Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आत्म नियंत्रण का मतलब Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आत्म नियंत्रण का मतलब from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आत्म नियंत्रण का मतलब.

    PopularLatestVideo

Ek villain

#desert बचत का अर्थ आत्म नियंत्रण है #Society

read more
व्यक्ति संस्था संगठन या सरकार जब तक बचत का आश्रय नहीं लेते जब तक पूर्ण सफलता प्राप्त नहीं कर सकते बचत का सूत्र सबके लिए लाभकारी है समाज की हर एक आई का अस्तित्व स्तर नियम के अधीन होता है मानकों की शोध पूर्ण व्यवस्था उपयोगी अनुपयोगी उद्यम के अनुसार विचलित होती है लाभ हानि का सिद्धांत जीवन की सफलता के लिए अनिवार्य बनता गया इसमें बचत त्रिवेदी कार्यशील कारक है

©Ek villain #desert बचत का अर्थ आत्म नियंत्रण है

Ek villain

#आत्म नियंत्रण मानव जीवन में #adventure #Society

read more
जहां गतिशील है वहां निर्माण भी जरूरी है वहां चाय भौतिकी स्तर की गतिशील हो या मानसिक स्तर कि यदि गति पर नियंत्रण का विधान नहीं है तो दुर्घटना को रोका नहीं जा सकता बहुत ही कि स्तर पर किसी भी तरह के वाहन होते हैं मैं ब्रेक भी होते हैं वहां चालक स्थिति परिस्थिति के अनुसार ब्रेक का उपयोग करते हुए गंतव्य तक पहुंचते हैं इस तरह का निर्माण मन के स्तर पर भी जरूरी है सबसे तेज मन ही चलता है गोस्वामी तुलसीदास ने पीपर पात सारी मंडोला चौपाई में स्पष्ट कहा है जिस प्रकार हल्की सी हवा चलने से पीपल के पत्ते हिलने लगते हैं उसी प्रकार किसी भी तरह की परिस्थितियां आती है तो सबसे पहले मन पर उसका प्रभाव पड़ता है पर चंदा के क्षणों में मनुष्य ने लगता है यह उतरना भी कभी-कभी घातक हो जाता है जबकि दुखों के निर्णयों में निराशा और कंटाडीह के मन की सारी शिक्षा ऋण हो जाती है अगर मन करे तो पाएंगे कि जब हम सब कुछ अनुकूल होने पर मन के निरंकुश होने का खतरा बन जाता है और व्यक्ति मनमानी करने लगता है वही परिस्थिति स्थिति नगर का कार्य करने लगती दोनों संगठन कर देती है हर धर्म में संयम नियम से जीने के उपाय बताए गए हैं आज भी कहा जा सकता है

©Ek villain #आत्म नियंत्रण मानव जीवन में

#adventure

Aditya Yadav

सोशल मीडिया पर नियंत्रण का मौलिक, स्वरचित आत्म विचार। @adityayadav253871 #WForWriters

read more
साहित्य    "यदि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम,फेसबुक इत्यादि का प्रयोग करने के पश्चात यदि खुद को आत्मग्लानि का एहसास होने लगे तो समझ लो कि आप एक निश्चित पराकाष्ठा को पार कर चुके हैं और इन सभी प्लेटफार्म का सदुपयोग की जगह आप दुरुपयोग कर रहे हैं। इससे बचने लिए इन सभी का प्रयोग एक निश्चित समय सीमा तक ही किया जाए और यदि आप खुद पर नियंत्रण ही नहीं कर पा रहे हो, तो पवित्र ग्रंथ श्रीमद्भगवद्गीता और श्रीरामचरितमानस का सहारा लेकर बड़ी आसानी से इन 
पर नियंत्रण किया जा सकता है।" 

                     - आदित्य यादव उर्फ
                     कुमार आदित्य यदुवंशी

©Aditya Yadav सोशल मीडिया पर नियंत्रण का मौलिक,  स्वरचित आत्म विचार।
@adityayadav253871 

#WForWriters

Shiv Narayan Saxena

#humanrights नियंत्रण कर्तव्य का चाहिए.....

read more
mute video

NiKhiL KhUIE .....🖋️

#आत्म परिवर्तन# लाईफ का #विचार

read more
आत्म परिवर्तन…..!!

ख़ुद में रह कर वक़्त बिताओ तो अच्छा है, ख़ुद का परिचय ख़ुद से कराओ तो अच्छा है..!! “इस दुनियाँ की भीड़ में चलने से तो बेहतर, ख़ुद के साथ में घूमने जाओ तो अच्छा है..!! “अपने घर के रोशन दीपक देख लिए अब, ख़ुद के अन्दर दीप जलाओ तो अच्छा है..!! #आत्म परिवर्तन# लाईफ का

Vipin 'अनीस'

मतलब का प्यार #मतलब #प्यार

read more
जहाँ मतलब से प्यार होता है न, 
वहाँ प्यार का कोई मतलब नही होता..  #NojotoQuote मतलब का प्यार 
#मतलब #प्यार

Ved Prakash Sahu

मतलब का मतलब क्या है?

read more
mute video

H.s

मतलब भर का मतलब रखो

read more
किसी से मतलब से ज्यादा मतलब रखना !
मतलब से ज्यादा तकलीफ देता है!!hs मतलब भर का मतलब रखो

Ek villain

#आत्म विकास का मंत्र #Hope #Society

read more
सीखना अनवरत चलने वाली प्रक्रिया है हम जीवन में कुछ भी कर रहे हो उससे कुछ ना कुछ सीख रहे होते हैं कभी भी प्रत्येक दिखाता है तो कभी चेतना में ही एक ही तो होता रहता है इस समय आने पर किसी दुर्बल प्रतिभा के रूप में प्रकट होता है जब आप कार्य की उचित ढंग से कृपया विनती कर पाते हैं तब अपने आप सुनिश्चित करने का प्रयास कर डांस सीख जाते हैं कभी कभी आराम से ही दृष्टि होने लगती है परिणाम स्वरूप कार्य में सफलता मिलती है परंतु आज सफलता जितनी है उतनी सफलता परिचित नहीं करती आप असफलता में जितना कठोर गुरु कोई नहीं होता इसके विपरीत निरंतर मिलती हुई सफलता व्यक्ति में आत्मविश्वास को जन्म देती है पतन महत्वपूर्ण बना देती है अंतिम सत्य यही है कि हम सीखते हैं फिर चाय सफल रहे हैं या फिर असफल क्या आप नींद में कुछ सीखते हैं नींद एक शाहदरा का समान है जैसे कुछ प्राणियों को शांत निष्क्रियता में जाना पड़ता है उस दौरान कोई हलचल नहीं होती ना दुख का अनुभव होता है ना सुख का ना ही कोई सबक सीखने को मिलता है कुछ लोग मानव जीवन में भी इन्हीं प्राणियों की तरह निश्चिता में जीवन बिताना देते हैं उन्हें लगता है कि वह इतने सक्षम नहीं है कि उनके अमुक्त संगोष्ठी कर सके उन्हें अपने एक सुरक्षित खोल में छिपे रहने की अच्छा लगता है उन्हें लगता है कुछ असाधारण कर गुजरने के लिए व्यक्तिगत संपूर्णता से परिपूर्ण होना आवश्यक है

©Ek villain #आत्म विकास का मंत्र

#Hope

Praveen Jain "पल्लव"

#seaside आत्म शुद्धि का पथ

read more
पल्लव की डायरी
आत्म शुद्धि करले, निज में लगाले ध्यान
संयम के पथ पर बढ़कर,दस लक्षण को बनाले महान
भव भवो में ना भटको,दस धर्म का दस दिन ग्रहण करलो सार
भोगो से विरक्ती छूटेगी, बढेगा धर्म का ज्ञान
संसार की चंचलता धूमिल होगी,नश्वर लगेगी काया
उत्तम क्षमा की वर्गराये फूटेगी,आकिंचन लगेगी माया
जब सत्य उदघाटित होगा, रोम रोम पुलकित हो जायेगा
दान की महिमा जानोगे,अपरिग्रही बन जाओगे
ब्रमचर्य का वर्ण करोगे,ब्रहम में रम जाओगे
अंतर मन शोधित होगा क्षमाशील हो जाओगे
तीनो लोको के जीवों पर, क्षमा की दृष्टी होगी
कर्मो की गति मन्द पड़ जाएगी,मुक्ती रमा का द्वार दिखेगा
तप त्याग तपस्या में खोजाओगे,दस लक्षण में
जो धर्म की सीढ़ी चढ़ोगे,वो संयम का पथ बन जायेगा
   प्रवीण जैन पल्लव #seaside आत्म शुद्धि का पथ
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile