Nojoto: Largest Storytelling Platform

New शतरंज नदी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about शतरंज नदी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, शतरंज नदी.

    PopularLatestVideo

Tausif Kazi

शतरंज #शतरंज #shatranj

read more
कम ना आखों प्यादे को, एक दिन वज़ीर वो बन जाएगा, राजा तो कठपुतलिसा बस एक घर ही चल पाएगा। शतरंज
#शतरंज #shatranj

आपका अरविंद

शतरंज #शायरी

read more
शतरंज सी ज़िन्दगी में
कौन किसका मोहरा है।
इंसान एक है मग़र,
क़िरदार सबका दोहरा है।। शतरंज

Ajay Keshari

शतरंज की बिसात पर,
मोहरे तरह-तरह के..
हर मोहरे की चाल,
होती अज़ब गज़ब है..
मार करे कोई सीधे चल के,
कोई ढाई चाल चले..
कोई दाएं बाएं मारे,
कोई आड़े-तिरछे..
कोई तो हर ओर से मारे,
कोई चलता एक ही चाल..
चाल मगर सब चलते अपने,
यही तो है शतरंज बिसात..
कौन बड़ा है कौन है छोटा,
सीमाएं नही बांधी है,
राजा से प्यादा लड़ जाता,
खेल बड़ा  रोचक है..
एक एक घर बढ़ते बढ़ते,
प्यादा राजा बन जाता है..
चाल पर चलते चाल सभी है,
यही तो है शतरंज की चाल..
#अजय57 #शतरंज

vijay patidar

शतरंज #nojotophoto #विचार

read more
 शतरंज

ASHUTOSH Maurya

mute video

vishal raghuvanshi

शतरंज

read more
गैरों पे क्या करूं भरोसा हर
 दिल में है मैल,
अपने अपनों से खेल रहे है 
शतरंज का खेल
                    
                           ~ Vishal शतरंज

संजय श्रीवास्तव

शतरंज

read more
शह मात का खेल 
शतरंज मे ही अच्छा है !
वरना जिंदगी मे 
कहां कभी सच्चा है !
कितनी बार तुमने 
मुझे मात किया है !
इसी खेल मे 
तमाम सिपाही घोड़े उंट 
हाथी यहां तक वजीर 
जिंदा थे !
मगर वो सब मेरी चाल पर 
शर्मिंदा थे !
उन्हें पता था 
मै जीतने के लिये नहीं 
हारने के लिये 
चाल चला था !
पर तुम्हारी जीत 
मे ही तो समाहित थी 
मेरी जीत !
मेरी हर मात से 
गहरी हुई थी 
प्रीत।!
जब जब जीत की खुशी 
तुम्हारे चेहरे पर 
दमकती थी !
यकीन मानो 
मेरी भुजायें फड़कती थी !
पर शतरंज जैसी जिंदगी 
के चाल अजीब होते है !
वही मात देता है 
जो सबसे करीब होते हैं!
इसी डर ने तो मुझे 
वो चाल चलाया 
और जिंदगी की शतरंज मे 
तुम्हें मै जीत कर पाया ! शतरंज

Ajay Keshari

शतरंज की बिसात के,
मोहरे सभी हम है यहां.!
वो चलता चाल हर,
हर चाल पे बढ़ते घर हैं हम.!
सह दे कभी मात दे,
उलझा दे कभी जिंदगी.!
चाल पर ही चाल चल,
हर चाल पर दे मात वह.!
जीत पर खुशियां मिले,
हारे तो आंसू आंख में.!
जिंदगी का रंग सब,
शतरंज  की बिसात पे.!
#अजय57 #शतरंज

@Japee Artist

शतरंज...

read more
मुझे शतरंज बहुत पसन्द है
क्योंकि इसका एक नियम
 मुझे बहुत ही अच्छा लगता है
चाल कोई भी चले मगर..
अपने कभी अपनों को नहीं मारते। शतरंज...

Parasram Arora

शतरंज..... #शायरी

read more
जीवन के शतरंज मे मैं हारता रहा सदा वजीरो  से
लेकिन मासूम प्यादो से  पराजय पाकर मैं शर्मसार हुआ हूं

मैंने तो हमेशा  आदम होने का हक माँगा  था
आखिर मैं ओकात  अपनी  कब तक  नापता रहू

वो लटटू और वो झुनझुना मैंने  सहेज कर अब तक संभाल रखा iहै
. उन्हे  कभी कभी  देख कर बचपन अपना दुबारा
जी लेता हूं

ज़ब भी  देख लेता हूं कोई बूढ़ा चेहरा
मैं भी  आने वाले  वक़्त का अंदाज़ लगा लेता हूं

कई बार  फितरत ने  गिराया भी है उठाया भी  है
मर मर के कर भी फिर से जी लेता हूं

©Parasram Arora शतरंज.....
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile