Nojoto: Largest Storytelling Platform

New गृहकार्य की आवश्यकता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about गृहकार्य की आवश्यकता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गृहकार्य की आवश्यकता.

    PopularLatestVideo

Monika jayesh Shah

#आवश्यकता जीने की #कविता

read more
mute video

सिद्धार्थ गौतम

#मानसिक_दृष्टि की आवश्यकता है।

read more
उदाहरणतः
अँधे पूरे तर्क से कह सकते है, 
कि प्रकाश नही है
सब ने हमे अंधा कहने के लिए 
प्रकाश का सिद्धान्त बना लिया है बस। 
प्रकाश नाम की कोई चीज़ 
ना तो छुई जा सकती है, 
ना चखी जा सकती है, 
ना गंध ली जा सकती है,
ना ही सुनी जा सकती है। 
मुश्किल ये है कि
जो केवल देखा जा सकता है, 
अपने अनुभव से। उसे समझाया कैसे जाए? 
आँखे ठीक कराई जाए बस।

©Robiinn #मानसिक_दृष्टि की आवश्यकता है।

bairagi.s

कल की आवश्यकता #nojotonews

read more
तछशिला के जर्ज़र पत्थर, तुम मेरे घर कैसे आए ;
विश्व गुरु को बाँट दिया, अब यहाँ पर क्या करने आए 
मन्दिर मस्जिद तुमने बांटा, वर्ण भेद का भाव दिया, 
मंदबुद्धि इन मानवों में, कूटनीति से काम लिया 
तुमने वो चाणक्य बनाये, जिनकी अलग परिभाषा थी 
जात पात में तोल सको बस, उनकी इतनी आशा थी  
इन मूल्य विचारों का अब तो,इस जग में कोई दाम नहीं 
मेरा घर सपनों का मंदिर, यहाँ पे तेरा काम नहीं !! कल की आवश्यकता  #nojotonews

Ek villain

#संयम की आवश्यकता #Nofear #Society

read more
यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद पंजाब के भी सैकड़ों युवा वहां फंस गए हैं वह वहां से कॉल कर कर और वीडियो भेज कर अपने अभिभावकों को जिस तरह की हालत की जानकारी दे रहे हैं उससे किसी भी माता का चिंतित होना स्वाभाविक है यूक्रेन में जब दिन-रात धमाके हो रहे हैं तब किसी भी सरकार के लिए अपने देश के नागरिकों को वहां से निकाल पाना आसान काम नहीं है इसके साथ ही वहां स्थिति भारतीय दूतावास के अधिकारियों के लिए भी अपने देश के नागरिकों को सुरक्षित जगह पहुंचा पाना बहुत बड़ी चुनौती है इस बीच कुछ राजनीतिक दल इस तरह की बयानबाजी भी करने लगे हैं भारत सरकार को अपने देश के युवाओं को वहां से पहले ही निकाल लेना चाहिए था ऐसे समय में इस तरह की बयानबाजी को उचित नहीं कहा जा सकता यूक्रेन में फंसे युवाओं की मुश्किल और उनके अभिभावकों की चिंता को समझा जा सकता लेकिन जिस तरह की विषम परिस्थिति पैदा हुई है उसे देखते हुए हर किसी को एक संयम का परिचय देना चाहिए खासकर जब भारत सरकार यह घोषणा कर चुकी है कि युवाओं को लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और सरकार अपने खर्च पर सभी को शोधन लाएगी इस किसी भी तरह क्या ऐसा बयान नहीं दिया जाना चाहिए जिससे अवसर तरफ मोहल्ला पैदा हो मूल मुश्किल हालात में तो राजनीति की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है उम्मीद की जाती है

©Ek villain #संयम की आवश्यकता
#Nofear

Jyoti Agrahari 💥

विचार की आवश्यकता है। #Life_experience

read more
ये जरुरी तो नहीं कि यदि कोई लड़की किसी लड़के से बात करें तो कुछ महज एहसास ही हो,गौर किया जाए तो तालुक्कात दोस्ती के ज्यादा घने हैं।विचार परिवर्तन की आवश्यकता समाज को है। 

✍️😊ज्योतिअग्रहररि विचार की आवश्यकता है।

Ek villain

#सर्व सहमति की आवश्यकता #drowning #Society

read more
पूर्व विधायक निर्मल सिंह ने केवल एक कार्यक्रम की पेंशन लेने की घोषणा कर एक नए विमर्श का सूत्र भारत कर दिया निर्मल सिंह हरियाणा विधानसभा के चार बार विधायक रह चुके हैं पहले कांग्रेश हुआ करते थे फिर अलग हो गए अभी भी कुछ दिन पहले जब पंजाब में आम आदमी पार्टी सत्ता में आई तो उन्होंने सदस्य ग्रहण कर लिया हम आदमी पार्टी पंजाब में घोषणा कर चुकी थी उसकी विधायक केवल एक कार्यकाल की पेंशन हरियाणा में निर्मल सिंह ने एक कार्यकाल की पेंशन देने की घोषणा कर दी निश्चित रूप से पूर्व विधायक विधायक यदि सहमति विधानसभा में प्रस्ताव पारित कराया जा सकता है विधायकों की जाए तो यह जोड़ सकते हैं कि कल पूरी होने के बाद बनती है अलग से व्यवस्था की गई है उसकी आवश्यकता थी आते

©Ek villain #सर्व सहमति की आवश्यकता

#drowning
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile