Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अंजनीच्या सुता तुला रामाचं वरदान lyrics Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अंजनीच्या सुता तुला रामाचं वरदान lyrics from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अंजनीच्या सुता तुला रामाचं वरदान lyrics.

Madhusudan Shrivastava

#womenempowerment जय हिंद सुता #कविता

read more
हे धीर-वीर!  हे हिन्द-सुता!  (सुता - बेटी)
तुमसे है बरसती प्रेम-सुधा।
बैरी के लिए हो तीक्ष्ण गरल, (तीक्ष्ण गरल - तेज जहर)
रोगी के लिए तुम हो वरुधा।  (वरुधा -औषधि, दवा)

जय हिंद-सुता,जय हिन्द-सुता!

शत्रु के लिए  तुम  काल बनी
फूलों के लिए तुम डाल बनी
तुम इंदुमति   का पूर्ण   चंद्र,  (इंदुमति - पूर्णिमा)
हो सूर्य तुम्ही, तुम ही वसुधा।  (वसुधा - धरती)

जय हिंद-सुता,जय हिन्द-सुता!

पानी भी  तुम्ही,  अंगार तुम्ही।
काली भी तुम्ही,  कराल तुम्ही।
तुम अमिय मधु, तुम हो मधुबन,   (अमिय - अमृत)
हो स्नेह तुम्ही,  तुम ही स्निग्धा।   (स्निग्धा-स्नेहयुक्त)

जय हिंद-सुता,जय हिन्द-सुता!

'मधु' #womenempowerment 
जय हिंद सुता

Snehi Uks

mute video

HP

वरदान #बात

read more
एक बार पाँच असमर्थ और अपंग लोग इकट्ठे हुए और कहने लगे, यदि भगवान ने हमें समर्थ बनाया होता तो बहुत बड़ा परमार्थ करते। अन्धे ने कहा— यदि मेरी आँखें होतीं तो जहाँ कहीं अनुपयुक्त देखता वहीं उसे सुधारने में लग जाता। लंगड़े ने कहा— पैर होते तो दौड़-दौड़ कर भलाई के काम करता। निर्बल ने कहा— बल होता तो अत्याचारियों को मजा चखा देता। निर्धन ने कहा— धनी होता तो दीन दुखियों के लिए सब कुछ लुटा देता। मूर्ख ने कहा— विद्वान होता तो संसार में ज्ञान की गंगा बहा देता। वरदान

HP

वरदान

read more
👉 Vardaan वरदान

एक बार पाँच असमर्थ और अपंग लोग इकट्ठे हुए और कहने लगे, यदि भगवान ने हमें समर्थ बनाया होता तो बहुत बड़ा परमार्थ करते। अन्धे ने कहा— यदि मेरी आँखें होतीं तो जहाँ कहीं अनुपयुक्त देखता वहीं उसे सुधारने में लग जाता। लंगड़े ने कहा— पैर होते तो दौड़-दौड़ कर भलाई के काम करता। निर्बल ने कहा— बल होता तो अत्याचारियों को मजा चखा देता। निर्धन ने कहा— धनी होता तो दीन दुखियों के लिए सब कुछ लुटा देता। मूर्ख ने कहा— विद्वान होता तो संसार में ज्ञान की गंगा बहा देता।
वरुण देव उनकी बातें सुन रहे थे। उनकी सचाई को परखने के लिए उनने आशीर्वाद दिया और इन पाँचों को उनकी इच्छित स्थिति मिल गई। अन्धे ने आँखें, लंगड़े ने पैर, निर्बल ने बल, निर्धन ने धन और मूर्ख ने विद्या पाई और वे फूले न समाये। परिस्थिति बदलते ही उनके विचार भी बदल गये। अन्धा सुन्दर वस्तुएँ देखने में लगा रहता और अपनी इतने दिन की अतृप्ति बुझाता। लंगड़ा सैर-सपाटे के लिए निकल पड़ा। धनी ठाठ-बाठ जमा करने में लगा। बलवान ने दूसरों को आतंकित करना शुरू कर दिया। विद्वान ने अपनी चतुरता के बल पर जमाने को उल्लू बना दिया। बहुत दिन बाद वरुण देव उधर से लौटे और उन असमर्थों की प्रतिज्ञा निभी या नहीं, यह देखने के लिए रुक गये। पता लगाया तो वे पाँचों अपने-अपने स्वार्थ सिद्ध करने में लगे हुए थे।
वरुण देव बहुत खिन्न हुए और अपने दिये हुए वरदान वापिस ले लिए। वे फिर जैसे के तैसे हो गये। अन्धे की आँखों का प्रकाश चला गया। लँगड़े के पैर जकड़ गये। धनी निर्धन हो गया। बलवान को निर्बलता ने जा घेरा। अब उन्हें अपनी पुरानी प्रतिज्ञायें याद आईं और पछताने लगे कि पाये हुए सुअवसर को उन्होंने इस प्रकार प्रमाद में क्यों खो दिया। समय निकल चुका था, अब पछताने से बनता भी क्या था?

📖 अखण्ड ज्योति अगस्त 1964 वरदान

Snehi Uks

mute video

Kavita Vijaywargiya

आज मेरी वजह से एक सच्चे , भोले और ईमानदार शख्स के दिल को इतनी गहरी चोट लगी है कि उसका दर्द बयां करने ‌के लिए उसके पास शब्द तक नहीं है ।

जिसकी मुस्कान और हंसी ने मुझे हंसना और जीना सिखाया..... आज उसकी उस प्यारी हंसी को  मैंने अपने शब्दों से घायल कर‌ दिया ।

ईश्वर का वरदान किस रुप में आपके पास आये ये तो‌ ईश्वर ही जानता है , मैं बस इतना जानती हूं कि..........
❤️ " मुझे वो वरदान मिल‌ गया " ❤️
😇 #वरदान

sachin sharma

वरदान

read more
मैं ये मांगना चाहता हूँ जो लोग मुझसे प्यार और नफरत करते हैं उन्हें हमेशा खुश रखना। वरदान

Kamal bhansali

वरदान

read more
Maa Mujhe Vardan Do Ki  मां मुझे वरदान दो
सही जीने का ज्ञान दो
वक्त कभी न करे मजबूर मुझे
कठिनाइयों में सही राह सूझे
मेरी आत्मा को चेतना का प्रसाद दो
मन के मंदिर में अपने आवास का संकेत दो
मां मुझे वरदान दो
✍ कमल भंसाली वरदान

sagar alhat

तुला

read more
mute video

Atal Ram Chaturvedi

कोरोना वरदान #कविता

read more
नमस्कार मित्रो
*****
कोरोना बीमारी नायँ,
भयौ वरदान जैसौ।
छोरा-छोरी जाय देखौ,
पास है कैं झूम रए।
पेपर न दैने परे,
प्रार्थना न करी कोउ।
लहर में बहे सभी,
हथेरी चूम रए।
घोर कलजुग आयौ,
भेदभाव नायँ कोउ।
शेर और भेड़ देखौ,
संग-संग घूम रए।
"अटल" बुरौ हो टैम,
फेल ज्यादा पास कम।
जाँचते जो कॉपी तब,
वे पक्के सूम रए।
🙏अटल राम चतुर्वेदी🙏

©Atal Ram Chaturvedi कोरोना वरदान
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile