Nojoto: Largest Storytelling Platform

New भ्रष्टाचार का Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about भ्रष्टाचार का from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, भ्रष्टाचार का.

    PopularLatestVideo

Ek villain

# भ्रष्टाचार का अभाव #Thinking #Motivational

read more
मौजूदा भाग दौड़ भरी जीवनशैली के बीच हर व्यक्ति अधिक से अधिक सुविधाएं जुटाना चाहता है इसके लिए उन्हें पैसे की जरूरत रहती है लेकिन इसका यह अर्थ कतई नहीं है कि नैतिक मूल्यों का त्याग कर गलत रहा अपना कर पैसा कमाया जाए देश में बढ़ते भ्रष्टाचार का एक कारण यह भी है कि लोगों ने अपने भीतर के इंसान को पूरी तरह समाप्त कर दिया है और यही नहीं सोचते कि गलत राह पर चलने के परिणाम क्या हो सकते हैं सत्य के मार्ग पर चलकर आगे बढ़ने की बजाय भ्रष्टाचार आचरण में लिप्त होते हैं लेकिन लोगों का यह मानना गलत है कि यह रास्ता सही चलने के गीत कम दूरी से होगा यही कारण है कि समाज में भ्रष्टाचार लगातार अपनी बड़ी जड़े मजबूत कर रहा है उसके परिणाम आम लोगों को भुगतान नहीं पढ़ रहे हैं कानून में सजा का प्रावधान होने के बावजूद भ्रष्टाचार को कोई डर नहीं है रविवार को मंडी जिले में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर व उसके दो साथियों ने ₹300000 की गिरफ्तारी की है बताया जा रहा है कि वाहनों की चेकिंग एवं राशि लोगों से ली गई इसके लिए एजेंडा के माध्यम से पैसे का भुगतान किया जाता है सरकारी कार्य लो में कर्मचारी आम जनता के किसी भी कार्य को करने के लिए पैसे की मांग करते हैं यह लोगों की जिम्मेदारी है कि ऐसे तत्वों को प्रोत्साहित ना दें और नियमों के दायरे में रहकर ही काम करवाए हैरानी की बात तो यह है कि जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति शक्तियों का दुरुपयोग कर गलत तरीके से पैसा कमा रहे हैं इस भ्रष्टाचार समाज में एक गांव की तरह है जो प्रत्येक क्षेत्र में अनेकता जहर भर रहा है जरूरत इस बात की है कि भ्रष्टाचार रोकने के लिए कानून ने सख्त प्रावधान किए जाए दोषियों को सजा दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया जाए इससे उन मामलों की सुनवाई में तेजी आएगी भ्रष्टाचार को सजा मिलने से दूसरों के मन में भी वह पैदा होगा लोगों को भी पैसे की मांगने पर छुपी नहीं बैठना चाहिए और आवाज उठानी चाहिए

©Ek villain # भ्रष्टाचार का अभाव

#Thinking

Ek villain

# भ्रष्टाचार का रोग #hills #Society

read more
भ्रष्टाचार के आरोप में गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के मार्केटिंग निदेशक पीएस रंगनाथ की गिरफ्तारी यही बताती है कि तमाम दावों के बावजूद भ्रष्टाचार पर प्रभावी लगाम नहीं लगा पा रही है सीबीआई ने रंग नाथ के साथ पांच अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है इनमें कुछ कारोबारी भी है इन दिनों भ्रष्टाचार का एक अन्य मामला भी चर्चा में है जैसे न्यास नल सिक्योरिटी गार्ड की डिप्टी कमांडेंट प्रवीण यादव को ₹131 से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया इस अधिकारी ने इतने बड़े पैमाने पर अपनी धोखाधड़ी का जाल फैला रखा था इसका पता इससे चलता है कि उसके करीब 45 खाते फर्जी किए गए प्रवीण यादव भी रंग रंग नाथ की तरह से बिचौलियों से जरिए भ्रष्टाचार करने में लगा हुआ था भ्रष्टाचार की यह दिन दोनों मामले में अपवाद के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए क्योंकि यह है कि इस तरह के मामले रह-रहकर सामने आते रहते हैं सीबीआई की भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत जब भी छापेमारी होती है तब बेस्ट आचार अनेक मामले सामने आते हैं कि गिरफ्तारी भी होती है लेकिन इसके बाद भी यह मुश्किल से पता चलता है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कार्रवाई हुई अधिकारियों को सजा देने में सफलता नहीं मिलती तो फिर भरोसा नहीं किया जा सकता मामले में यही सामने आता है कि अधिकारी और कारोबारी मिलकर मनमानी कर आते हैं अधिकारी कारोबारी के बीच मिलीभगत कोई नई बात नहीं

©Ek villain # भ्रष्टाचार का रोग

#hills

Ek villain

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में जो कहा कि भ्रष्टाचार देश की दीमक की तरह खोखला करने का काम करता है उससे किसी के हाथ सहमत होने का कोई प्रश्न नहीं उठना चाहिए यह एक कटु सच्चाई है कि भ्रष्टाचार देश की तमाम समस्या की जड़ है चिंता की बात यह है कि भ्रष्टाचार पर लगने लगाम लगाने और उपाय बावजूद खत्म करने का नाम नहीं ले रही आए दिन ऐसी खबरें सामने आती है जिससे पता चलता है कि एक और जहां रिश्वतखोरी का सिलसिला कायम है वहीं दूसरी और बड़े पैमाने पर टैक्स की चोरी भी हो रही है बड़े-बड़े व्यापारी किस तरह से टैक्स चोरी में लिप्त है इसका उदाहरण है कि विभिन्न एजेंसियों की ओर से की जाने वाली छापेमारी के दौरान कई चोरी के हैरान करने वाले मामलों का भंडाफोड़ होना यह ध्यान में रखने की जरूरत है कि टैक्सी चोरी का काम भ्रष्टाचार व्यापारी और नौकरशाहों की मिलीभगत से हो रहा है भ्रष्टाचार का एक बड़ा जरिया सरकारी ठेके भी बने हुए हैं इन आंखों में कश्मीर कोरी के नाम पर करोड़ों रुपए की धनराशि अवैध रूप से होती है नेताजी उसमें जाना चाहिए और जिसका सदुपयोग देश की प्रगति में होना चाहिए जा रहा है आश्चर्य की बात यह है कि नोटबंदी के बाद जो ऐसे तमाम नियम कानून बने हैं जिनके तहत एक निश्चित मात्रा से नगद राशि का लेन-देन नहीं हो सकता उनका भी उल्लंघन हो रहा है

©Ek villain #भ्रष्टाचार का दीमक

#friends

Videh Agnihotri

Life changing line.. भ्रष्टाचार का क्या मूल ?? #जानकारी

read more
एक कटु सत्य ये भी है कि..
जो हमसे ऊपर की पाढी है भ्रष्टाचार की जड़ वही लोग हैं....
वे ही लोग मूल जड़ हैं 
समूल खेतों में उगते भविष्य के बीज को ही दूषित करने के..
हमारे भीतर जो धरा है उसकी आकृती ही धूल-धूसित हो चुकी है तो विकृती तो आएगी ही
अंतस की आकृती ही विकृती में बदल चुकी है

पर एकाएक सत्य ये भी है कि अंदर का प्रतिबिम्ब भले ही कितना धूमिल हो चुका हो
चेतना सदैव चमकती है , केंद्र उसे बनाइये
: विदेह अग्निहोत्री

©Videh Agnihotri Life changing line..

भ्रष्टाचार का क्या मूल ??

Shahjad Alam

भ्रष्टाचार का एक ही काल केजरीवाल केजरीवाल #BoloAazadi #विचार

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile