Nojoto: Largest Storytelling Platform

New वर्षा उसगांवकर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about वर्षा उसगांवकर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, वर्षा उसगांवकर.

    PopularLatestVideo

जयश्री_RAM

mute video

varsha sahu

वर्षा

read more
"तेरी मेरी दोस्ती"
तेरा साथ भी क्या साथ था 
जो मैं भुला न साकी,
तेरी दोस्ती में भी क्या दम था
जो मैं अदा ना कर सकी।
सुबह से  सांझ तक तेरा मेरे एक ओर होना
और स्कूल की बेल बजते ही फिर तूझे खो देना ।
तेरा यूं मेरे लिए दूसरो से लड़ना और 
मेरी जिनसे ना पटे उनसे भी अकड़ना ।
तेरा यूं मेरे रूठने पर आंसू बहाना 
और अंत तक बिना हारे मुझे मनाना, 
तेरी वो मासूमियत जो पिघला देती
मेरा ताव और बदल देती मेरा भाव।
तेरा वो हर चीज़ मेरे साथ 
बांटने का स्वभाव, 
है तेरे मन का सबसे बड़ा विशेषभाव ।
  तेरे चेहरे की वो प्यारी सी मुस्कुराहट
सीखा गई, दोस्ती होती है बिना देखे धार्मिकहठ,
इसीलिए माना मैंने आज 
तेरी मेरी दोस्ती निरूपहत ।
तुझे बहुत सी बातों पर मेरा डांटना
सोचकर आज भी दुखती मेरी आत्मा,
तेरा साथ बता गया 'दोस्ती' क्या चीज़ है
इसलिए आज भी तेरी मेरी दोस्ती 
मेरे लिए "अज़ीज" है । वर्षा

uma pathak

वर्षा

read more
mute video

Sudha Bhardwaj

सुन वर्षा बूंदों की खनक।
बरस रहा नभ से कनक।
रिमझिम बूंदों के ऐहसास में।
दिखती क्षणिक सुख की झलक।

सुधा भारद्वाज"निराकृति" #वर्षा

Veerendra

वर्षा #जानकारी

read more
mute video

Devesh Dixit

वर्षा

read more
वर्षा
हवा चली शनै शनै 
बादल आए घने घने
कुछ काले कुछ भूरे बादल
ओड रखी हो जैसे धूल की चादर
बिजली भी अब कड़कने लगी है
गर्मी भी अब भड़कने लगी है
गर्मी ने भयंकर रूप लिया है
वर्षा का संकेत दिया है
हवा भी अब तेज हुई है
पौधों को भी सहलाने लगी है
कान लगाकर सुनते पौधे 
अब कब वर्षा हो रही है
तभी कहीं से बूंद गिरी
पौधे के चेहरे पर मुस्कान खिली
वर्षा तो अब हो कर रहेगी
आनंद की अब लहर बहेगी
खुशनुमा समा चारों तरफ होगा
मत पूछो तब आलम कैसा होगा
शीत की तब लहर बहेगी
गर्मी की तब तपन मिटेगी
वर्षा की तब झड़ी लगी है
मगन होकर सब आनंदमई है
झूम रहे हैं नाच रहे हैं
मस्ती में सब गा रहे हैं
वर्षा हो गई धूल थम गई
नमस्कार प्रभू आपकी लीला हो गई

देवेश दीक्षित वर्षा

Dharmendra singh

वर्षा

read more
मुझे बारिस में  भीगना  पसंद है ताकि लोग मेरे आंसू न देख सके।

©Dharmendra singh वर्षा

Swåßhímåñ Sîñgh

आज नहीं बूँदें हैं केवल
आज मूसलाधार हुई है
स्नेह लिए उन्मुक्त गगन से
पावस की बौछार हुई है
हल्की ठण्डक भी हुई आज
किसलय का तन हर्षाया है
वसुधा के आँचल में फिर से
वर्षा की भीषण मार हुई है | #वर्षा

KavyaVarsha

कुछ फूल मेरे पिंजरे तक भी पहुंचाए रखना, पर्वत-बगीचे तो नसीब नहीं हमें 
वर्षा, तुम गमलों से ही दिल बहलाए रखना #वर्षा

rakesh

वर्षा #कविता

read more
फिर वर्षा को आते देखा
रेगिस्तान मे वही मासूमित
लिए जैसे मौसम हो बहार के
अपनी धरा से सींच रहा मिट्टी को
जैसे प्यासे बैठी हो उसी कीआस में
नई जान दे गई मृत पड़े रेगिस्तान को, नवजीवन दे गई हर इंसान की वर्षा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile