Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पाकिस्तानी ग़ज़लें Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पाकिस्तानी ग़ज़लें from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पाकिस्तानी ग़ज़लें.

    PopularLatestVideo

Meghwans Saab

अंजू पाकिस्तानी #अंजू पाकिस्तानी #hindishayari#hindishayari #shayariboy rs

read more
mute video

Siddh Hansraj Manda

mute video

Hitendra

पाकिस्तान

read more
पाकिस्तान भारत का मित्र बनकर रहा होता,
तो अच्छा होता ।
साथ साथ मिलकर  सुख  दुःख  सहा  होता 
तो अच्छा होता।
क्या रखा है बेइज्जत होकर अपने हाथ पैर 
तुड़वाने में ;
विश्व कहेगा भारतीय सेना के हत्थे न चढ़ा होता 
तो अच्छा होता।

जय हिन्द जय भारती
 #NojotoQuote पाकिस्तान

Gurudeen Verma

#लुगाई पाकिस्तानी रे #शायरी

read more
शीर्षक - लुगाई पाकिस्तानी रे
-------------------------------------------------------------
(शेर)- कैसा रुप बनाकर आई है, यह पाकिस्तानी नार।
      जैसे जन्मी हो भारत में ही, यह पाकिस्तानी नार।।
सावधान हो जाये हम हिंदुस्तानी,कोई राज छुपा है इसमें।
   कहीं कोई एक जासूस तो नहीं, यह पाकिस्तानी नार।।
------------------------------------------------------------
देखो लाया है सचिन कैसी, लुगाई पाकिस्तानी रे ।
नाम सबने दिया है उसको, भाभी पाकिस्तानी रे ।।
देखो लाया है सचिन कैसी---------------।।

खूबसूरत चेहरा उसका, हिरणी सी आँखें उसकी।
रंग में वह है रुपाली, मिश्री सी बातें उसकी।।
बोले हिन्दी फर्राटे से, नार पाकिस्तानी रे ।
देखो लाया है सचिन कैसी---------------।।

पबजी के खेल में, दोनों की आँखें चार हुई।
सीमा पार की सीमा से, मोहब्बत अपार हुई।।
बनी सचिन की जीवनसाथी, सीमा पाकिस्तानी रे ।
देखो लाया है सचिन कैसी----------------।।

जानती है वह अंग्रेजी, कम्प्यूटर में भी वह दक्ष।
एक पहेली वह बनी है, साजिश का उसमें है अक्स।।
लोग कहने लगें हैं उसको, जासूस पाकिस्तानी रे ।
देखो लाया है सचिन कैसी----------------।।

छब्बीस ग्यारह भूले नहीं है, फिर से वैसा नहीं हो।
निकले वह आतंकवादी, आतंकी हमला नहीं हो।।
आई किसकी अनुमति से, छमिया पाकिस्तानी रे ।
देखो लाया है सचिन कैसी-----------------।।




शिक्षक एवं साहित्यकार 
गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma #लुगाई पाकिस्तानी रे

Rupesh Kumar Sahu.

मैं हिंदू हरो रानी तै मुसलमान मै हवंव हिंदुस्तान में तैहा पाकिस्तान मैं हवव राजा हिंदुस्तानी तै रानी पाकिस्तानी

read more
mute video

बिमल तिवारी “आत्मबोध”

【 14 अगस्त अर्थात पाकिस्तान के निर्माण दिवस पर उदगार 】
*पाकिस्तान:एक असफल देश*
पाकिस्तानी आँखों में क्युँ मानवता नही दिखती
पाकिस्तानी हाथों में क्यूँ दानवता ही रहती
 भारत को मिटाने खातिर पाकिस्तान अब टूट रहा है
पाकिस्तानी लोंगो में कोई  समानता नहीं रहती ,

पाकिस्तान को टूटना होगा पाकिस्तान को मिटना होगा
पाकिस्तान को दुनिया के हर नक्शो से हटना होगा
तभी समन्वय शांति भी होगी दुनिया के कोने में 
पाकिस्तान के सपनों को टूट टूट के रिसना होगा ,

पाकिस्तान का संस्थापक ही मूरख कोई जिद्दी था
भारत के समकक्ष में उसके नेता सारा पिद्दी था
तभी नचाया नाच वतन को अपनें जुल्म इशारों पर
नाचा उसकी घुड़की पर ओ नेहरू कोई गांधी था ,

हर बातों पर अनशन करने वाला गांधी क्यों मौन हुआ ?
सबको डांट सुनाने वाला उसके आगे क्यों बौन हुआ ?
दुनिया में हिंसा का काटा देख कर बोया जिन्ना क्या ?
की गांधी के ऊपर उसका भी बार बार हैं धौस हुआ ,

जब तक ना टूटे पाकिस्तान दुनिया में आतंक ना मिटेगा
हिंसा का नया इबारत रोज़ पाकिस्तान ही लिखेगा
हिंसा आतंक का सारा तांडव चलता रहेगा दुनिया में
मिटा के देखों पाकिस्तान को कैसे शांति फैलेगा ,


पाकिस्तान को जो तोड़ेगा, ओ पैगम्बर कहलायेगा
दुनियाँ से आतंक औ हिंसा जो भी  शख्श मिटाएगा
बनेगा ओ ही युग निर्माता इतिहास के सारे पन्नो पे
उसकी सम्मान की खातिर में अम्बर भी शीश नवायेगा ।।
©बिमल तिवारी "आत्मबोध"
   देवरिया उत्तर प्रदेश #भारतबंटवारादिवस
#पाकिस्तान
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile