Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जाएं हम कहां Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जाएं हम कहां from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जाएं हम कहां.

    PopularLatestVideo

S Ram Verma (इश्क)

mute video

Mohd Shareef

बताए कोई हम जाएं कहां जब याद आ जाए। #शायरी

read more
mute video

Anjali Nigam

#हम कहाँ जाएं....

read more
mute video

Vickram

आ कहीं दूर चले जाएं हम,, #शायरी

read more
mute video

BANDHETIYA OFFICIAL

यहां, वहां, जहां जाना पड़े ! #ज़िन्दगी

read more
mute video

Alok Verma "" Rajvansh "Rasik" ""

मिल जाए हम कहीं.....!

read more
तू चांद मैं हूं चांदनी,
तू काम मैं हूं कामिनी,
तू रूप है मेरा,
मैं हूं सबेरा तेरा,
देखूं न अगर तुझको,
मुश्किल है जीना मेरा।
है हाल मेरा भी यही,
मिल जाए हम कहीं,
कहना तो है मुझको बहुत,
कैसे कहूं समय न है सही, मिल जाए हम कहीं.....!

Tribhuvansingh Thakur

वह दिन अब कहां से लाएं हम

read more
काश कि बचपन में ही तुझे मांग लेता. 
हर चीज मिल जाया करती थी दो आंसू बहाने से. 
T. T. वह दिन अब कहां से लाएं हम

Pushpendra Pankaj

#walkalone जाएं तो जाएं कहां ---------------------- #कविता

read more
वह चलता रहा रात भर ,
हकीकत की खोज मे,
जबकि वह बस्ती थी
 झूठ और फरेब की।।
वह जलता रहा उम्रभर
उजाला बनने के लिए
जबकि वह बस्ती थी
निराशा-अंधेर की।।
वह ढ़ूडता रहा उम्रभर 
दो पल सुख चैन के,
जबकी वहां गलियां थी
धोखे और हेरफेर की।।
भाग दौड़ मे भटक गया,
पहुँचा जंगल वीराने मैं,
वहाँ भी भय एकान्त मिला,
हस्ती थी चीते-शेर की।।
पुष्पेन्द्र'

©Pushpendra Pankaj #walkalone 
जाएं तो जाएं कहां
----------------------

Madanmohan Thakur (मैत्रेय)

यहां वहां जहां तहां रोहित तिवारी pavanguru1850 Vandana Mishra HøT_Bõy_Øm Su Hail

read more
यहां वहां जहां तहां हर गली हर मोर पर,
सोङ है बस चाहतो का हम इश्क के मरीज हैं!!

तू जरा तो पास आजा चुमना है तुम्हारे लवो को,
यहां इश्क के बाजार मे हम तेरे हसरतो के मुरीद हैं!!

मेरे दिल की जो मुराद है काश तुमको भी याद हों,
तुम कहो या न कहो हम तेरे चाहतो के इतने तो करीब हैं!!

फिर जो प्याला इश्क के भङ दे पिया कुरवतो के जाम से,
हमतो हो गये तुम्हारे नाम हैं हम तुम्हारे हीं हवीव हैं!!

और तो मै क्या कहुं तू छिप गई हैं बादलो की ओट मे,
पिया तुम हां कहो या ना कहो हम तेरे हीं नशीब है!!

उदारता जो हैं तेरा हम तेरे चाहतो मे इस तरह गरीब हैं,
फिर तेरा यू बढता कदम पिया और तेरे फैशले अजीब हैं!! यहां वहां जहां तहां रोहित तिवारी  pavanguru1850 Vandana Mishra  HøT_Bõy_Øm Su Hail

Madanmohan Thakur (मैत्रेय)

यहां वहां-जहां तहां Vamik KARUNESH Abhishek Bhardwaj Khalid Waseem रोहित तिवारी । #कविता

read more
यहां वहा-जहां तहां,मैं ने ढूंढा है तुम्हे हर गली-हर वो जगह!
तुम जानिया वे हो कहां,मिलते नहीं,तुम हो कहां-तुम हो कहां!!
मैं तेरे इश्क में डूबा हू इस कदर,झुमा हूं मैं इश्क में शामो-शहर!
तुम फिर क्यों नहीं मेरे दिल को,तुम हो कहां-तुम हो कहां!!
ये जो दिल में बसी तेरी चाह है,सनम रे वो रे इस तरह वेपनाह है!
तेरे लिए तकता हूं राह को रात भर,तुम हो कहां-तुम हो कहां!!
तुम मेरे इश्क हो-तुम मेरे इश्क हो,मैं तुम्हें चाहत हूं बेबाक होकर!
तेरे लिए तेरे चाह में हूं बेताब होकर,तुम हो कहां-तुम हो कहां!!
तू आ भी तो जा,पास आ तो जरा,तेरे लिए चाहतें लिए हूं गुलाब सा!
इमान से तू अब तो मान ले आ भी जा,तुम हो कहां-तुम हो कहां!!
करलो तो इश्क मुझसे यू पास आकर,सांसों मे समा भी जा दिलरुबा!
मैं तेरे इश्क में हूं तू अब तो मान ले,तुम हो कहां-तुम हो कहां!!
तू मान भी ले मैं तेरे लिए हूं तेरा हूं,तू मेरे सांसों में घुली-घुली है!
मैं तेरा हूं तेरे लिए हूं तेरे शहर में हूं,तुम हो कहां-तुम हो कहां!! यहां वहां-जहां तहां Vamik KARUNESH Abhishek Bhardwaj Khalid Waseem  रोहित तिवारी ।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile