Nojoto: Largest Storytelling Platform

New खतरे के निशान से ऊपर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about खतरे के निशान से ऊपर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, खतरे के निशान से ऊपर.

    PopularLatestVideo

Annu Bhayana

*खतरे के* *निशान से ऊपर बह रहा है* *उम्र का पानी...* *वक़्त की बरसात है कि* *थमने का नाम नहीं* *ले रही...* #Poetry

read more
*खतरे के*
*निशान से ऊपर बह रहा है*
*उम्र का पानी...* 

*वक़्त की बरसात है कि*
*थमने का नाम नहीं*
*ले रही...*

Bharat Sen

#Happiness ◆🅱◆Read Below◆🅱◆ खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है उम्र का पानी... वक़्त की बरसात है कि थमने का नाम नहीं ले रही... #Poetry

read more
खतरे के
निशान से ऊपर बह रहा है
उम्र का पानी... 
वक़्त की बरसात है कि
थमने का नाम नहीं
ले  रही... 
आज दिल कर रहा था,
बच्चों की तरह रूठ ही जाऊँ,
पर... 
फिर सोचा,
उम्र का तकाज़ा है,
मनायेगा कौन...
रखा करो नजदीकियां,
ज़िन्दगी का कुछ भरोसा
नहीं... 
फिर मत कहना
चले भी गए
और बताया भी नहीं... 
चाहे जिधर से गुज़रिये,
मीठी सी हलचल
मचा दीजिये... 
उम्र का हरेक दौर मज़ेदार है,
अपनी उम्र का
मज़ा लिजिये...
  ""सदा मुस्कुराते रहिये"" #Happiness ◆🅱◆Read Below◆🅱◆
खतरे के
निशान से ऊपर बह रहा है
उम्र का पानी... 

वक़्त की बरसात है कि
थमने का नाम नहीं
ले  रही...

Sunil itawadiya

*खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है उम्र का पानी......* *वक़्त की बरसात है कि थमने का नाम नहीं ले रही।* *आज दिल कर रहा था, बच्चों की तरह रूठ ही #Night #yaadein #Collab #YourQuoteAndMine #korakaghaz #sublimeinscriptions

read more
*खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है उम्र का पानी......*
*वक़्त की बरसात है कि थमने का नाम नहीं ले  रही।*
*आज दिल कर रहा था, बच्चों की तरह रूठ ही जाऊँ, पर।*
*फिर सोचा,*
*उम्र का तकाज़ा है, मनायेगा कौन।*
*रखा करो नजदीकियां, ज़िन्दगी का कुछ भरोसा नहीं।*
*फिर मत कहना, चले भी गए और बताया भी नहीं।*
*चाहे जिधर से गुज़रिये, मीठी सी हलचल मचा दीजिये।*
*उम्र का हरेक दौर मज़ेदार है, अपनी उम्र का मज़ा लिजिये।*
*""सदा मुस्कुराते रहिये""* *खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है उम्र का पानी......*
*वक़्त की बरसात है कि थमने का नाम नहीं ले  रही।*
*आज दिल कर रहा था, बच्चों की तरह रूठ ही

आयुष सिंह

निशान के निशान

read more
एक दिन हमारे भी निशान खत्म हो जायेगे,
पर हमभी कुछ ऐसा कर जायेगे,
जब निशान खत्म होने पर  भी,
वो हमें याद करते राह जायेगे निशान के निशान

Ek villain

# खतरे के दौर से गुजरती दुनिया #sagarkinare

read more
बीते दिनों में लेश्या में 1 दिन में महीने भर कितनी बारिश हुई है उसके बाद बाहर से पूरी तरह से दवाई मच गई है तुर्की से खबर आई है कि वह तूफान और बारिश ने तबाही मचा दी अमेरिका के कैलिफोर्निया का उदाहरण भी डरने वाला है जहां कब भीषण गर्मी कब तूफान और कब बारिश से जूझना पड़ जाए पता ही नहीं चलता दुनिया में तेजी से बढ़ते जलवायु परिवर्तन के ऐसे बहुत से मामले सामने आ रहे हैं जो बड़ी चिंता का विषय है भारत से संबंधित एक या हालांकि रिपोर्ट ने भी विशेषज्ञों को परेशानी में डाल दिया यूनिवर्सिटी आफ लीड्स यूके के अनुसार अन्य देशों की तुलना में हिमालय की गली सिर पिछले कुछ दशकों में 10 ज्यादा गुना तेजी से पिघल रहे हैं इससे भारत समेत कई एशियाई देशों में पानी की कमी और बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है सबको पता है कि यह सब ग्लोबल वार्निंग की दुष्परिणाम है ग्रीस में इस साल गर्मी में जंगलों में आग लगने के हजारों मामले सामने आए तुर्की स्पेन और इटैलियन में भी आकर भीषण घटनाएं लगातार बढ़ी है आशंका यही है कि जलवायु परिवर्तन के कारण जंगलों में आग लगने की घटनाएं बहुत सामान्य हो जाएंगी जलवायु परिवर्तन की समस्या के लिए मुख्य रूप से मनुष्य ही जिम्मेदार है इस बीच डरने वाली बात यह है कि ग्लोमिन गोली के चलते विश्व में 19वीं सदी के मुकाबले तापमान 1 2% बढ़ गया है इस दौरान वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा 50% बढ़ गई है यह जलवायु परिवर्तन के बहुत बड़े कारण माने जा रहे हैं हमारा खान-पान और खेती का तरीका भी तमाम तरह के प्रदूषण का कारण बनता है वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि यदि जलवायु परिवर्तन नहीं दिया गया तो भयंकर परिणाम होंगे गुलों में रंग की सदी में 1 डिग्री सेल्सियस रखना होगा कि जलवायु परिवर्तन हो रहा है उससे इस सदी के अंत तक तापमान किधर 2 पॉइंट 4 डिग्री से ज्यादा पहुंच जाएगी यदि समय रहते उपाय नहीं किया गया तो वार्निंग 4 डिग्री की दर बढ़ा जाएगी और उसके महाविनाश समान होंगे यह बड़ी संख्या में गले सर पे करना समुद्री नदियों के पानी का स्तर बढ़ना बाढ़ का प्रकोप बढ़ना हरियाली खत्म हो जाएगी

©Ek villain # खतरे के दौर से गुजरती दुनिया

#sagarkinare

Ek villain

#ग्लेशियर पर करने के खतरे से ना करें अनदेखी #Nofear #Society

read more
कोलंबिया यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट ऑफ अर्थ के अध्ययन में कहा गया कि भारत नेपाल भूटान और चीन में तकरीबन 650 से ज्यादा ग्लेशियर ग्लोबल वार्निंग के चलते लगातार बिगड़ रहे वर्ष 1975 से 2000 के बीच जो के लिए सर हर साल 10 इंच की दर से पकड़ रहे थे वह वर्ष 2000 से हर साल 20 इंच की दर से पिघलने लगे हैं इसलिए हिमालय क्षेत्र के व्यापक अध्ययन के साथ यह प्रकट की गतिविधियों को नियंत्रित किया जाना बेहद जरूरी है दुष्परिणाम होंगे के पीछे जलवायु परिवर्तन कारण है संवेदनशील इलाके में बढ़ती गतिविधियों भी इसके लिए जिम्मेदार है जम्मू कश्मीर लद्दाख के कई इलाके में 12000 के करीब ग्लेशियर है इसके लिए सिर्फ क्षेत्र में 2000 के करीब हिमनदी जिलों का निर्माण करती है इसमें 200 जिलों में पानी बढ़ने से उनके फटने की आशंका है जिस लाया नहीं जा सकता यदि ऐसा हुआ तो उत्तराखंड जैसी राशि के सपनों को नकार नहीं किया जा सकता इन गोला झील का एक बड़ा इलाका भारतीय क्षेत्र में आता है चिंतनीय बात यह है कि यह इलाका भूकंप की दृष्टि से बहुत अति संवेदनशील है जाहिर है कि खेतों में पानी पड़ेगा उसमें सीमा से अधिक पानी होने से वह किनारों को तोड़कर बाहर निकलेगा दूसरे शब्दों में उस दिशा में पानी से आसपास के गांवों कस्बों में पड़ जाएगा यानी उनको तबाही का सामान करना पड़ेगा और उस दिशा में सब कुछ बर्बाद हो जाएगा

©Ek villain #ग्लेशियर पर करने के खतरे से ना करें अनदेखी

#Nofear
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile