video

Tohid Mulla

धूल का फूल #कविता

read more
फुल बन ही रहा था, कली तोड दी मैने ।
ईश्क पुरा किया, शादी अधुरी चोड दी मैने ।
मेरा फुल ही था, जो धुल कहलाया ।
जायज माँ- बाप का नाजायज औलाद कहलाया ।।

लड्डपन के उमर मे ईश्क कर बैठा था, 
ना जाने कैसी भूल कर बैठा था। 
बाप का गला तो मै घोट चुका, 
ममता को भी मजबूर किया। 
उस नादान को खूले आसमान के निचे छोड दिया। 

ईश्क तो हमने जायज नही किया, 
और नाजायज़ उसे बोला जारा है। 
भूल तो हमने कि, जो फुल को खिलने ना दिया। 
फिर भी न जाने धूल का फुल वह कहलारा।।।


                         -------------Tohid mulla धूल का फूल

Priya Sahu

फूल टूट जाए तो मुरझा जाते हैं, पर वही फूल अगर रासायनिक क्रियाओं द्वारा इत्र में बदल दिए जाए तो खूब खुशबू देते हैं,
और रिश्ते भी कुछ ऐसे ही होते हैं, टूट जाने के बाद भी यदि हम चाहे तो उसे मुरझाने से रोक सकते हैं।
ऐसा रिश्ता जो खिल के भी उतना खूबसूरत नहीं हो सका जितना टूट के।

©Priya Sahu #rishte#फूल#इत्र#मुरझाना#खिलना

Shashwat Rai

मुरझाए फूलों का गुलदस्ता🥀 #हिंदी #कविता

read more
दिन भर सहकर धूप हवा,
मैं हर दिन मुस्काती हूं।
कुछ आंखों को आराम दिलाकर, 
मैं खुद थक जाती हूं।।

बड़ी गजब है सचमुच दुनिया, 
इसका खेल निराला।
हो जाऊं बीमार अगर,
कोई न पूछने वाला।।

बेशक मन को न भावे,
पर बात है सचमुच पुख़्ता।
कभी किसी ने देखा है ?
मुरझाए फूलों का गुलदस्ता !
 मुरझाए फूलों का गुलदस्ता🥀
#हिंदी #कविता

Anand Prakash Nautiyal tnautiyal

mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile